Thursday, 23 May 2019

23 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily current affair history facts

23 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कब मनाया गया है
 22 मई
संयुक्त राष्ट्र द्वारा जागरूकता बढाने और समझ बढाने के लिए 29 दिसंबर 1993 को मनाना शुरू किया गया था।
मोटो "हमारी जैव विविधता, हमारा भोजन, हमारा 
स्वास्थय" था।

इंडियन ऑयल कॉर्पोेरेशन को पछाड़कर राजस्व के मामले में भारत की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी बन गई है?
मुकेश अंबानी की RIL
IOC को पछाड़कर राजस्व के मामले में भारत की सबसे बड़ी फर्म बन गई। इस का 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 6.23 लाख करोड़ रुपये जबकि IOCL 6.17 लाख करोड़ रु का टर्नओवर रहा। 
रिलायंस इंडस्टरीज लिमिटेड (RIL)
मुख्यालय: मुंबई, CEO: मुकेश अंबानी
इंडियन ऑयिल कॉपोरेशन (IOC)
मुख्यालय: नई दिल्ली, सभापति: संजीव लसह

Wednesday, 22 May 2019

22 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily current affair history facts

22 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts

आतंकवाद विरोधी दिवस कब मनाया गया है 
21 मई को

हाल ही में कौन सा ऐसा शहर है जो देश का पहला जीरो डिस्चार्ज शहर बनाने जा रहा है
 नोएडा

हाल ही में पूंजी के हिसाब से देश की सबसे बड़ी मूल्यवान कंपनी कौन सी बन गई है 
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड

 हाल ही में वर्ल्ड बुक ऑफ लंदन द्वारा किसे विश्व का सबसे प्रसिद्ध कॉमेडियन घोषित किया गया है 
कपिल शर्मा को

हाल ही में कौन सा ग्रामीण बैंक टॉप 3 ग्रामीण बैंकों में शामिल हुआ है
 त्रिपुरा ग्रामीण बैंक

Tuesday, 21 May 2019

21 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily current affair history facts

21 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts


हाल ही में इसरो ने अगले 10 वर्षों के लिए अपने कितने मिशनों की घोषणा की है
7
 इसरो ने अगले दस 30 वर्षों का रोडमैप तैयार किया है जिसमें chandrayaan-2 भी शामिल है
हाल ही में इसरो द्वारा सूर्य के अध्ययन के लिए किस मिशन की घोषणा की गई है 
आदित्य L1 
जोकि 2020 में शुरू किया जाएगा
ISRO इसरो फुल फॉर्म इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन इसकी स्थापना 15 August 1969 में की गई थी और इसका मुख्यालय बेंगलुरु कर्नाटक में है और इस के वर्तमान अध्यक्ष के. सिवान हैं जिनको  रॉकेट मैन ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है ISRO की स्थापना विक्रम साराभाई अंबालाल ने की थी.
ISRO full form Indian Space Research Organisation 
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन

ISRO motto is space technology in service of humankind



 हाल ही किसे दोबारा से इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है 
जोको विदोदो


हाल ही में किस देश ने दक्षिण कोरिया तथा जापान को एंटी बैलिस्टिक मिसाइल बेचे जाने को मंजूरी प्रदान की है
 अमेरिका ने 
उत्तर कोरिया से अपनी रक्षा करने के लिए अमेरिका ने दक्षिण कोरिया तथा जापान को एंटी बैलिस्टिक मिसाइल बेचे जाने को मंजूरी प्रदान की है ।



Monday, 20 May 2019

20 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily current affair history facts

20 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts

 हाल ही में किसे इस्वातीनी देश में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है
 राधा वेंकटरमन 
इस्वातिनी ने देश को स्वाजीलैंड के नाम से भी जाना जाता है यह दक्षिण अफ्रीका के नजदीक है


 हाल ही में समुद्री रक्षा प्रदर्शनी का आयोजन कहां पर किया गया 
सिंगापुर में 
और इस समुद्री रक्षा प्रदर्शनी में भारत के आई एन एस कोलकाता और आईएनएस शक्ति ने भाग लिया


हाल ही में फ्रांस में आयोजित किए जा रहे कांस फिल्म फेस्टिवल में किस भारतीय शॉर्ट फिल्म ने नेस्प्रेसो टैलेंट अवार्ड जीता है 
सीड मदर


 हाल ही में किस बीमा कंपनी ने मच्छर से होने वाले रोगों के संरक्षण के प्रति इंश्योरेंस देने की घोषणा की है 
एचडीएफसी इरगो इंश्योरेंस कंपनी
एचडीएफसी ईगो इंश्योरेंस कंपनी आईबीएम के साथ भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के समाधान के लिए समझौता किया है


 1930 में स्थापित हिमालयन दवा कंपनी ने किसे अपना अधिकारिक ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त कर दिया है 
विराट कोहली और ऋषभ पंत को


हाल ही में किस राज्य में चिंकारा वन्य जीव अभ्यारण घोषित किया गया है 
कर्नाटक में
 चिंकारा हिरण की प्रजाति का एक जानवर है

 हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का ऑफिशियल गाना लॉन्च किया गया है इसका नाम क्या है
Stand By
हाल ही में ICC में प्रथम भारतीय महिला रेफरी कौन बनी हैं 
जीएस लक्ष्मी
भारत की जीएस लक्ष्मी आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी में नियुक्त होने वाली पहली महिला बन गई हैं।
50 वर्षीय लक्ष्मी ने पहली बार 2008-09 में घरेलू महिला क्रिकेट में मैच रेफरी के रूप में पदार्पण किया. लक्ष्मी तीन महिला वनडे मैच और तीन महिला टी 20 आई मैचों में रेफरी रही.
अंपायरों के आईसीसी डेवलपमेंट पैनल में पहली महिला कैथी क्रॉस थीं, जो 2018 में सेवानिवृत्त हुई थीं।
ICC क्रिकेट रैंकिंग में कौन सा देश शीर्ष पर रहा 
भारत
हाल ही में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का गदा किस देश ने जीता है 
भारत ने
आईसीसी ICC फुल फॉर्म International Cricket Council जिसकी स्थापना जून 1909 में हुई थी और वर्तमान में इसके अध्यक्ष है शशांक मनोहर और सीईओ हैं Dev Richerdesn परंतु जुलाई 2019 में  नए सीईओ नियुक्त किए गए हैं मनू साहनी
ICC का मुख्यालय  संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में है
ICC World Cup 2023 कहां पर आयोजित किया जाएगा 
भारत में


हाल ही में माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली पहली ऐसी एक अफ्रीकी महिला कौन बनी है 
सराय खुमालो

कौन सा देश इजराइल के जेरूसलम फिल्म फेस्टिवल 2020 में फोकस देश होगा?
भारत

हाल ही में 19 में न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में किसे सर्वश्रेष्ठ बाल अभिनेता का पुरस्कार प्रदान किया गया 
सनी पवार को 
इसने चिप्पा नामक फिल्म में अभिनय किया

Sunday, 19 May 2019

ऑनलाइन अप्लाई करें सरकारी भर्ती Online Govt Job Form Apply Last Date how to apply online

 2019 में मई माह में ऑनलाइन अप्लाई करें सरकारी भर्ती सभी भर्तियां कितनी पोस्ट है अंतिम तिथि कब है कैसे ऑनलाइन अप्लाई करना है

10th Pass SSC MTS Apply Online
Age 18-27 Yr.
Staff Selection Commission (SSC)
Multi Tasking Staff (Non Technical)
Women, SC, ST, PwD & ESM कोई फीस नहीं
Last Date: 29-05-2019
Starting Date for Computer Based Exam (Tier-I): 02-08-2019
Last Date for Computer Based Exam (Tier-I): 06-09-2019
Date of Tier-II Examination (Descriptive Paper): 17-11-2019

VLDA Apply Online
10th Pass
LUVAS-LLRU Hisar
Last Date 06.06.2019
VLDA
Gen 2800: SC/BC 700:




Apply for University Admission 2019-20 Common Entrance Examination(CEE)
KUK MDU CRSU CBLU BPSMV IGU  
 हरियाणा की सभी यूनिवर्सिटी के फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई होंगे और कैंपस के लिए टेस्ट के बाद एडमिशन होंगे
The Centralized Online Admissions will be made in M.Com.; M.A. (Economics)/M.A. (Business Economics); MBA 2- Yr. (Budgeted/SFS)/ MBA (General)/MBA (Hons.)/MBA (Business Economics)/MBA (Tourism Management); M.A. (Journalism & Mass Comm)/M.Sc. (Mass Comm)/ M.A. (Mass Comm); LL.M. (except LL.M. of BPSMV, Khanpur Kalan);
 M.A. (Political Science); M.A. (Public Adn); M.A. (English); M.A. (Hindi); M.A. (History); M.A. (Geography)/M.Sc. (Geography); M.P.Ed./M.P.E.S; M.A. (Psychology)/ M.Sc. (Psychology)/; M.A. (Sociology) and M.A. (Social Work)/ Master of Social Work (MSW) courses in respect of all the seven State Universities i.e. (KU, Kurukshetra, MDU, Rohtak, CDLU, Sirsa, BPSMV, Khanpur Kalan, IGU, Meerpur, CRSU, Jind; and  CBLU, Bhiwani)


Apply Online
Indian Coast Guard Navik (DB) 10th Entry – 02/2019
Starting Date: 05-06-2019
Last Date: 10-06-2019 till 1700 Hrs.
Date for print e-Admit card:  20-06-2019 Date for Exam: June/July 2019 
Date for displaying select List: Sep 2019
Age:18 to  22 Yr. between 01-10-1997 to 30-09-2001
Qualification 10th Class with 50% marks



Indian Coast Guard ke form online apply Karen qualifications 10th and plus 2
Indian Coast Guard Assistant Commandant- 01/2020
Start Date: 24-05-2019
Last Date: 04-06-2019
For General Duty: Born between 01-07-1995 to 30-06-1999 (Both dates inclusive).
For General Duty (SSA): Born between 01-07-1995 to 30-061999 
For Commercial Pilot Entry (CPL)(SSA): Born between 01-07-1995 to 30-06- 2001
For Technical (Engineering & Electrical): Born between 01-07-1995 to 30-06-1999
Assistant Commandant – 01/2020 Batch
Post Name
Qualification
General Duty
a) Bachelor’s degree from any recognised university with minimum 60% marks in aggregateb) Mathematics and Physics as subjects up to intermediate or class XIIth of 10+2+3 scheme of education or equivalent
General Duty (SSA)
Commercial Pilot Entry (CPL)(SSA)
XIIth pass (Physics and Mathematics) with 60% marks with  current/ valid Commercial Pilot Licence
Technical (Engineering &   Electrical)
a) Engineering degree (Relevant Disciplines) with 60% marks in aggregate) Atleast 60% marks in aggregate in Physics and Maths in 12th class.orThree year diploma course with an aggregate of 60% Marks


भारतीय सेना में महिलाओं के लिए भर्ती ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करें अंतिम तिथि 8 जून 2019 है
Indian Army Soldier GD (Women Military Police) 2019 Apply Online
Starting: 25-04-2019
Last Date : 08-06-2019
Age Limit : 17 1/2 to 21 Years
born between 01-10-1998 to 01-04-2002
Qualification : Matric/ 10th or with 45% marks and minimum 33% marks in each subject

 


BSF m Apply Online form
 BSF Head Constable (RO/ RM) Total Vacancy: 1072
Head Constable (Radio Operator)
Head Constable (Radio Mechanic)
Fee General & OBC: Rs 100/-
SC, Female : dksbZ Qhl ugha
Age Limit as on 01-08-2019
For General Category: 18-25 Years
For OBC Category: 18-28 Years
For SC & ST Category: 18-30 Years
Qualification : Matriculation and ITI (Relevant Trades) or
12th standard with Physics, Chemistry & Mathematics.



Apply Online for
Indian Army 10+2 TES Course -42 Total Vacancy: 90
Starting Date: 10-05-2019
Closing Date: 08-06-2019
Minimum: not below 16½ years
not above 19½ years  
born before 01-07-2000 and not after 01*07-2003 (both days inclusive).
Qualification : 10+2 Examination with 70% marks in Physics, Chemistry and Math


BA BCom BSc MA  सभी सरकारी कॉलेजों में बीए बीकॉम बीएससी के फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई होंगे  8 जून 2019 से फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई होने शुरू हो जाएंगे और अंतिम तिथि 28 जून 2019
Gen BC Fees 150
SC fees 75
Female No Fees Bus pass b Free of cost

19 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily current affair history facts

19 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts


अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस कब मनाया जाता है 
18 मई को
 इंटरनेशनल म्यूजियम डे International Museum day is celebrated by international Council of museum IOCM


वैसाक उत्सव किस देश में मनाया जाता है
 श्रीलंका में 
यह महात्मा बुध से संबंधित है

MRSAM मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किसके द्वारा किया गया 
भारतीय नौसेना द्वारा 
डीआरडीओ तथा इजरायली एयरोस्पेस industries की तकनीकों द्वारा निर्मित इस मिसाइल को जल, थल तथा वायु तीनों क्षेत्रों में प्रयोग किया जा सकता है।  इस मिसाइल को भारतीय डायनेमिक्स लिमिटेड द्वारा बनाया गया है । इस का सफलतापूर्वक परीक्षण भारतीय नौसेना द्वारा कोच्चि में किया गया है।
MRSAM full form Medium range surface to air missile


हाल ही में किस राज्य की विधानसभा में सारी कार्यवाही पेपरलेस करने की घोषणा की है 
केरल


हाल ही में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा सासाकावा पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है
Pramod Kumar Mishra को
 प्रमोद कुमार मिश्रा प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव हैं जिनको संयुक्त राष्ट्र संघ में आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए सासाकावा अवार्ड प्रदान किया है।
सासाकावा अवॉर्ड्स 1986 में निपोन फाउंडेशन द्वारा शुरू किए गए थे जिसके तहत 50 हजार डॉलर की राशि इनाम स्वरूप प्रदान की जाती हैै।


हाल ही में चीन की सरकार ने इस वेबसाइट के सभी संस्कारों को प्रतिबंधित कर दिया है 
विकिपीडिया 
इससे पहले चीन की सरकार ने गूगल, फेसबुक, लिंकडइन तथा  New York Times जैसी वेबसाइटों को प्रतिबंधित कर रखा है।
 Wikipedia विश्व के ज्ञान का एक ऑनलाइन भंडार है जोकि विश्व की 303 भाषाओं में उपलब्ध है। इसकी स्थापना 15 जनवरी 2001 को की गई थी।



ICC विश्व कप की विजेता टीम को कितनी राशि इनाम स्वरूप प्रदान की जाएगी
 4 मिलियन डॉलर लगभग 28 करोड रुपए



Saturday, 18 May 2019

18 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily current affair history facts

18 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts

विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस कब मनाया जाता है 
17 मई को 

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने किसे अपना एमडी एवं सीईओ नियुक्त किया है 
नितिन चुघ
1 दिसंबर 2019 से अपना कार्यभार संभालेंगे अभी फिलहाल 30 नवंबर 2019 तक के लिए समित घोष इसके एमडी एवं सीईओ है। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की स्थापना 01 फरवरी 2017 में हुई थी इसका हेड क्वार्टर बेंगलुरु कर्नाटक में है।
ujjivan small finance banks


 सिरिल रामाफोसा किस देश के राष्ट्रपति बने हैं 
दक्षिण अफ्रीका के

Friday, 17 May 2019

17 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily current affair history facts

17 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts

सिक्किम राज्य दिवस कब मनाया जाता है 
16 अप्रैल को 
अबकी बार 2019 में सिक्किम का 22 वां राज्य दिवस मनाया गया है 

राष्ट्रीय डेंगू दिवस कब मनाया जाता है 
16 अप्रैल को 
डेंगू रोग के प्रति जागरूकता पैदा करने और इससे बचने की जागरूकता फैलाने के लिए राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है

हाल ही में इंडियन कोस्ट गार्ड के किस जहाज को डीकमीशन किया गया है 
ICGS विग्रह
 इसे 12 अप्रैल 1990 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था और यह मुंबई, पोरबंदर, विशाखापट्टनम और कोच्चि आदि स्थानों पर राहत कार्यों तथा कई युद्ध अभ्यास में अपनी सेवाएं दे चुका है।
 आईसीजीएस ICGS full form Indian Coast Guard ship

भारत में पहली बार आर्मी स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता का आयोजन कहां पर किया जाएगा 
राजस्थान के जैसलमेर में 
यह अंतर्राष्ट्रीय आर्मी स्काउट मास्टर प्रतियोगिता का पांचवां संस्करण है जिसका आयोजन जुलाई-अगस्त 2019 में  किया जाएगा। रूस अंतर्राष्ट्रीय सैन्य खेलों का आयोजन 2015 से कर रहा है और भारत आरम्भ से ही इन खेलों का हिस्सा है।

हाल ही में किसने भारत में लोकपाल की वेबसाइट को लांच किया है
 लोकपाल के चेयर पर्सन पिनाकी चंद्र घोष ने 
भारत के प्रथम लोकपाल जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष ने लोकपाल की वेबसाइट www.lokal.gov.in को लॉन्च किया है लोकपाल में एक चेयरपर्सन और 8 सदस्य होते हैं जिनमें से चार सदस्य न्यायिक होने चाहिए।


हाल ही में भारत में पहली बार किस जंतु के डीएनए डेटाबेस को तैयार करने की योजना बनाई गई है?
गैंडा
 केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने भारत में गेंडे के डीएनए का डाटाबेस तैयार करने का प्रोजेक्ट शुरू किया है। ऐसा होने पर गैंडा प्रथम भारतीय जंतु बन जाएगा जिसका डीएनए डेटाबेस प्रोफाइल तैयार होगा।  यह डेटाबेस देहरादून के वन्य जीव संरक्षण मुख्यालय में रखा जाएगा।

 हाल ही में भारत ने किस आंतकवादी संगठन पर प्रतिबंध 500 वर्ष तक के लिए बढ़ा दिया है
LITTE लिट्टे
LITTE full form Liberation of tigers Tamil Eelam
यह एक आंतकवादी संगठन है जिसकी स्थापना 1976 में श्रीलंका तथा भारत के दक्षिण में तमिल इलम नाम के एक देश की स्थापना के लिए की गई थी राजीव गांधी की हत्या के बाद 1991 में भारत सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया था।

हाल ही में किसने पेमेंट एंड सेटेलमेंट सिस्टम इन इंडिया : विजन 2019-2021 एक जारी किया है 
आरबीआई ने
हाल ही में आरबीआई ने कितने रुपए का नया नोट नई सीरीज का जारी करने की घोषणा की है
 ₹20
नई सीरीज के नए नोट में गांधी जी का फोटो बैक साइड के बजाय थोड़ा बीच में होगा और इस पर दूसरी तरफ एलोरा की गुफाओं का चित्र भी होगा। यह हल्के हरे और पीले रंग का नोट होगा।
 RBI full form Reserve Bank of India

 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को की गई थी यह भारत का केंद्रीय बैंक है जोकि सरकार अन्य बैंकों के लिए कार्य करता है। इसका मुख्यालय मुंबई में है इस के वर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास है जो कि 25वें नंबर के गवर्नर है।



GSI के एक सर्वे के अनुसार भारत के किस राज्य में भारत का लगभग 35% ग्रेफाइट पाया जाता है 
अरुणाचल प्रदेश में
GSI Geographical survey of India
GSI की स्थापना 1851 में की गई थी और इसका मुख्यालय कोलकाता में है इसके वर्तमान अतिरिक्त निदेशक एस एन मेसराम है।

हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने पूरी तरह से रिसाइकल होने वाले प्लास्टिक की खोज की है
अमेरिका



Thursday, 16 May 2019

16 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily current affair history facts हाल ही

16 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts


अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस कब मनाया गया
15 मई को
 इसे मनाने की शुरुआत 1993 में हुई थी


हाल ही में पेटीएम ने अपना कौन सा पहला क्रेडिट कार्ड जारी करने की घोषणा की है 
पेटीएम फर्स्ट Paytm FiRST
पेटीएम ने City बैंक के साथ मिलकर अपना पहला क्रेडिट कार्ड जारी करने की घोषणा की है
हाल ही में पेटीएम पेमेंट बैंक का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर किसे नियुक्त किया गया है
 सायरी चहल को
 Paytm payment Bank की स्थापना कब हुई थी 
2017 में
 पेटीएम कंपनी की स्थापना कब हुई थी 
2010 में इसका मुख्यालय ग्रेटर नोएडा में है पेटीएम की स्थापना पर विजय शेखर शर्मा ने की थी
वर्तमान में पेटीएम के सीईओ सतीश कुमार गुप्ता हैं क्योंकि रेनू शक्ति ने 2018 में इस्तीफा दे दिया था।
Paytm parent company - One 97 communication


हाल ही में भारत पे यूपीआई के ब्रांड एंबेसडर कौन बने हैं 
सलमान खान
 एमएस धोनी  रेडबस के ब्रांड अंबेस्डर बने हैं 
आमिर खान फोन पे के ब्रांड एंबेस्डर बने हैं 
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मिंत्रा के ब्रांड एंबेसडर बने हैं


 हाल ही में एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए लाइफ इंश्योरेंस सेवा देने के लिए किस के साथ समझौता किया है 
एच डी एफ सी लाइफ इंश्योरेंस HDFC Life Insurance
BSE / बांबे स्टॉक एक्सचेंज ने हाल ही में स्टार्टअप प्लेटफॉर्म को बढ़ावा देने के लिए किस बैंक के साथ समझौता किया है 
एचडीएफसी बैंक HDFC Bank
Bombay Stock Exchange ने December 2018  मैं स्टार्टअप प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था जिसमें हाल ही मेंं उद्यमियों को बैंकिंग और ऋण सुविधा प्रदान करने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं
MoU full form Memorandum of understanding

MoA full form memorandum of association


एशियाई सभ्यता संवाद सम्मेलन कहां पर आयोजित किया जा रहा है 
चीन के बीजिंग में
 यह 15 मई से 22 मई 2019 तक आयोजित किया जाएगा।



 हाल ही में किसने  चंद्रमा पर प्रथम महिला अंतरिक्ष यात्री को भेजने की घोषणा की है
 नासा ने 
साल 2024 में नासा पहली बार मानव युक्त विमान से चंद्रमा पर पहली महिला अंतरिक्ष यात्री को भेजेगा


Wednesday, 15 May 2019

15 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily current affair history facts

15 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts

हाल ही में ICC में प्रथम भारतीय महिला रेफरी कौन बनी हैं 
जीएस लक्ष्मी
भारत की जीएस लक्ष्मी आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी में नियुक्त होने वाली पहली महिला बन गई हैं।
50 वर्षीय लक्ष्मी ने पहली बार 2008-09 में घरेलू महिला क्रिकेट में मैच रेफरी के रूप में पदार्पण किया. लक्ष्मी तीन महिला वनडे मैच और तीन महिला टी 20 आई मैचों में रेफरी रही.
अंपायरों के आईसीसी डेवलपमेंट पैनल में पहली महिला कैथी क्रॉस थीं, जो 2018 में सेवानिवृत्त हुई थीं।
ICC क्रिकेट रैंकिंग में कौन सा देश शीर्ष पर रहा 
भारत
हाल ही में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का गदा किस देश ने जीता है 
भारत ने
आईसीसी ICC फुल फॉर्म International Cricket Council जिसकी स्थापना जून 1909 में हुई थी और वर्तमान में इसके अध्यक्ष है शशांक मनोहर और सीईओ हैं Dev Richerdesn परंतु जुलाई 2019 में  नए सीईओ नियुक्त किए गए हैं मनू साहनी

ICC का मुख्यालय  संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में है


 हाल ही में ISRO ने युविका 2019 कार्यक्रम का उद्घाटन कहां पर किया गया बेंगलुरु में 
युविका फुल फॉर्म युवा विज्ञान कार्यक्रम
भारत में किस शहर में मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र का उद्घाटन किया गया
 बेंगलुरु में 
इसरो के मुख्यालय में मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र का उद्घाटन किया गया ISRO मिशन गगनयान के तहत दिसंबर 2021 में अंतरिक्ष यात्रियों को भेजेगा और ऐसा करने वाला भारत विश्व का चौथा देश बनेगा
हाल ही में इसरो द्वारा नौवीं क्लास के स्कूली बच्चों को ज्ञान के प्रति जागरूकता एवं प्रशिक्षण के लिए किस कार्यक्रम को लॉन्च किया है 
युवा विज्ञान कार्यक्रम 
इसमें प्रत्येक राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश से नौवीं क्लास में पढ़ने वाले तीन तीन बच्चों को सिलेक्ट किया जाएगा और फिर उनको छुट्टियों में ट्रेनिंग दी जाएगी
ISRO इसरो फुल फॉर्म इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन इसकी स्थापना 1969 में की गई थी और इसका मुख्यालय बेंगलुरु कर्नाटक में है और इस के वर्तमान अध्यक्ष से के. सिवान. ISRO की स्थापना विक्रम साराभाई अंबालाल ने की थी.
ISRO full form Indian Space Research Organisation 
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन

 हाल ही में आरबीआई ने नैनीताल बैंक पर कितने रुपए का जुर्माना लगाया है
1 करोड़
हाल ही में आरबीआई ने कितने रुपए का नया नोट नई सीरीज का जारी करने की घोषणा की है
 ₹20
नई सीरीज के नए नोट में गांधी जी का फोटो बैक साइड के बजाय थोड़ा बीच में होगा और इस पर दूसरी तरफ एलोरा की गुफाओं का चित्र भी होगा। यह हल्के हरे और पीले रंग का नोट होगा।
 RBI full form Reserve Bank of India
 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को की गई थी यह भारत का केंद्रीय बैंक है जोकि सरकार अन्य बैंकों के लिए कार्य करता है। इसका मुख्यालय मुंबई में है इस के वर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास है जो कि 25वें नंबर के गवर्नर है।

हाल ही में एशिया पेसिफिक डायमंड कप 2019 का विजेता किसे घोषित किया गया है
योशुक आशाजी
यह जापान के और एशिया पेसिफिक डायमंड कब का आयोजन भी जापान में किया गया था।


हाल ही में डीआरडीओ DRDO ने हाई स्पीड टारगेटेबल लड़ाकु ड्रोन की कहां पर परीक्षण किया है 
चांदीपुर उड़ीसा में
हाल ही में DRDO द्वारा MPATGM का सफर का सफलतापूर्वक परीक्षण कहां पर किया गया है 
पोखरण राजस्थान में
MPATGM मानव पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल
 DRDO full form defence research and development organisation
इसकी स्थापना 1958 में की गई थी और डीआरडीओ का मुख्यालय नई दिल्ली में है।  DRDO का Moto "बलस्य मूलम विज्ञानम्" जोकि संस्कृत में।DRDO Motto in English "Strength origin in science"
DRDO के चेयरमैन है G. सतीश रेड्डी


 हाल ही में CCR ने किसे इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है 
विराट कोहली को
CCR full form CEAT cricket ranking dwara Virat Kohli ko international cricketer of the year award दिया गया ।
 batsman of the Year Virat Kohli
Women cricketer of the year Smriti mandhana
One day cricketer of the year Rohit Sharma
Test cricketer of the year Cheteshwar Pujara
Bowler of the Year jasprit bumrah outstanding performance of the Year Kuldeep Yadav
International T20 player of the year Aron Fintch
International T20 bowler of the Year Rashid Khan

हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल कहां पर शुरू हुआ है 
फ्रांस में


भारत में पहली बार किस संस्था ने कृषि ग्रामीण स्टार्टअप के लिए 700 करोड रुपए के वेंचर कैपिटल फंड की घोषणा की है 
नाबार्ड ने
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने कृषि और ग्रामीण केंद्रित स्टार्टअप्स में इक्विटी निवेश के लिए 700 करोड़ रुपये के वेंचर कैपिटल फंड की घोषणा की है. यह कृषि, भोजन और ग्रामीण आजीविका के सुधार के मुख्य क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देगा.
नाबार्ड की स्थापना 12 जुलाई 1982 को हुई ।
वर्तमान अध्यक्ष- हर्ष कुमार भनवाला,
 मुख्यालय- मुंबई, 
नाबार्ड अब सरकार के 100% स्वामित्व में है।

Tuesday, 14 May 2019

14 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily current affair history facts

14 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस कब मनाया जाता है
12 मई को
Nightingale Training School की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगिल के जन्मदिवस के उपलक्ष में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस प्रत्येक वर्ष 12 मई को मनाया जाता है और उसको मनाने की शुरुआत 1972 में की गई थी
Theme of International Day nurse a voice to lead - health for all

हाल ही में किस राज्य सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों में बायोमैट्रिक अटेंडेंस को अनिवार्य कर दिया है
 केरल

 हाल ही में आयोजित आईपीएल 2019 में कौन सी टीम प्रथम स्थान पर रही
मुंबई इंडियंस
उसने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया

हाल ही में किस कुख्यात आतंकवादी संगठन ने भारत में पहली बार अपना प्रांत होने का दावा किया है
इस्लामिक स्टेट
वर्ष 2017 से इस्लामिक स्टेट ने भारत में आतंकवादी हमलों की जिम्मेदारी लेनी शुरू की थी और अब उसमें कश्मीर में अपना प्रांत "विलायाह ऑफ हिंद" होने का दावा किया है।

हाल ही में किस भारतीय आईपीएस अधिकारी को मैकन इंस्टिट्यूट अवार्ड प्रदान किया गया
छाया शर्मा को
यह निर्भया कांड की जांच करने वाली समिति की अध्यक्ष थी। मलाला यूसुफजई को भी मैकेन इंस्टिट्यूट अवार्ड मिल चुका है

हाल ही में जारी संडे टाइम रिच लिस्ट 2019 सूची में कौन टॉप पर रहा
हिंदूजा बंधु
 मुंबई में जन्मे हिंदुजा बंधु श्री और गोपी हिंदुजा बंधुओं को तीसरी बार संडे टाइम्स द्वारा रिच लिस्ट 2019 में पहले स्थान पर रखा गया है
दूसरे स्थान पर भारत के मूल के ही डेविड तथा साइमन रयूबेन रहे
हिंदुजा समूह की स्थापना 1914 में मुंबई में की गई थी। वर्ष 2014 और 2017 में भी हिंदुजा बंधु इल रिच लिस्ट में पहले स्थान पर रहे थे। संडे टाइम्स रिच लिस्ट हर वर्ष लंदन के 1000 अमीरों की सूची जारी करता है और यह अखबार संडे टाइम्स में छपती है।

हाल ही में डब्ल्यूटीओ WTO के विकासशील देशों के मंत्री स्तरीय बैठक का आयोजन कहां किया जा रहा है
भारत में
इस बैठक का आयोजन नई दिल्ली में 13 व 14 मई 2019 को किया जा रहा है जिसमें डब्ल्यूटीओ के महानिदेशक और रॉबर्टो अजेवेदो भी हिस्सा ले रहे हैं
WTO full form World Trade Organisation
 इसकी स्थापना 1 January 1995 को की गई थी।


हाल ही में one day cricket हिंदी में में सर्वाधिक विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी कौन बनी है
सना मीर
यह पाकिस्तान की क्रिकेट खिलाड़ी हैं।

Monday, 13 May 2019

13 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी Daily current affair history facts

13 मई 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक जानकारी
Daily current affair history facts

 हाल ही में जस्टिस अभय श्रीनिवास ओका को किस उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है
कर्नाटक उच्च न्यायालय

हाल ही में विश्व की सबसे पहली महिला क्रिकेट पत्रिका कहां पर लांच की गई है
जयपुर राजस्थान में
और इसका नाम है CRICKZONE. रन मशीन के नाम से जानी जाने वाली स्मृति मंथाना का फोटो इसके मुख्य कवर पृष्ठ पर छपा है। स्मृति मंधाना को एकदिवसीय क्रिकेट में बैटिंग रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेट खिलाड़ी घोषित किया गया है और इनको leading cricketer of the year award भी प्रदान किया गया है। महाराष्ट्र के शिव छत्रपति पुरस्कार से भी इनको सम्मानित किया जा चुका है।


हाल ही में आई WHO की एक रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक असमय मृत्यु का कारण क्या बताया गया है?
सड़क दुर्घटना
विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है
 7 अप्रैल
विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को की गई थी और उसके 2 साल बाद यानी 7 अप्रैल 1952 को प्रथम विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया और तभी से इसकी शुरुआत हुई
WHO का मुख्यालय जिनेवा स्विट्जरलैंड में है

 हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है 
तिजनानी मोहम्मद बंदे को यह नाइजीरिया के हैं
UNO full form United Nations Organisation संयुक्त राष्ट्र संघ इसकी स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को की गई थी और इसीलिए प्रत्येक वर्ष 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस मनाया जाता है इस के वर्तमान महासचिव एंटोनियो गुटेरेस । इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क अमेरिका में है।
United Nations day 24 October

हाल ही में UNDP ने किस देश को रेत खनन के लिए सर्वाधिक खनन करने वाला हॉटस्पॉट देश घोषित किया है
 भारत को  
वर्ष 2017 में चीन में सर्वाधिक रेत खनन हुआ था
UNDP full form United Nation development programme

हाल ही में 20वीं सदी में किस देश में पहली बार भूरा भालू पाया गया है
पुर्तगाल में

हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन 2020 कहां पर आयोजित किया जाएगा
लिस्बन में


हाल ही में सुरक्षित मतदान के लिए किस कंपनी ने इलेक्शन कार्ड नाम का एक फ्री ओपन सोर्स प्रोग्राम लॉन्च किया है
माइक्रोसॉफ्ट ने

हाल ही में विश्व प्रवासी पक्षी दिवस 11 मई को मनाया गया है यह प्रत्येक वर्ष दो बार मनाया जाता है मई के दूसरे शनिवार को अक्टूबर के दूसरे शनिवार को
 सिंगापुर देश भारत में तीसरा सबसे बड़ा विदेशी प्रत्यक्ष निवेशक बना है
 हाल ही में जलवायु आपातकाल की घोषणा करने वाला दूसरा देश आयरलैंड बना है और पहला देश इंग्लैंड था
https://ramukavikissan.blogspot.com/2019/05/13-2019-daily-current-affair-history.html

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived scheduled caste other scheduled cast

*सरकार ने जो SC केटेगरी का वर्गीकरण किया था। वो अब पूरी तरह से लागू हो चुका है।*  एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived sch...