13 December 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily Current Affairs History facts
अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस कब मनाया जाता है
12 दिसंबर को
ओडिशा
उड़ीसा की स्थापना 1 अप्रैल 1936 को हुई थी, क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का 9 राज्य है, जनसंख्या के हिसाब से 11वां है, साक्षरता दर 72.87% है, लिंगानुपात 979 है।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक हैं, राज्यपाल गणेशी लाल हैंं, लोकसभा सीट 21 और राज्यसभा सीट 10 तथा विधानसभा सीट 147, कुल जिले 30 हैं।
उड़ीसा के मुख्य न्यायाधीश सुरेंद्र सत्येंद्र झावेरी है, ओडिशा का राजकीय पशु सांभर हिरण है, राजकीय पक्षी नीलकंठ और राजकीय वृक्ष बरगद है, राजकीय फूल अशोक है।
ओडिशा के प्रमुख लोक नृत्य हैं और इसीपहरी मयूर और घूमुरा ओडिशा के नेशनल पार्क में भितरकनिका नेशनल पार्क सिमलीपाल नेशनल पार्क बालूखंड कोणार्क वाइल्ड लाइफ सेंचुरी चिलिका वाइल्ड लाइफ सेंचुरी नेशनल पार्क वाइल्ड लाइफ सेंचुरी नंदनकानन वाइल्ड लाइफ सेंचुरी सेंचुरी
उड़ीसा के प्रमुख बांध है हीराकुंड बांध महानदी पर मंदिरा बांध शंख नदी पर बांध ब्राह्मणी नदी पर
PUMA ने किसे अपना ब्रांड एंबेस्डर बनाया है
सुनील छेत्री को
किसे घाना में भारत का संयुक्त नियुक्त किया गया है
सुगंध राजा राम
मारकेश फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित होने वाले प्रथम भारतीय महिला कौन बनी है
प्रियंका चोपड़ा
यह फिल्म फेस्टिवल मॉरीशस में आयोजित किया गया
टाइम मैगजीन द्वारा किसे वर्ष 2019 का पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया है
ग्रेटर थनवर्ग को
पपुआ न्यू गिनी से अलग होकर कौन सा एक नया देश बना है
बुगेनविले इसकी राजधानी है पोर्ट मोरेस्बी, सम्राट है एलिजाबेथ द्वितीय, प्रधानमंत्री हैं जेम्स मारापे, संसद का नाम है नेशनल पार्लियामेंट, मुद्रा है किना