Tuesday 6 November 2018

नवंबर मास के महत्वपूर्ण दिवस और कुछ अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

नवंबर मास के महत्वपूर्ण दिवस और कुछ अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

15 नवंबर विश्व दर्शनशास्त्र दिवस

14 नवंबर विश्व मधुमेह दिवस

14 नवंबर बाल दिवस जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर

11 नवंबर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिवस पर

10 नवंबर शांति व विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस

7 नवंबर विश्व कैंसर दिवस विशाल कैंसर दिवस

06 नवंबर युद्ध एवं सशस्त्र विद्रोह में पर्यावरण संरक्षण दिवस

05 नवंबर विश्व आयुर्वेद दिवस

विश्व मधुमेह दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

विश्व मधुमेह दिवस 14 नवंबर को मनाया जाता है
यह इंसुलिन की कमी के कारण होता है इंसुलिन एक हार्मोन होता है
इंसुलिन हार्मोन अग्नाशय में उत्पन्न होता है और यह रक्त में शर्करा की मात्रा को नियंत्रित करता है यदि यह उचित मात्रा में स्रावित ना हो तो शर्करा की मात्रा बढ़ जाती है जिसके हानिकारक प्रभाव होते हैं और इसे मधुमेह रोग की संज्ञा दी जाती है और

 मधुमेह रोग में इंसुलिन का इंजेक्शन लगाया जाता है

फैब्रिक बैटिंग के योगदान के लिए हर वर्ष 14 नवंबर को वर्ल्ड डायबिटीज डे यानी विश्व मधुमेह दिवस International diabetic Federation द्वारा मनाया जाता है और यह 140 देशों में मनाया जाता है
इसकी शुरुआत 14 नवंबर 1991 से हुई थी
भारत को मधुमेह की राजधानी कहा जाता है

ला लीगा पलेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार लियोनल मेसी ने जीता है
ये बर्सिलोना के एक फुटबॉलर हैं

वर्ष 2017 का ला लीगा प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जीता था

By
रामू कवि किसान नचार खेड़ा

ICC हॉल ऑफ फेम ICC hall of fame Award 2018

ICC हॉल ऑफ फेम से राहुल द्रविड़ को  सम्मानित किया गया है

 इससे पहले इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले चार भारतीय और हैं
Bishan Singh Bedi
कपिल देव
सुनील गावस्कर 2009
अनिल कुंबले 2015

यह पुरस्कार 2 जनवरी 2009 को लांच किया गया था और क्रिकेट के महान खिलाड़ियों को दिया जाता है

ICC -  International Cricket Council
HQ -  Dubai
ICC Chairman Shashank Manohar
ICC President Jahir Abbas

 भारतीय क्रिकेट अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी विराट कोहली सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं और 3 सैकड़ा लगाने वाले खिलाड़ी भी

Rohit Sharma रोहित शर्मा सबसे तेज 200 छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं और

पृथ्वी शा सबसे कम उम्र के शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं

ICC K Hall of Fame
इस पुरस्कार को पाने वाले देशों के कुल खिलाड़ी
 कुल कितने खिलाड़ियों को आईसीसी हॉल ऑफ फेम मिल चुका है
इंग्लैंड के 28
ऑस्ट्रेलिया के 25
वेस्टइंडीज 18
भारत के 05
पाकिस्तान 05
New Zealand 03
  साउथ अफ्रीका  02
Shrilanka 01

Friday 2 November 2018

हरियाणा ग्रुप डी के रोल नंबर कैसे डाउनलोड करें how to download admit card group D Haryana

हरियाणा ग्रुप डी के रोल नंबर आ चुके हैं और नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप अपना रोल नंबर निकाल सकते हैं और पता कर सकते हैं किस डेट में आपका ग्रुप की एग्जाम ग्रुप डी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

How to download admit card of Haryana group D
www.hssc.gov.in
सूचना हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC ने ग्रुप D के एडमिट कार्ड

1) Click Here For Application Form No From 480000001 to 480620000 :

http://htc1.hryssc.in/AdmitCard/FormInputForAdmitCard.aspx

2) Click Here For Application Form No From 480620001 to 481140000 :

http://htc2.hryssc.in/AdmitCard/FormInputForAdmitCard.aspx

3)   Click Here For Application Form No From 481140001 to 481720000 :

http://htc3.hryssc.in/AdmitCard/FormInputForAdmitCard.aspx

4)   Click Here For Application Form No From 481720001 to 482280529 :
http://htc4.hryssc.in/AdmitCard/FormInputForAdmitCard.aspx

*रोल नबर की 2 प्रति निकलवाये*

हरियाणा ग्रुप डी के कुल 2280529 भरे गए थे जिनके Admit Card .आए है....
अधिक जानकारी के लिए लॉग इन करे

http://adv42018.hryssc.in/

http://www.hssc.gov.in/ how to download admit card group D Haryana


Haryana Group D ke roll number kaise download kare How to download Haryana group D admit card

Wednesday 31 October 2018

विश्व के सभी प्रमुख देश उनके राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और मुद्रा महत्वपूर्ण जानकारी All countries nations of world Prime Minister President

विश्व के सभी प्रमुख देश उनके राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और मुद्रा महत्वपूर्ण जानकारी All countries nations of world Prime Minister President
In English alphabetic series


A


B



C



D



E



F




G



H




I

माइकल डी हिंगस आयरलैंड के दोबारा राष्ट्रपति चुने गए हैं
आयरलैंड यूरोप महाद्वीप का एक देश है


माइकल डी हिंगस जाने-माने कवि भी हैं

आयरलैंड की राजधानी डबलिन है

आयरलैंड की मुद्रा यूरो है और

आयरलैंड की भाषा आइरिश और इंग्लिश है

ग्रेट ब्रिटेन के बाद आयरलैंड दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा आइसलैंड है

आयरलैंड की स्थापना 1922 की आंगन आइरिश संधि के तहत हुई थी और 1937 में इसका खुद का संविधान बना दिया गया था 1949 में इसे गणतंत्र राष्ट्र घोषित किया गया

Michael D. Hinges has been re-elected to Ireland Ireland is a country of continental Europe 

Michael De Hings is a well-known poet Ireland's capital is Dublin Ireland's currency is euro and Irish language is Irish and English 

Ireland is the second largest island in the world after Great Britain

 Ireland was established in 1922 under the Patriotic Irish Treaty and in 1937 its own constitution was made, in 1949 it was declared a Republic of the Republic.


Iraq


इराक के प्रधानमंत्री आदेल अब्दुल मेहंदी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
 इराक की राजधानी बगदाद, राष्ट्रपति बरहाम सालीह,
 इराक की संसद का नाम मजलिस अल नवाब Council of representatives 
इराक की मुद्रा दिनार


J


K



L




M




N




O



P




Q




R




S
Shrilanka
श्रीलंका की राजधानी जयवर्धने पुरम कोटे, राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे, प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षेेे।

श्रीलंका की संसद का नाम पार्लियामेंट, मुद्रा रुपया है ।



T



U




V



W



X



Y



Z

Thursday 18 October 2018

अक्टूबर माह के महत्वपूर्ण दिवस और कुछ अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

अक्टूबर माह के कुछ महत्वपूर्ण दिवस
Important days in the month of October 2018
1 अक्टूबर को कौनसा दिवस मनाया गया
2 अक्टूबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है
1 अक्टूबर वर्ल्ड हैबिटेट डे यानी विश्व आवास दिवस और विश्व वन दिवस
2 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस
4 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय पशु दिवस
5 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस और 5 सितंबर को भारतीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है
8 अक्टूबर भारतीय वायु सेना दिवस
9 अक्टूबर भारतीय डाक दिवस
10 अक्टूबर विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस
11 अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
12 अक्टूबर आपदा न्यूनीकरण दिवस
15 अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस राष्ट्रीय महिला किसान दिवस
16 अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय खाद्य दिवस
17 अक्टूबर विश्व गरीबी उन्मूलन दिवस
18 अक्टूबर

विलियम पौर्धोस और पॉल रोमर को संयुक्त रूप से वर्ष 2018 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया जाएगा और यह दोनों अमेरिका के जाने-माने अर्थशास्त्री हैं


नोकिया ने कि नहीं अपना ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया है?
नोकिया का ब्रांड एंबेस्डर आलिया भट्ट को नियुक्त किया गया है और
 नोकिया की स्थापना 1865 में हुई व
इसका मुख्य कार्यालय फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी के पड़ोसी शहर एसप्रो में है
नोकिया के संस्थापक फैडरिक इदेस्ताम हैं
और इसके सीईओ राजीव सुरी है जो कि भारत में जन्मे हैं और उनको सिंगापुर की नागरिकता प्राप्त है

Tuesday 16 October 2018

Lab Attended Evening Shift 30 September 2018 Answer Key

Lab Attended Evening Shift 30 September 2018 Answer Key

HSSC Lab Attendant Answer Key 2018 कैसे देखे
HSSC Laboratory Attendant Answer Key 2018 Question Paper Solution Download – हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 30 सितंबर 2018 को Lab Attendant के लिए सफलतापूर्वक परीक्षा सुबह शिफ्ट और शाम शिफ्ट में आयोजित की है .एचएसएससी प्रयोगशाला उपस्थिति परीक्षा के लिए उपस्थित सभी उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपने कटऑफ मार्क देख सकते हैं . उम्मीदवार जिन्होंने इसकी परीक्षा दी है  वे उम्मीदवार HSSC लैब अटेंडेंट परीक्षा उत्तर कुंजी 2018 की जांच यहाँ कर सकते हैं .
उम्मीदवार एचएसएससी प्रयोगशाला अटैन्डेंट उत्तर कुंजी इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं .

https://youtu.be/380Dk2QkHXs

You tube chanel
gk online Hindi m computer it information haryana gk HSSC

Thursday 11 October 2018

हरियाणा ग्रुप डी लिखित परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी क्या-क्या सिलेबस

हरियाणा ग्रुप डी लिखित परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी क्या-क्या सिलेबस आएगा कितने नंबर का क्या सिलेबस होगा जैसे हरियाणा जीके इतिहास ज्योग्राफी संस्कृति और अन्य जानकारी कितने मार्क्स का क्या आएगा कितने नंबर download haryana group d admit card roll no

https://youtu.be/4MMTzNW67Fg

हरियाणा ग्रुप डी एग्जामिनेशन written examination of Haryana Group D and syllabus Haryana GK Geography Haryana culture Haryana history Haryana dance current affairs etc

Tuesday 2 October 2018

2018 साहित्य का नोबेल पुरस्कार नहीं

डायनामाइट का आविष्‍कार एल्फ्रेड नोबेल की याद में हर साल साहित्य नोबेल पुरस्कार अवॉर्ड दिया जाता है

पिछले 70 साल में पहली बार ऐसा है कि साहित्य का नोबेल पुरस्कार नहीं दिया जाएगा.
स्वीडन में सांस्कृतिक गतिविधियों का बड़ा चेहरा माने जाने वाले फ्रांसीसी नागरिक ज्यां-क्लाउड अर्नोल्ट यौन आरोपों और वित्तीय अपराध के आरोपों से घिरे हैं. इससे अकादमी की छवि को बेहद नुकसान पहुंचा है. इसलिए अकादमी ने इस साल साहित्य का नोबेल नहीं देने का फैसला किया है.

Sunday 16 September 2018

SSC GD कॉन्स्टेबल भर्ती 2018 Date Extend Last Date 30Sept 2018

*SSC GD कॉन्स्टेबल भर्ती 2018: कैंडिडेट्स के लिए आई राहत भरी खबर*

SSC GD Last Date 30 Sept 2018
SSC apply online on ssc.nic.in
SSC यानी स्‍टाफ सिलेक्‍शन कमिशन ऑफ इंडिया ने GD कॉन्‍स्‍टेबल भर्ती 2018 एग्‍जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख को अब और आगे बढ़ा दिया है। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तरीख अब 30 सितंबर है और कैंडिडेट्स बेहिचक अप्लाई कर सकते हैं।
बता दें कि कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए 54953 वेकन्सी हैं। पहले ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 17 सितंबर 2018 थी, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है। इच्‍छुक और योग्‍य कैंडिडेट्स एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर भी आवेदन कर सकते हैं।

*SSC GD के एग्जाम से जुड़ी जरूरी जानकारी*
यह परीक्षा ऑल इंडिया लेवल पर होगी, जिसे स्टाफ सिलेक्शन कमिशन आयोजित कराएगा। पोस्ट का नाम स्‍टाफ सिलेक्‍शन कमिशन (एसएससी)/जनरल ड्यूटी (जीडी)-कॉन्‍स्‍टेबल है।

*ऐसे करें अप्लाई*
सबसे पहले वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉगइन करें।
2- होम पेज पर आपको ऐप्लिकेशन लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें।
3- उसके बाद अपना रजिस्‍ट्रेशन करवाएं और आगे की प्रक्रिया को फॉलो करें।

*25 जुलाई से शुरू हुई थी आवेदन प्रक्रिया*
बता दें कि SSC GD के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू की गई थी, लेकिन कुछ समय के बाद इस प्रक्रिया को बीच में ही रोक दिया गया था। बताया जा रहा है कि 50 हजार से ज्‍यादा पदो के लिए लोगों ने बड़ी तादाद में ऑनलाइन आवदेन किए थे। इस वजह से SSC की वेबसाइट ssc.nic.in में तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण कुछ आवेदनों को निरस्‍त करना पड़ा था।
इसके बाद दोबारा प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 सितंबर और फीस जमा कराने की आखिरी तारीख 31 सितंबर रखी गई। 50 हजार से भी अधिक इन वैकंसियों के माध्‍यम से BSF, CRPF, SSB, ITBP, AR, NIA, और SSF में नियुक्तियां की जाएंगी।

Sunday 1 July 2018

विश्व का सबसे बड़ा और वैज्ञानिक समय गणना तन्त्र

विश्व का सबसे बड़ा और वैज्ञानिक समय गणना तन्त्र
(कोई माने या ना माने)
■ क्रति = सैकन्ड का 34000 वाँ भाग
■ 1 त्रुति = सैकन्ड का 300 वाँ भाग
■ 2 त्रुति = 1 लव ,
■ 1 लव = 1 क्षण
■ 30 क्षण = 1 विपल ,
■ 60 विपल = 1 पल
■ 60 पल = 1 घड़ी (24 मिनट ) ,
■ 2.5 घड़ी = 1 होरा (घन्टा )
■ 24 होरा = 1 दिवस (दिन या वार) ,
■ 7 दिवस = 1 सप्ताह
■ 4 सप्ताह = 1 माह ,
■ 2 माह = 1 ऋतू
■ 6 ऋतू = 1 वर्ष ,
■ 100 वर्ष = 1 शताब्दी
■ 10 शताब्दी = 1 सहस्राब्दी ,
■ 432 सहस्राब्दी = 1 युग
■ 2 युग = 1 द्वापर युग ,
■ 3 युग = 1 त्रैता युग ,
■ 4 युग = सतयुग
■ सतयुग + त्रेतायुग + द्वापरयुग + कलियुग = 1 महायुग
■ 76 महायुग = मनवन्तर ,
■ 1000 महायुग = 1 कल्प
■ 1 नित्य प्रलय = 1 महायुग (धरती पर जीवन अन्त और फिर आरम्भ )
■ 1 नैमितिका प्रलय = 1 कल्प ।(देवों का अन्त और जन्म )
■ महाकाल = 730 कल्प ।(ब्राह्मा का अन्त और जन्म )
सम्पूर्ण विश्व का सबसे बड़ा और वैज्ञानिक समय गणना तन्त्र यही है। जो हमारे देश भारत में
बना।

Friday 19 January 2018

भारत में GST से सम्बंधित परीक्षा उपयोगी प्रश्न

भारत में GST से सम्बंधित परीक्षा उपयोगी प्रश्न

भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू कर दिया गया? #1जुलाई 2017 से
भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव दिया था? #विजय केलकर समिति ने
सर्वप्रथम जीएसटी बिल का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष थे? #असीम दास गुप्ता
संविधान के किस अनुच्छेद के तहत जीएसटी परिषद् का गठन किया गया है?#अनुच्छेद-279(A)
जीएसटी परिषद् में सम्मलित कुल सदस्यों की संख्या है? #33
वह संविधान संशोधन जिसके तहत जीएसटी पारित किया गया? #122वाँ (101वाँ )
जीएसटी में समाहित कुल अप्रत्यक्ष कर तथा अधिभार (सेस) की संख्या क्रमशः है? #17 अप्रत्यक्ष कर तथा 23 अधिभार
जीएसटी बिल पर राज्यसभा तथा लोकसभा ने क्रमशः पारित किया? #3अगस्त तथा 8अगस्त 2016
जीएसटी बिल पर राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी दी? #8 सितंबर 2016
जीएसटी बिल को सर्वप्रथम पारित करने वाला राज्य है? #असम
भारत का एकमात्र राज्य जहाँ जीएसटी सबसे बाद में लागू  हुआ? #जम्मू-कश्मीर
जीएसटी लागू करने वाला विश्व का पहला देश था? #फ्रांस (1954)
भारत का जीएसटी जिस देश के माडल पर आधारित है? #कनाडा
वार्षिक टर्नओवर की वह सीमा जिसके ऊपर कारोबारियों को जीएसटी का पंजीकरण व भुगतान करना होगा? #20लाख ₹ (विशेष राज्यों में 10 लाख ₹)
जीएसटी पंजीकरण संख्या में कुल डिजिट है? #15
जीएसटी चोरी करने पर कितने वर्ष के लिए कारावास का प्रावधान है? #पाँच वर्ष
राज्यों को जीएसटी से होने वाले नुकसान का कितने वर्षों तक केंद्र 100% भरपाई करेगा? #पाँच वर्ष
जीएसटी की दरें है? #पाँच (0%, 5%, 12%, 18%, 28%)
8% दर वाली वस्तुओं का कुल प्रतिशत है? #19%
जीएसटी लागू होने के बाद जीडीपी में कितने प्रतिशत वृद्घि का अनुमान लगाया गया है? #2%
जीएसटी के प्रकार है? #तीन (SGST, CGST, IGST)
जीएसटी किस प्रकार का कर है? #अप्रत्यक्ष, बहुस्तरीय, गंतव्य आधारित
वे प्रमुख वस्तुएँ तथा सेवाएँ जो जीएसटी के दायरे से बाहर है? #शराब व पेट्रोलियम वस्तुएँ तथा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएँ

A few full forms

HTTP का अर्थ क्या है?उत्तर:- Hyper Text Transfer Protoco.
☞. P D F का मतलब है?उत्तर:- Portable Document Format.
☞. H T M L का मतलब है?उत्तर:- Hyper Text Mark up Language.
☞. N E F T का मतलब है?उत्तर:- National Electronic Fund Transfer.
☞. M I C R का मतलब है?उत्तर:- Magnetic Inc Character Recognition.
☞. I F S C का मतलब है?उत्तर:- Indian Financial System Code.
☞. I S P का मतलब है?उत्तर:- Internet Service Provider.
☞. E C S का मतलब है?उत्तर:- Electronic Clearing System.
☞. C S T का मतलब है?उत्तर:- Central Sales Tax.
☞.CRR का मतलब है?उत्तर:- Cash Reserve Ratio.
☞.U D P का मतलब है?उत्तर:- User Datagram Protocol.
☞. R T C का मतलब है?उत्तर:- Real Time Clock.
☞. I P का मतलब है?उत्तर:- Internet Protocol.☞. C A G का मतलब है?उत्तर:- Comptroller and Auditor General.☞. F E R A का मतलब है?उत्तर:- Foreign Exchange Regulation Act.
☞. I S R O का मतलब है?उत्तर:- International Space Research organization
.☞. I S D N का मतलब है?उत्तर:- Integrated Services Digital Network
.☞. SAARC का मतलब है?उत्तर:- South Asian Association for Regional co –operation.
☞. O M R का मतलब है?उत्तर:- Optical Mark Recognition.
☞. A H R L का मतलब है?उत्तर:- Asian Human Right Commission.
☞. J P E G का मतलब है?उत्तर:- Joint photo Expert Group.
☞. U. R. L. का मतलब है?उत्तर:- Uniform Resource Locator.
☞. I R D P का मतलब है?उत्तर:- Integrated Rural Development programme.
☞. A. S. L. V. का मतलब है?उत्तर:- Augmented satellite Launch vehicle.
☞. I. C. U. का मतलब है?उत्तर:- Intensive Care Unit.☞. A. T. M. का मतलब है?उत्तर:- Automated Teller Machine.
☞. C. T. S.का मतलब है?उत्तर:- Cheque Transaction System.
☞. C. T. R का मतलब है?उत्तर:- Cash Transaction Receipt.
☞. NEFT का मतलब है?उत्तर:- National Electronic Funds Transfer.
☞. GDP का मतलब है?उत्तर:- Gross Domestic Product.
☞. FDI का मतलब है?उत्तर:- Foreign Direct Investment .
☞. EPFO का मतलब है?उत्तर:- Employees Provident Fund Organization.
☞. CRR का मतलब है?उत्तर:- Cash Reserve Ratio.
☞. CFRA का मतलब है?उत्तर:- Combined Finance & Revenue Accounts.
☞. GPF का मतलब है?उत्तर:- General Provident Fund.☞. GMT का मतलब है?उत्तर:- Global Mean Time.
☞. GPS का मतलब है?उत्तर:- Global Positioning System
.☞. GNP का मतलब है?उत्तर:- Gross National Product.
☞. SEU का मतलब है?उत्तर:- Slightly Enriched Uranium.
☞. GST का मतलब है?उत्तर:- गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स (Goods and ServiceTax).
☞. GOOGLE का मतलब है?उत्तर:- Global Organization Of Oriented GroupLanguage Of Earth.
☞. YAHOO का मतलब है?उत्तर:- Yet Another Hierarchical Officious Oracle .
☞. WINDOW का मतलब है?उत्तर:- Wide Interactive Network Development forOffice work Solution .
☞. COMPUTER का मतलब है?उत्तर:- Common Oriented Machine ParticularlyUnited and used under Technical and EducationalResearch.
☞. VIRUS का मतलब है?उत्तर:- Vital Information Resources Under Siege.
☞. UMTS का मतलब है?उत्तर:- Universal Mobile TelecommunicationsSystem.
☞. AMOLED का मतलब है?उत्तर:- Active-matrix organic light-emitting diode
.☞. OLED का मतलब है?उत्तर:- Organic light-emitting diode
.☞. IMEIका मतलब है ?उत्तर:- International Mobile EquipmentIdentity.
☞. ESN का मतलब है?उत्तर:- Electronic Serial Number

18 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

18 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

1670 - हेनरी मोरगन ने पानामा पर कब्ज़ा किया।
1701 - ब्रैडनबर्ग के फ्रेडरिक तृतीय प्रशिया की गद्दी पर बैठे।
1778 - जेम्स कुक 'हवाई द्वीपसमूह' की खोज करने वाले पहले यूरोपियन बने। इसका नाम उन्होंने 'सेंडविच आइलैंड' रखा।
1782 - अमेरिकी राजनेता डेनियल वेब्सटर का जन्म हुआ।
1862 - अमेरिकी में एरिजोना परिसंघ क्षेत्र का गठन।
1866 - 'वेसले कॉलेज, मेलबर्न की स्थापना हुई।
1896 - 'एक्सरे मशीन' का पहला प्रदर्शन किया गया।
1919 - 'बेंटले मोटर्स लिमिटेड' की स्थापना हुई।
1930 - रवीन्द्रनाथ टैगोर ने महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम की यात्रा की।
1945 - सोवियत संघ की सेना पोलैंड के शहर कराकोव में पहुंची तथा जर्मनी को वहां से पीछे हटने पर मजबूर किया।
1951 - नीदरलैंड में झूठ पकड़ने वाली मशीन का पहली बार इस्तेमाल हुआ।
1952 - मिस्र में ब्रिटेन विरोधी दंगे भड़के।
1954 - फनफानी ने इटली में सरकार का गठन किया।
1959 - महात्मा गांधी की सहयोगी मीरा बेन (मैडलिन स्लैड) ने भारत छोड़ी।
1960 -अमेरिका तथा जापान ने संयुक्त रक्षा समझौता किया।
1962 - अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया।
1963 - फ्रांस ने यूरोपीय साझा बाज़ार से ब्रिटेन को अलग करने की वकालत की।
1968 - अमेरिका और सोवियत संघ परमाणु हथियारों पर नियंत्रण के लिए एक संधि के प्रारूप पर सहमत हुए।
**तत्कालीन सोवियत संघ ने पूर्वी कजाखस्तान में परमाणु परीक्षण किया।
1976 - फ्रांस ने जासूसी के आरोप में 40 सोवियत अधिकारियों को देश से निष्कासित किया।
1987 - लंदन में प्रचार माध्यमों के 40 देशों के प्रतिनिधियों की हुई बैठक में सेंसरशिप के ख़िलाफ़ एकजुट होकर संघर्ष की घोषणा की गई।
1989 - चेकोस्लोवाकिया में लाखों लोगों ने आज़ादी सच्चाई और मानवाधिकार के समर्थन में प्रदर्शन किया।
1974 - इजरायल तथा मिस्र ने हथियारों का समझौता किया।
1997 - 'नफीसा जोसेफ़' 'मिस इंडिया' बनीं।
2001 - लारेंट काविला की हत्या के बाद उसके पुत्र ने कांगों की सत्ता सम्भाली।
2002 - संयुक्त राज्य अमेरिका भारत को अत्याधुनिक हथियार देने को राजी,
**कॉलिन पावेल ने कहा कि पाक आतंकवादियों की सूची पर कार्रवाई करे तभी भारत वार्ता करेगा।
**पश्चिम अफ्रीकी देश सियरा लियोन में गृह युद्ध समाप्त।
2003 - लीबिया संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त।
2004 - भारत ने क्रिकेट की एकदिवसीय शृंखला में आस्ट्रेलिया को 19 रनों से हराया।
2005 -सुप्रीम कोर्ट ने सांसदों को पेट्रोल पम्प आवंटित नहीं करने की सिफ़ारिश की।
2006 - संयुक्त राज्य अमेरिका में इच्छा मृत्यु पर सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगायी।
2007 - विश्व की सबसे वृद्ध महिला जूली विनफ़्रेड बर्टरंड का कनाडा में निधन।
2008 - जॉर्ज क्लूने को संयुक्त राष्ट्र के शांतिदूत बनाये गये।
**मुख्यमंत्री मायावती की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में निजी विश्वविद्यालय खोलने के लिए दिशा-निर्देशों की मंजूरी प्रदान की गयी।
2009 -'द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग' ने अपनी सिफ़ारिशें सरकार को पेश कीं।
**सौरभ गांगुली को 'बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन' ने सोने के बैट से सम्मानित किया।

*18 जनवरी को जन्मे व्यक्ति👉*

1841 - महाराष्ट्र के विद्वान् 'महादेव गोविन्द रानाडे' का जन्म हुआ।
1927 - वीणा वादक सुन्दरम बालचंद्रन ।
1942 - मुक्केबाज़ मुहम्मद अली ।
1972 - विनोद काम्बली - क्रिकेट खिलाड़ी।
1978 - अपर्णा पोपट - भारत की सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक हैं।
1985 - मिनिषा लांबा - बालीवुड अभिनेत्री।

*18 जनवरी को हुए निधन👉*

1947 - प्रसिद्ध भारतीय गायक और अभिनेता कुंदन लाल सहगल।
1955 - सआदत हसन मंटो - भारत के प्रसिद्ध कहानीकार, लेखक और पत्रकार।
1963 - लक्ष्मी नारायण साहू - उड़ीसा के समाजसेवी और सार्वजनिक कार्यकर्ता थे।
1966 - बद्रीनाथ प्रसाद - भारत के प्रसिद्ध गणितज्ञ।
1996 - एन. टी. रामाराव - राजनीतिज्ञ और अभिनेता।
2003 - हरिवंश राय बच्चन - हिन्दी भाषा के प्रसिद्ध कवि और लेखक का निधन।
2013 - दुलारी - भारतीय सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री थीं।

*18 जनवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*

🔅श्री हरिवंश राय बच्चन स्मृति दिवस।

   ⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜

*अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ*

 *अंतरिक्ष से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ*

👉अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे? – यूरी गगारिन ( रूस)

👉चन्द्रमा पर चरण रखने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं? – नील ए. आर्मस्ट्रांग

👉अन्तरिक्ष में जाने वाली प्रथम महिला कौन हैं? – वेलेन्टीना तेरेश्कोवा ( रूस )

👉अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं? – राकेश शर्मा

👉अन्तरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय मूल की महिला कौन हैं?— कल्पना चावला

👉पीएसएलवी-सी 37 के द्वारा कितने उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया गया था?  - 104

👉अन्तरिक्ष में सर्वाधिक दिन प्रवास, चहलकदमी व अन्तरिक्ष प्रवास के दौरान मैराथन दौड़ में भाग लेने वाली प्रथम महिला कौन है?—सुनीता विलियम्स ( भारतीय मूल की अमरीकी )

👉पहली बार अन्तरिक्ष में जाने वाला जानवर?— लाइका नाम की कुतिया

👉विश्व के प्रथम अंतरिक्ष पर्यटक?— डेनिस टीटो

👉प्रथम भारतीय उपग्रह का नाम क्या हैं?— आर्यभटट

👉 क्रोयोजेनिक इंजन का प्रयोग कहाँ किया जाता है?— स्पेस शटल में

👉 अमरीका के प्रथम स्पेस शटल का नाम बताएं ?— कोलमिबया

👉 भारत का पहला मौसम उपग्रह कौनसा है?— मैटसैट ( कल्पना –I )

👉चन्द्रमा की धरती पर भारत का पहला अन्तरिक्ष यान चन्द्रयान-1 का प्रक्षेपण किस तिथि को सफलतापूर्वककिया गया?— 22 अक्टूबर, 2008

👉आन्ध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा स्थित श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर का नया नाम क्या है?— प्रो. सतीश धवन स्पेश सेंटर

👉भारत में अन्तरिक्ष अनुसंधान की शुरूआत का श्रेय किसे जाता है?— विक्रम साराभाई को

👉भारत की प्रथम महिला अन्तरिक्ष वैज्ञानिक का नाम बताएं?— सविता रानी

👉 इसरो (ISRO) का पूरा नाम क्या है?—भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन

👉 इनसेट ( INSAT) का पूरा नाम क्या है?— भारतीय राष्ट्रीय उपग्रह प्रणाली

👉प्रथम उपग्रह आर्यभटट का प्रक्षेपण कब किया गया था?— 19 अप्रैल, 1975 की

👉 भारत का प्रथम संचार उपग्रह कौन-सा था?— एप्पल

👉 इनसेट श्रृंखला का पहला उपग्रह कौनसा था?— इनसेट -1A

👉भारत का प्रथम दूरसंवेदी उपग्रह कौन सा था?— SROSS–A

👉भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन ( इसरो ) का उद्देश्य क्या है?— अन्तरिक्ष विज्ञान, अन्तरिक्ष प्रौधोगिकी और अन्तरिक्ष अनुप्रयोग में राष्ट्र की बढ़ती हुई गतिविधियों की योजना बनाना, उन्हें व्यवस्थित करना और उन्हें कार्यानिवत करना

👉भारत सरकार द्वारा अन्तरिक्ष आयोग की स्थापना कब की गई?— 1972

👉अन्तरिक्ष आयोग का मुख्यालय कहां है?— बंगलुरु

👉 भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन किस के अधीन उसके अनुसंधान और विकास संगठन के रूप में कार्य करता है?— अन्तरिक्ष विभाग

👉 भारत का पहला रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट कहां से छोड़ा गया था?— बैकानूर

👉 भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान समिति का गठन कब किया गया था?— 1962

👉विश्व में उपग्रह छोड़ने की क्षमता रखने वाले देशों की संख्या कितनी हैं?— 7

👉 वह प्रथम मानव रहित बग्गी जिसे चंद्रतल पर चलने का गौरव प्राप्त हैं?— लूनाखोद –1 ( रूस )

👉अन्तरिक्ष में जाने वाली प्रथम अमेरिकी महिला कौन हैं?— सैली राइड ( 1983 में )

👉 चंद्रतल पर मनुष्य को उतारने वाला प्रथम देश कौन सा हैं?— अमेरिका

👉अन्तरिक्ष में तैरने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे?— अलेक्सी लियोनोव ( रूस, 1965 )

👉अन्तरिक्ष में विचरण करने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे?— एडवर्ड व्हाइट

👉 राकेश शर्मा की अन्तरिक्ष यात्रा के साथ ही भारत अन्तरिक्ष में मानव भेजने वाला विश्व का कौन सा राष्ट्र बना?— 14 वां

👉अमेरिकी स्पेस शटल की पहली महिलाचालक कौन थी?— एलिन कोलिन्स

👉 चंद्रमा के लिए यात्रा करने वाला प्रथम अन्तरिक्ष यान कौन सा है?— अपोलो-8

👉अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम एशियाई कौन हैं?— फाम तुआन ( वियतनाम, 1980 )

👉सर्वाधिक सात बार अन्तरिक्ष यात्रा करने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं?— जेरी रौस ( अमेरिका, 2002 )

👉 भारत के किस प्रधानमंत्री ने ‘जय विज्ञान’ का नारा दिया था?— श्री अटल बिहारी वाजपेयी

👉 राकेट से अन्तरिक्ष में गया पहला जानवर कौन सा हैं?— अलबर्ट नामक बंदर

👉 प्रथम भारतीय उपग्रह ‘आर्यभटट’ को अन्तरिक्ष में कब स्थापित किया गया?— 19 अप्रैल, 1975 को

👉 प्रथम स्वदेश निर्मित उपग्रह इन्सेट-2ए किस तिथि को अन्तरिक्ष में स्थापित किया गया?— 10 जुलाई 1992 को

👉भारत का प्रथम उपग्रह कहां से प्रक्षेपित किया गया था?— रूस के कोस्मोड्रोम से

👉 भारत का प्रथम संचार उपग्रह केंद्र कहां स्थापित किया गया?— महाराष्ट्र के आवी में

👉 प्रथम वाणिजियक संचार उपग्रह का नाम बतांए?— अली बर्ड

👉 भारत के पहले दूर संवेदी उपग्रह का नाम बताएं?— आई.आर.एस. – 1ए

Wednesday 17 January 2018

कम्प्यूटर के कीबोर्ड की पहली लाइन में F1 से लेकर F12 तक की बटनों का उपयोग

कम्प्यूटर के कीबोर्ड की पहली लाइन में F1 से लेकर F12 तक की बटनों का उपयोग कहां किया जाता है

अगर नहीं जानते हैं तो हम आपको बताते हैं इनका उपयोग...

F1: कंप्यूटर को ऑन करते ही यदि आप F1 की प्रेस करें तो कंप्यूटर की सेटिंग्स का पेज खुल जाता है, जिसमें आप कंप्यूटर कि कुछ सेटिंग्स बदल सकते हैं। यह की ज्यादातर हेल्प पेज के लिए इस्तेमाल होती है। इससे आप सीधा हेल्प पेज पर चले जाते हैं।

F2: विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में किसी फाइल को रीनेम करने के लिए F2 की का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इस की को ctrl के साथ प्रेस करने पर आप उस फाइल का प्रिंट प्रिव्यू देख सकते हैं।

F3: विंडोज में इस की का इस्तेमाल करके सर्च बॉक्स खोला जाता है, जिससे किसी भी फाइल या फोल्डर को सर्च किया जा सकता है। वहीं जब आप एमएस वर्ड में शिफ्ट के साथ F3 प्रेस करते हैं तो सेलेक्ट किया हुआ मैटर अपर व लोवर केस में बदल जाता है।

F4: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इस की को प्रेस करने पर पिछला काम रिपीट हो जाता है, जैसे- जो शब्द पहले टाइप किया था वह फिर से हो जाएगा, जो शब्द बोल्ड किया है वह फिर से हो जाएगा आदि।

F5: सबसे ज्यादा इस की का इस्तेमाल रिफ्रेश करने के लिए होता है। इसके अलावा पावरपॉइंट में इसे प्रेस करने से स्लाइड शो शुरू हो जाता है।

F6: इंटरनेट इस्तेमला करते हुए F6 प्रेस करने से कर्सर बिन माउस छुए एड्रेस बार पर चला जाता है। कुछ लैपटॉप में F6 से आवाज़ कम की जा सकती है।

F7: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में अगर इस की को प्रेस करने के बाद कुछ भी टाइप करेंगे तो उस शब्द की स्पेलिंग चेक होने लगेगी।

F8: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में हम टेक्स्ट को सिलेक्ट करने के लिए इस की का इस्तेमाल किया जाता है।

F9: माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में ई-मेल भेजने या रिसीव करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। कई नए लैपटॉप में इसकी मदद से स्क्रीन की ब्राइटनेस को भी कंट्रोल किया जा सकता है।

F10: किसी भी सॉफ्टवेयर में काम करते हुए इस की को दबाते ही मेन्यू खुल जाता है। इसके अलावा Shift के साथ F10 प्रेस करने पर यह माउस के राइट क्लिक का काम करता है।

F11: इंटरनेट ब्राउजर्स (इंटरनेट एक्सप्लोरर, क्रोम) में फुल स्क्रीन व्यू करने के लिए इस की का इस्तेमाल किया जाता है।

F12: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इस की प्रेस करने से Savs As का ऑप्शन खुल जाता है। Shift के साथ F12 प्रेस करने पर माइक्रोसॉफ्ट फाइल सेव हो जाती है। शिफ्ट, ctrl और F12 से डॉक्यूमेंट प्रिंट हो जाता है।

रामनिवास नचार खेड़ा जीवनी Ramu Kavi Kissan Biography Ramniwas Biography

Ramniwas Nachar Khera Jind Haryana Biography
Ramu Kavi Kisan Biography
 
रामू कवि किसान नचार खेड़ा जीवनी

जीवन वृत्त - रामनिवास, नचार खेड़ा, जींद हरियाणा हिंदुस्तान ने अपनी तीसरी क्लास तक की पढ़ाई अपने घर और गांव नचार खेड़ा की चौपाल में ही पूरी की. 
चौथी क्लास पड़ोस के गांव काकड़ोद से की. इसके बाद परिवार उचाना शहर चला गया तो वहां के एक प्राइवेट स्कूल न्यू टैगोर हाई स्कूल से पांचवीं से आठवीं तक की पढाई की. इसके बाद फिर गांव आकर नोवीं से बाहरवी कक्षा तक सूरज भान मेमोरियल स्कूल काकड़ोद से पूरी की. बारहवीं में भिवानी बोर्ड के 0.01 फीसदी छात्रों में अपना स्थान बनाया और ग्रामीण मेरिट प्राप्त की. नोवीं क्लास में थे तभी से लिखना और खेत में बैलों से जुताई करना शुरू कर दिया था. अपना अधिकतर समय खेतों और किताबों में ही बिताना पसंद करते थे. कुछ समय गांव के स्कूल में वॉलीबॉल खेलने के लिए भी निकल लिया करते थे.
2008 तक स्नातक कुरुक्षेत्र विश्व विद्यालय से हिंदी, इंग्लिश, अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन विषयों से पूरी की और साथ में कंप्यूटर सिखा और उसी सॉफ्टवेयर कंप्यूटर सेंटर एग्जाम में 1 साल तक कंप्यूटर सिखाया भी कंप्यूटर ट्यूटर के रूप में। विदेश जाने के लिए सन 2009 में IELTS पेपर भी क्लियर किया पर दुर्भाग्यवश जा ना सके. एम् ए हिंदी महृषि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक से व एम ए इंग्लिश पूरी की. इस दौरान बीच में ही तीन कंप्यूटर कोर्स कर लिए और स्टेनो हिंदी आईटीआई डिप्लोमा भी प्राप्त कर लिया.
गांव में रिलायंस डेरी फूड्स लिटमीटड के अन्तर्गत दूध डेरी की 5 सितम्बर 2011 से शुरूआत की बीच में लक्ष्य व गोपाल डैरी को भी दूध आपूर्ति की व आजकल वीटा महिला दूध डैरी जारी है।
हरियाली किसान बाजार उचाना में काम किया. 2011 की जनगणना में सरकारी स्कूल के अध्यपकों के साथ मिलकर योगदान दिया और कंप्यूटर में डाटा एंट्री की. फिर महादेव इन्टरनेट एंड फोटो स्टेट उचाना 1 दिसंबर 2011 में जोकि आज भी सफलतापूर्वक कार्य कर रहे हैं. हरियाणा रोडवेज में मार्च 2016 में हैवी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 35 दिनों का प्रशिक्षण पूरा किया. महादेव ग्रामीण आर ओ प्लांट काकड़ोद का 6 महीने संचालन किया. पिछले लगभग आठ साल से अब तक कंप्यूटर से जुड़े रहे हैं.

18 सितम्बर 2016 से अपने भारत के उत्तर पूर्वी भाग अरुणाचल प्रदेश, आसाम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम, त्रिपुरा के भ्रमण पर हैं. साथ में अपनी यात्रा के बारे में यात्रा वृतांत में लिखते रहते हैं. 
वर्तमान में एक सितंबर 2017 से Govt ITI Women Dumerkha Jind Haryana India में‌ DEO Post पर है।
कुछ रचनायें यानि साहित्यिक कृत्तियां निम्नलिखित हैं -

सांग - सरदार उधम सिंह, गोरक्षक हरफूल (जीवनी)

कविता संग्रह - कविता रूपी सरिता, ज्ञान गंग-रागनी संग, मेरी कविताएं, किसान का सच्चा साथी, चुटकियां

ग़ज़ल दोहे - ग़ज़ल हरियाणवी में, हरयाणवी दोहे मुझे मोहे  

लघु कथा संग्रह - ज्ञान जथा लघु कथा, योग भला अक क्षेम

कहानी संग्रह - झंझट ज़िन्दगी के, खुंखार, किस्से सुने सुनाए

बाल साहित्य - छोटे बच्चे बहुत ही अच्छे, रूबी का रौब

एकांकी संग्रह - सांझापन, खंडहर

नाटक - काला मिस्त्री, सुमिता, सच्ची घटनाएं, नाटक नाटिकाएं

यात्रा वृतांत - मेरी यात्रायें अत्र तत्र

गद्य-पद्य - कभी मत भूलो, गौ माता सबकी माता, अभूतपूर्व ( बड़े महा चरित्र ), महान चरित्रों से सीख (संक्षिप्त जीवनी)

जीवनी या डायरी - मेरा अनभुव मेरी सच्चाई

अंग्रेजी में - Undesired Interesting Task, Great Characters, Something 4 Children, My travelings here & there.
...,,..........,..............,.....................,.........
Ramniwas Nachar Khera Jind Haryana Hindustan Biography

measures

most favourite questions of SSC
1.Hygrometer #measures level of humidity
2.Hypsometer #To determine boiling point of liquids
3.Barometer #measures atmospheric pressure
4.Bolometer #To measures heat radiation
5.Dilatometer #measures changes in volume of substances
6.Fathometer #measures depth of ocean
7.Altimeter #measures altitudes
8.manometer #measures the pressure of gases
9.Anemometer.           #.measures force and velocity of wind and directions
10.sphygmometer #measures blood pressure

भारतीय राष्ट्रीय उद्यान/अभ्यारण्य प्रमुख वन्यजीव प्राणी

भारत में 500 से अधिक अभयारण्य हैं, जिन्हें वन्य जीवन अभयारण्य कहा जाता है। कई राष्ट्रीय उद्यान पहले वन्य जीवन अभयारण्य ही थे। कुछ वन्य जीवन अभयारण्य अपनी कुछ मुख्य प्राणी प्रजातियों के संरक्षण के कारण राष्ट्रीय महत्व रखते हैं:
क्र:सं:
राष्ट्रीय उद्यान/अभ्यारण्य
राज्य
प्रमुख वन्यजीव प्राणी
1
पलामू अभ्यारण्य
झारखंड
हाथी, हिरण, तेंदुआ, सांभर, जंगली सूअर
2
दाल्मा वन्य जीव अभ्यारण्य
झारखंड
हाथी, हिरण, तेंदुआ, भालू, जंगली सूअर
3
हजारीबाग वन्य जीव अभ्यारण्य
झारखंड
चीता, भालू, तेंदुआ, चीतल, सांभर, जंगली सूअर
4
कैमूर वन्य जीव अभ्यारण्य
बिहार
बाघ, नीलगाय, घड़ियाल, सांभर, जंगली सूअर
5
गिर राष्ट्रीय उद्यान
गुजरात
शेर, सांभर, तेंदुआ, जंगली सूअर
6
नल सरोवर अभ्यारण्य
गुजरात
जल-पक्षी
7
जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
उत्तराखंड
हाथी, बाघ, चीता, हिरण, भालू, नीलगाय, सांभर, जंगली सूअर
8
दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
उत्तर प्रदेश
हाथी, बाघ, चीता, हिरण, नीलगाय, तेंदुआ
9
चन्द्रप्रभा अभ्यारण्य
उत्तर प्रदेश
चीता, भालू, नीलगाय, तेंदुआ, सांभर
10
बन्दीपुर राष्ट्रीय उद्यान
कर्नाटक
हाथी, चीता, तेंदुआ, हिरण, चीतल, सांभर,
11
भद्रा अभ्यारण्य
कर्नाटक
भालू, हाथी, सांभर, तेंदुआ, हिरण
12
सोमेश्वर अभ्यारण्य
कर्नाटक
चीता, जंगली कुत्ता, हिरण, तेंदुआ, सांभर
13
तुंगभद्रा अभ्यारण्य
कर्नाटक
तेंदुआ, चीतल, काला हिरण, चौसिंगा और पक्षी
14
पाखाल वन्य जीव अभ्यारण्य
आंध्र प्रदेश
चीता, तेंदुआ, सांभर, भालू, जंगली सूअर
15
कावला वन्य जीव अभ्यारण्य
आंध्र प्रदेश
चीता, तेंदुआ, सांभर, भालू, जंगली सूअर, चीतल
16
मानस राष्ट्रीय उद्यान
असम
हाथी, चीता, भालू, एक सींग वाला गेंडा, लंगूर, हिरण
17
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
असम
चीता, एक सींग वाला गेंडा, हुन्गली सूअर, भैंसा
18
घाना पक्षी विहार
राजस्थान
सांभर, काला हिरण, जंगली सूअर, मुर्गा, घड़ियाल, साइबेरियन क्रेन.
19
रणथम्भौर अभ्यारण्य
राजस्थान
चीता, बाघ, शेर, तेंदुआ, लक्कड़बग्घा, भालू, नीलगाय, सांभर
20
कुंभलगढ़ अभ्यारण्य
राजस्थान
चीता, नीलगाय, सांभर, भालू, नीलगाय
21
पेंच राष्ट्रीय उद्यान
मध्य प्रदेश
चीता, नीलगाय, सांभर, भालू, जंगली सूअर
22
तंसा अभ्यारण्य
महाराष्ट्र
तेंदुआ, सांभर, चौसिंगा, जंगली सूअर, चीतल, पक्षी
23
वोरिविली राष्ट्रीय उद्यान
महाराष्ट्र
लंगूर, हिरण, सांभर, तेंदुआ, जंगली सूअर
24
अबोहर अभ्यारण्य
पंजाब
जंगली सूअर, हिरण, नीलगाय, काला हंस, कबूतर
25
चिक्ला अभ्यारण्य
ओडिशा
क्रेन, जलकौवा, पेलिवन,प्रवासी पक्षी
26
सिम्लिपाल अभ्यारण्य
ओडिशा
हाथी, बाघ, चीता, तेंदुआ, सांभर, हिरण, मगरमच्छ, जलीय पक्षी
27
वेदांतगल अभ्यारण्य
तमिलनाडु
जलीय पक्षी
28
इंदिरा गांधी अभ्यारण्य
तमिलनाडु
हाथी, बाघ, चीतल, तेंदुआ, सांभर, रीछ, जंगली कुत्ता, लंगूर
29
मुदुमलाई अभ्यारण्य
तमिलनाडु
हाथी, चीता, तेंदुआ, सांभर, हिरण, जंगली कुत्ते
30
डाम्फा अभ्यारण्य
मिजोरम
कोबरा, चीता, बिल्ली, फीजेंट
31
पेरियार अभ्यारण्य
केरल
चीता, हाथी, तेंदुआ, सांभर, हिरण, भालू, नीलगाय, जंगली सूअर
32
पराम्बिकुलम अभ्यारण्य
केरल
चीता, हाथी, तेंदुआ, सांभर, हिरण, नीलगाय, जंगली सूअर
33
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
मध्य प्रदेश
बाघ, चीतल, तेंदुआ, सांभर, बारहसिंघा
34
पंचमढ़ी अभ्यारण्य
मध्य प्रदेश
बाघ, तेंदुआ, सांभर, नीलगाय, चीतल, हिरण, भालू, जंगली भैंसा.
35
डाचिगम राष्ट्रीय उद्यान
जम्मू-कश्मीर
तेंदुआ, काला भालू, लाल भालू, हिरण,
36
किश्तवार राष्ट्रीय उद्यान
जम्मू-कश्मीर
काला हिरण, जंगली याक, तिब्बती गधा
37
बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
मध्य प्रदेश
बाघ, तेंदुआ, सांभर, भालू, चकोर
38
नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान
कर्नाटक
चीता, हाथी, तेंदुआ, सांभर, भालू, चकोर, तीतर,
39
पखुई वन्य जीवन अभ्यारण्य
अरुणाचल प्रदेश
हाथी, अजगर, हिरण, सांभर
40
सुल्तानपुर झील अभ्यारण्य
हरियाणा
विभिन्न जल पक्षी
41
रोहिला राष्ट्रीय उद्यान
हिमाचल प्रदेश
कस्तूरी हिरण, भूरा भालू, पहाड़ी मुर्गा, पहाड़ी तेंदुआ
42
सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान
पश्चिम बंगाल
बाघ, चीता, हिरण, मगरमच्छ
43
भगवान् महावीर उद्यान
गोवा
हिरण, चूहा, साही, सांभर
44
नोंगखाइलेम अभ्यारण्य
मेघालय
हाथी, चीता, बाघ, हिरण, सांभर, भालू
45
कीबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान
मणिपुर
हिरण, जंगली बकरी, विभिन्न जल पक्षी

भारतीय इतिहास के प्रमुख युद्ध

*🏹भारतीय इतिहास के प्रमुख युद्ध 🏹*

*🌷326 ⚔हाईडेस्पीज का युद्ध⚔ -* सिकंदर और पंजाब के राजा पोरस के बीच जिसमे सिकंदर की विजय हुई।

*🌷261 ⚔कलिंग की लड़ाई ⚔-* कलिंग का प्रख्यात युद्ध सम्राट अशोक और कलिंग के राजा अनंत नाथन के बीच 261-262 ईसा पूर्व में दया नदी के किनारे लड़ा गया था।

*🌷712 ⚔सिंध की लड़ाई⚔-*  मोहम्मद कासिम ने अरबों की सत्ता स्थापित की।

*🌷1191 ⚔तराईन का प्रथम युद्ध ⚔-* मोहम्मद गौरी और पृथ्वी राज चौहान के बीच हुआ था। चौहान की विजय हुई।

*🌷1192 ⚔तराईन का द्वितीय युद्ध⚔-* मोहम्मद गौरी और पृथ्वी राज चौहान के बीच| इसमें मोहम्मद गौरी की विजय हुई।

*🌷1194 ⚔चंदावर का युद्ध⚔-* इसमें मुहम्मद गौरी ने कन्नौज के राजा जयचंद को हराया।

*🌷1526⚔ पानीपत का प्रथम युद्ध⚔-* मुग़ल शासक बाबर और इब्राहीम लोदी के बीच।

*🌷1527 ⚔खानवा का युद्ध⚔-* इसमें बाबर ने राणा सांगा को पराजित किया।

*🌷1529⚔ घाघरा का युद्ध⚔-*  इसमें बाबर ने महमूद लोदी के नेतृत्व में अफगानों को हराया।

*🌷1539 ⚔चौसा का युद्ध⚔-*  इसमें शेरशाह सूरी ने हुमायु को हराया।

*🌷1540 ⚔कन्नौज (बिलग्राम का युद्ध)⚔-* इसमें फिर से शेरशाह सूरी ने हुमायूँ को हराया व भारत छोड़ने पर मजबूर किया।

*🌷1556 ⚔पानीपत का द्वितीय युद्ध⚔-* अकबर और हेमू के बीच।

*🌷1565 ⚔तालीकोटा का युद्ध⚔-* इस युद्ध से विजयनगर साम्राज्य का अंत हो गया क्यूंकि बीजापुर, बीदर,अहमदनगर व गोलकुंडा की संगठित सेना ने लड़ी थी।

*🌷18 जून, 1576 ई. -⚔ हल्दी घाटी का युद्ध⚔ -* हल्दीघाटी का युद्ध मुग़ल बादशाह अकबर और महाराणा प्रताप के बीच लड़ा गया था। अकबर और राणा के बीच यह युद्ध महाभारत युद्ध की तरह विनाशकारी सिद्ध हुआ था। ऐसा माना जाता है कि इस युद्ध में न तो अकबर जीत सका और न ही राणा हारे। अन्त में यूद्ध अनिर्णायक रहा। (विकिपीडिया के अनुसार)

*🌷1757 ⚔प्लासी का युद्ध⚔-*  अंग्रेजो और सिराजुद्दौला के बीच, जिसमे अंग्रेजो की विजय हुई और भारत में अंग्रेजी शासन की नीव पड़ी।

*🌷1760 ⚔वांडीवाश का युद्ध⚔-* अंग्रेजो और फ्रांसीसियो के बीच, जिसमे फ्रांसीसियो की हार हुई।

*🌷1761 ⚔पानीपत का तृतीय युद्ध⚔-* अहमदशाह अब्दाली और मराठो के बीच। जिसमे फ्रांसीसियों की हार हुई।

*🌷1764 ⚔बक्सर का युद्ध⚔-*  अंग्रेजो और शुजाउद्दौला, मीर कासिम एवं शाह आलम द्वितीय की संयुक्त सेना के बीच। अंग्रेजो की विजय हुई। अंग्रेजो को भारत वर्ष में सर्वोच्च शक्ति माना जाने लगा।

*🌷1767-69 ⚔प्रथम मैसूर युद्ध⚔-*  हैदर अली और अंग्रेजो के बीच, जिसमे अंग्रेजो की हार हुई।

*🌷1780-84 ⚔द्वितीय मैसूर युद्ध-*  हैदर अली और अंग्रेजो के बीच, जो अनिर्णित छूटा।

*🌷1790 ⚔तृतीय आंग्ल मैसूर युद्ध ⚔-* टीपू सुल्तान और अंग्रेजो के बीच लड़ाई संधि के द्वारा समाप्त हुई।

*🌷1799⚔ चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध⚔-*  टीपू सुल्तान और अंग्रेजो के बीच , टीपू की हार हुई और मैसूर शक्ति का पतन हुआ।

*🌷1849 ⚔चिलियान वाला युद्ध⚔-*  ईस्ट इंडिया कंपनी और सिखों के बीच हुआ था जिसमे सिखों की हार हुई।

*🌷1962 ⚔भारत चीन सीमा युद्ध⚔-*  चीनी सेना द्वारा भारत के सीमा क्षेत्रो पर आक्रमण। कुछ दिन तक युद्ध होने के बाद एकपक्षीय युद्ध विराम की घोषणा। भारत को अपनी सीमा के कुछ हिस्सों को छोड़ना पड़ा।

*🌷1965 ⚔भारत-पाक युद्ध⚔-*  भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जिसमे पाकिस्तान की हार हुई। भारत पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता हुआ।

*🌷1971 ⚔भारत-पाक युद्ध⚔-* भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जिसमे पाकिस्तान की हार हुई। फलस्वरूप बांग्लादेश एक स्वतन्त्र देश बना।

*🌷1999⚔ कारगिल युद्ध⚔-*  जम्मू एवं कश्मीर के द्रास और कारगिल क्षेत्रो में पाकिस्तानी घुसपैठियों को लेकर हुए युद्ध में पुनः पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा और भारतीयों को जीत मिली।

Thursday 16 November 2017

कार्नेलिया सोराबजी भारत की प्रथम महिला वकील (Advocate, barrister)

कार्नेलिया सोराबजी का जन्म 15 नवम्बर 1866 को भारत मेँ महाराष्ट्र के नासिक मे एक पारसी परिवार मे हुआ था। वो भारत की प्रथम महिला वकील (Advocate, barrister) थी। उनके नाम कई उपलब्धियां हैं जैसे वो भारत की बॉम्बे यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने वाली पहली युवती थी और लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई करने वाली पहली भारतीय महिला भी थी। यानि की भारत एवं लंदन मे कानून की पढ़ाई एवं अभ्यास करने वाली प्रथम महिला।

सन 1892 मे कानून के अध्ययन के लिए विदेश गई थी ओर सन 1894 मे वापिस भारत आई। उस वक्त महिलाओं को वकालत का अधिकार नहीं था पर सन 1907 मे कार्नेलिया सोराबजी ने बंगाल, बिहार, उड़ीसा और असम की अदालतों में सहायक महिला वकील के पद पर कार्य किया।

सन 1929 में कार्नेलिया हाईकोर्ट की वरिष्ठ वकील के पद से सेवानिवृत्त हुईं। सन 1954 में कार्नेलिया का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया
कार्नेलिया सोराबजी एक समाज सुधारक एवं लेखिका भी थी। उन्होने कई पुस्तकों, लघुकथाओं एवं लेखों की रचना भी की। जिनमे उनकी दो आत्मकथाएं- इंडिया कॉलिंग (1934) और इंडिया रिकॉल्ड (1936) भी हैं।
सन 2012 मे उनके चेहरे की मूर्ति का अनावरण Lincon's Inn लंदन मे किया गया।

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर गूगल मैप ...