Monday 29 August 2022

जींद से कुरुक्षेत्र, पानीपत, कैथल और नई दिल्ली जाने वाली कोरोनाकाल से बंद पड़ीं पैसेंजर गाड़ियां अगले दो दिनों में ट्रैक पर Train time table jind kurukshetra Haryana

29.08.2022

कोरोनाकाल से बंद पड़ीं गाड़ियों के चलने का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। हरियाणा के जींद से कुरुक्षेत्र, पानीपत, कैथल और नई दिल्ली जाने वाली कोरोनाकाल से बंद पड़ीं पैसेंजर गाड़ियां अगले दो दिनों में ट्रैक पर दौड़ती नजर आएंगी। सुबह 6:55 बजे नई दिल्ली को जाने वाली पैसेंजर गाड़ी रविवार से शुरू हो गई है। वहीं जींद से कुरुक्षेत्र जाने वाली दो गाड़ियां सोमवार से सुचारु रूप से चलने लगेंगी

इसके अलावा दिल्ली से कुरुक्षेत्र चलने वाली डीएमयू ट्रेन 30 अगस्त से दिल्ली की तरफ से आएगी और 31 अगस्त को सुबह कुरुक्षेत्र से दिल्ली के लिए रवाना होगी। इन गाड़ियों के आवागमन से जींद, उचाना, नरवाना, कलायत, कैथल के लोगों को काफी फायदा होगा, क्योंकि दो सालों से इन गाड़ियों के चलने का इंतजार था जो कि अब पूरा हो जाएगा। वहीं जींद से दोपहर को एक बजकर पांच मिनट पर कुरुक्षेत्र के लिए चलने वाली पैसेंजर गाड़ी पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है। 



ट्रेन टाइम टेबल कुरुक्षेत्र से जींद पानीपत दिल्ली कैथल

रेलवे ने कोरोनाकाल से जींद-कुरुक्षेत्र, जींद-पानीपत और जींद-दिल्ली रूट पर बंद पड़ीं पैसेंजर गाड़ियों को चलाने का फैसला लिया है। ये गाड़ियां 31 अगस्त तक सुचारु रूप से चलने लगेंगी। रविवार को जींद से नई दिल्ली के लिए पैसेंजर गाड़ी सुबह 6:55 बजे रवाना हो गई। सुबह 4:10 बजे कुरुक्षेत्र जाने वाली पैसेंजर गाड़ी 29 अगस्त को रवाना होगी। इसके अलावा 17:35 बजे कुरुक्षेत्र जाने वाली गाड़ी भी 29 अगस्त को जाएगी। इसके अलावा जींद से पानीपत जाने वाली पैसेंजर गाड़ी 30 अगस्त को सुबह 10 बजे रवाना होगी। इससे पहले इस रूट पर सुबह और शाम को पानीपत जाने वाली गाड़ियां शुरू हो चुकी हैं। अब इस रूट पर तीनों गाड़ियां आवागमन करेंगी। 

दिल्ली-कुरुक्षेत्र डीएमयू बनी एक्सप्रेस, किराया भी बढ़ा

सुबह के समय कुरुक्षेत्र से दिल्ली की तरफ जाने वाली गाड़ी अब नए नाम और नंबर से दौड़ेगी। रेलवे ने इस गाड़ी का नाम बदलकर एक्सप्रेस रख दिया है और इसका नंबर 74013-14 बदलकर 14023-24 रख दिया है। यह गाड़ी एक्सप्रेस बनकर दौड़ेगी और इसके किराये में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। यह गाड़ी इसके पुराने स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। शाम को यह गाड़ी 5:55 बजे दिल्ली से चलेगी और उसके बाद दिल्ली किशनगंज, शकूरबस्ती, बहादुरगढ़, सांपला, रोहतक, जुलाना, जींद, उचाना, नरवाना, कलायत, कैथल, पेहवा रोड होते हुए कुरुक्षेत्र जंक्शन पर 23:25 बजे पहुंचेगी। उसके बाद अगले दिन कुरुक्षेत्र से छह बजे चलेगी, जो कि सुबह 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी। 


दोपहर कुरुक्षेत्र जाने वाली गाड़ी स्थायी रूप से बंद

दोपहर को जो कुरुक्षेत्र के लिए जींद से पैसेंजर गाड़ी रवाना होती थी, उसे रेलवे ने स्थायी रूप से बंद कर दिया है। जींद से नरवाना जाने वाली वह एकमात्र गाड़ी थी, जो दोपहर के समय यात्रियों के लिए फायदेमंद थी। यह गाड़ी जींद से एक बजकर पांच मिनट पर जींद से चलती थी। इस गाड़ी में बरसोला, उचाना, घासो और नरवाना के यात्रियों को काफी फायदा मिल रहा था, क्योंकि नरवाना क्षेत्र के लोग जो कि जींद किसी काम के लिए आते थे या फिर लघु सचिवालय में आते थे तो वे दोपहर तक अपना काम निपटाकर वापस घर के लिए आसानी से यह गाड़ी मिल जाती थी। 


कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पढ़ रहे युवाओं को मिलेगी सुविधा

जींद से कुरुक्षेत्र के बीच चलने वाली गाड़ियों का सबसे ज्यादा फायदा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले युवक-युवतियों को होगा। जींद, उचाना, नरवाना, कलायत और कैथल के युवक-युवती जो कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पढ़ते हैं, वे अब इन गाड़ियों के माध्यम से प्रतिदिन विश्वविद्यालय में आ-जा सकेंगे। सुबह जींद से एक पैसेंजर गाड़ी जो कि 4:10 बजे चलती है, वह कुरुक्षेत्र सवा सात बजे के आसपास पहुंचा देगी। अब इन गाड़ियों के चलने से शाम के समय भी कुरुक्षेत्र की तरफ से गाड़ियों की संख्या बढ़ जाएगी। 

बंद पड़ीं गाड़ियों का दोबारा होगा संचालन 

कोरोनाकाल में बंद हुईं पैसेंजर गाड़ियों को रेलवे ने दोबारा चलाने का फैसला लिया है। एक पैसेंजर गाड़ी सुबह 6:55 बजे नई दिल्ली के लिए रविवार को रवाना हो गई है। 29 अगस्त से जींद-कुरुक्षेत्र के बीच दो गाड़ियां चल पड़ेंगी। इसके अलावा दिल्ली से कुरुक्षेत्र के बीच चलने वाली डीएमयू को एक्सप्रेस बनाया गया है। यह गाड़ी 30 अगस्त को दिल्ली की तरफ से आएगी और 31 अगस्त को कुरुक्षेत्र से चलेगी।  - जयप्रकाश, स्टेशन अधीक्षक जींद


Train time table Jind tu Kurukshetra Kurukshetra to New Delhi Kurukshetra to Narwana Prem time table Kaithal to Delhi train time table Kurukshetra to Jind train time table Panipat Jind Delhi train time table Jind to Panipat rail time table

रेल की समय सारणी कुरुक्षेत्र से जींद जींद से पानीपत दिल्ली कुरुक्षेत्र से दिल्ली कैथल नरवाना उचाना ट्रेन टाइम टेबल रेल समय सारणी


Wednesday 24 August 2022

ITI Admission Form Started राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला डूमरखा खुर्द Govt ITI W Dumerkha Khurd Jind

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला डूमरखा खुर्द Govt ITI W Dumerkha Khurd Jind

*📢जरूरी सूचना :*


*Haryana ITI Admission Online Admission - Open Counselling - Fresh Date Out 07.09.2023 to 23.09.2023*


ITI हरियाणा ने सरकारी, अर्ध सरकारी और प्राइवेट ITI सत्र 2022 - 23 में दाखिले के लिए दुबारा से ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि जारी कर दी है अत: जो विद्यार्थी ITI में दाखिला लेना चाहता है तो उसके लिए यह अंतिम मौका है 

*Date of Open Counselling (Fresh Registration): 07.09.2023 to 23.09.2023*







आईटीआई के नए एडमिशन फॉर्म 08 जून से 21 जून 2023 तक भरे जाएंगे और लिस्ट लगने के बाद जुलाई 2023 से आईटीआई में पहुंचकर सीधे दाखिले करवाने हैं

Govt. ITI मैं ऑनलाइन एडमिशन के लिए नए फॉर्म भरे जा रहे हैं जिन्होंने फॉर्म नहीं भरवाया है आईटीआई में पहुंचकर फ्री में फॉर्म भरवा सकते हैं।

ITI का एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज और दाखिले के समय साथ लेकर आने वाले मूल कागजात

1. आधार कार्ड 

2. फोटो 4-5

3. 10th DMC  

4. +2 DMC 

6. हरियाणा डोमिसाइल

7. बैंक खाता की कॉपी  

8. एससी बीसी या ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट 

9. यदि पिता/पति जीवित नहीं है तो उनका मृत्यु प्रमाण

10. अन्य कोई भी दस्तावेज जिसके आप को वेटेज मिलती हो

11. चरित्र प्रमाण पत्र अपने अंतिम या पिछले स्कूल या संस्थान का



लिस्ट लगने के बाद यदि आपका लिस्ट में नाम है तो  संस्थान में पहुंचकर अपने डाक्यूमेंट्स वैरीफाई करवा सकते हैं

यदि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला डूमरखा खुर्द में आपका दाखिला हो गया है।

आप अपने सभी ओरिजिनल दस्तावेज और सभी दस्तावेजों की साफ फोटो प्रति लेकर संस्थान में उपस्थित हो ताकि आप समय पर ऑनलाइन दाखिला फीस जमा करवा सकें

1- एलॉटमेंट लेटर

2- एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन भरा था

3- दो फोटो 

4- फैमिली आईडी 

5- आधार कार्ड 

6- हरियाणा डोमिसाइल रिहायशी प्रमाण पत्र

7- चरित्र प्रमाण पत्र जिस भी अंतिम स्कूल में पढ़े हैं वही चल जाएगा

8- शैक्षणिक योग्यता जैसे 10वीं व 12वीं DMC

9- यदि आरक्षित श्रेणी है तो जाति प्रमाण पत्र 

10- यदि छात्रवृत्ति लाभ लेना चाहते हैं तो आय प्रमाण पत्र

दाखिले के लिए उपरोक्त सभी दस्तावेज अति आवश्यक है।

यदि आप के दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो आप जुलाई में आईटीआई में पहुंचकर ऑनलाइन फीस कटवा सकते हैं जोकि ₹545 है।




आईटीआई डूमरखा की विशेषताएं और छात्राओं के लिए सुविधाएं



आईटीआई डूमरखा नरवाना नहर के पास से शुदकैन  रोड पर सरकारी अस्पताल के पास गांव डुमरखां खुर्द में पड़ती है




Monday 8 August 2022

राष्ट्रमंडल खेल कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 Commonwealth Games India Sports Madel

कॉमनवेल्थ गेम्स 28 जुलाई 2022 से 8 अगस्त 2022 तक बर्मिंघम इंग्लैंड में हुए यह 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स थे जिनको बरनिंघम 2022 खेल के नाम से जाना गया।

कॉमनवेल्थ 2022 का मोटो क्या था

Support is just the beginning

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का मुख्य स्थान कौन सा था 

एलेग्जेंडर स्टेडियम

कॉमनवेल्थ खेल 2022 में कुल कितने देशों ने भाग लिया?

 72 राष्ट्रों ने

 Commen wealth games 

Common wealth games 

Commonwealth Games India Sports Madel कॉमनवेल्थ खेल 2022 में किस देश में कुल कितने गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल और कांस्य पदक जीते स्वर्ण पदक चांदी पदक कांस्य पदक


2022 में भारत को कुल 19 स्वर्ण पदक 15 चांदी पदक और 22 कांस्य पदक मिले




वर्ष 2010 में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने अब तक के इतिहास में सबसे अधिक 101 पदक जीते थे जिसमें 38 स्वर्ण पदक थे और वर्ष 2018 के कॉमनवेल्थ खेल में भारत ने कुल 66 मेडल जीते थे जिनमें 26 स्वर्ण पदक थे




राष्ट्रमंडल खेलों की शुरुआत 1930 में हुई थी 1950 तक इनको ब्रिटिश एंपायर गेम्स और 1966 तक ब्रिटिश एंपायर एंड कॉमनवेल्थ गेम्स के नाम से जाना जाता था उनसे 70 से 69 साल के नाम से जाना जाता था बाद में विकलांगों की भागीदारी को राष्ट्रमंडल खेलों के रूप में जाना गया जिसमें महिलाओं और पुरुषों की भागीदारी होती है 2018 में लागू किया गया




2026 के राष्ट्रमंडल खेल विक्टोरिया ऑस्ट्रेलिया में होंगे






Monday 1 August 2022

Gk daily current affairs month wise subject wise Date Wise

 Gk daily current affairs August 2022 month wise subject wise Date Wise 

GS with deergha daily current affairs


1. भारत की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बनी है 

2. रणजी ट्रॉफी 2021-22 का खिताब मध्यप्रदेश ने जीता है 

https://youtube.com/playlist?list=PLSST1X_9E4pNXi6FPKmfVoCq9QLtarxCo

Crazy GK Tricks daily current affairs August 

https://youtu.be/HhENcHnHwvg

Click on the link below 👇⬇️ next exam daily current affairs 

https://youtube.com/playlist?list=PLJVRdQJb1dHSeR0-gkk4aAsA3lImK3TO9




राष्ट्रमंडल खेल 2022 बर्मिंघम इंग्लैंड में आयोजित

https://ramukavikissan.blogspot.com/2022/08/commonwealth-games-india-sports-madel.html










अगस्त 2022 में अप्लाई हो रहे हो ऑनलाइन सरकारी भर्ती फॉर्म व एडमिशन फॉर्म Online govt job form vacancy admission test result 2022

अगस्त 2022 में अप्लाई हो रहे हो ऑनलाइन सरकारी भर्ती फॉर्म व एडमिशन फॉर्म Online govt job form vacancy admission test result 2022

Haryana Punjab Highcourt Chandigarh Clerk 759 Post Online Form

Last Date 27 August 2022

https://newfreejob.com/punjab-haryana-high-court-759-post-recruitment-2022-apply-online/



हरियाणा में महिलाओं के लिए फ्री ड्राइविंग ट्रेनिंग सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग

https://ramukavikissan.blogspot.com/2020/01/how-to-apply-passport-driving-licence.html


सोलर पंप खेत में सोलर पैनल के लिए वेबसाइट पर 23 अगस्त 2022 से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते

https://ramukavikissan.blogspot.com/2021/05/farmer-agriculture-dept-scheme-subsidy.html


जेबीटी एडमिशन फॉर्म Online Last Date 16 August 2022

https://ramukavikissan.blogspot.com/2020/10/jbt-ded-form-online-apply-haryana-exam.html



आईटीआई हरियाणा ऐडमिशन शुरू Last Date 16 August 2022

https://ramukavikissan.blogspot.com/2020/05/dates-declared-for-new-admission-and.html




कॉलेज एडमिशन हरियाणा college admission Haryana Last Date 08 August 2022

https://ramukavikissan.blogspot.com/2020/07/college-admission-online-form-apply.html




हरियाणा ओपन कपार्टमेंट रिअपीयर एडिशनल 10th पंजाबी एडिशनल आईटीआई बेस पर हिंदी अंग्रेजी प्लस टू क्लास एडिशनल Last Date with late fees 1000 is 23 August 2022

Haryana Open reappear compartment additional improvement

https://ramukavikissan.blogspot.com/2022/07/hos-haryana-open-school-hbse-bhiwani.html




हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की एडिशनल रिअपीयर कंपार्टमेंट का पेपर 31 मई 2022 का होगा रोल नंबर डाउनलोड करें

https://ramukavikissan.blogspot.com/2020/06/10th-12th-class-result-hbse-board.html


कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी डेट शीट 2022

https://ramukavikissan.blogspot.com/2020/06/kuk-online-admission-form-submit-july.html



इग्नू की एडमिट कार्ड आ गए हैं डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://ramukavikissan.blogspot.com/2020/06/ignou-assignment-admission-result.html




सीईटी CET EXAM SYLLABUS 

https://ramukavikissan.blogspot.com/2021/01/hssc-cet-group-c-d-postotr-common.html




CTI Admission सीटीआई ऑनलाइन रिजल्ट व काउंसलिंग

https://ramukavikissan.blogspot.com/2020/06/cti-online-admission-form-counseling.html




हरियाणा में चार वर्षीय b.a. Bed & Bsc Bed एडमिशन फॉर्म

https://ramukavikissan.blogspot.com/2022/06/siaste-babed-bscbed-four-year-admission.html






कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय BA, MA प्राइवेट व रिअपीयर ऑनलाइन फोरम शुरू

https://ramukavikissan.blogspot.com/2020/06/kuk-online-admission-form-submit-july.html


Sunday 24 July 2022

हरियाणा ओपन 10वीं 12वीं Haryana Open Fresh 2024-25 फॉर्म 16 से भरने शुरू

हरियाणा ओपन 10वीं 12वीं Haryana Open fresh 2024-25 September 16 से भरने शुरू

अंतिम तिथि बिना लेट फीस के 10 अक्टूबर 2024

 परीक्षा मार्च 2025 में होंगे



हरियाणा ओपन स्कूल हरियाणा बोर्ड भिवानी FRESH 10वीं/12वीं करने के लिए फॉर्म भरना 21 अगस्त से शुरू होंगे ।


एग्जाम मार्च 2024 में होंगे


फीस - 1500 रुपये


अंतिम तिथि ( बिना लेट फीस ) 30 सितम्बर 2023


additional सब्जेक्ट के 200 एक्स्ट्रा


प्रैक्टिकल सब्जेक्ट के 100 एक्स्ट्रा


हरियाणा ओपन fresh रिअपीयर एडिशनल आदि फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज


मोबाइल नंबर


ईमेल आईडी


पासपोर्ट साइज फोटो


हस्ताक्षर साफ कोरे कागज पर


पिछले क्लास का ओरिजिनल डीएमसी या स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट या फैल का सर्टिफिकेट या रिअपीयर सर्टिफिकेट


जाति प्रमाण पत्र यदि है तो


डोमिसाइल रिहायसी प्रमाण पत्र


आधार कार्ड बिल्कुल साफ कॉपी


wa.me/918901621732


Haryana Open School 2024-25 Fresh 10 and +2 form online apply link


हरियाणा ओपन से 10वीं और 12वीं के लिए अप्लाई लिंक


https://bseh.org.in/home





हरियाणा Open बोर्ड (HBSE Bhiwani) ने दसवीं व बारहवीं के Fresh form apply करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर 2023 तक कर दी

BSEH UPDATE:सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा मार्च-2024 के लिए 17 दिसम्बर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

Haryana Open Board 10th & 12th Online Admission Online Form - Last Date Extended 


हरियाणा मुक्त विद्यालयी (HOS) ने 10th / 12th में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढाया।


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय फ्रैश कैटेगरी पूर्ण विषय परीक्षा मार्च-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की तिथि 17 दिसम्बर, 2023 कर दिया गया है।

यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव एवं सचिव सुश्री ज्योति मित्तल, ह.प्र.से. ने आज यहां जारी एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि मुक्त विद्यालय की सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी फ्रैश कैटेगरी परीक्षा मार्च-2024 के परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि विलम्ब शुल्क सहित 30 नवम्बर, 2023 निर्धारित की गई थी। छात्रहित को ध्यान में रखते हुए जिसे अब 17 दिसम्बर, 2023 कर दिया गया है। 

 उन्होंने आगे बताया कि इच्छुक परीक्षार्थी जो मार्च-2024 परीक्षा हेतु फ्रैश कैटेगरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 08 दिसम्बर से 17 दिसम्बर, 2023 तक 1000/-रूपये विलम्ब शुल्क सहित बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट  www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जिन परीक्षार्थियों  द्वारा मार्च-2024 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भर दिया था, लेकिन किसी कारण से आवेदन शुल्क जमा नहीं करवा पाए थे, ऐसे सभी परीक्षार्थी भी अपना आवेदन शुल्क जमा करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने से सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश/पूर्ण जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध हैं। परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व दिशा-निर्देशों अनुसार समय रहते ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित कर लें।

.








हरियाणा ओपन का रोल नंबर निकालने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bsehexam2017.in/admitcards/RandomAdmitCard.aspx

रेगुलर के रोल नंबर निकालने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bsehexam2017.in/admitcards/ReappearRandomAdmitCard.aspx






हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की डेट आ चुकी है परीक्षाएं 20 अक्टूबर 2023 से शुरू दोपहर बाद 2:00 बजे होंगे Exam






हरियाणा ओपन स्कूल हरियाणा बोर्ड भिवानी FRESH 10वीं/12वीं करने के लिए फॉर्म भरना 21 अगस्त से शुरू होंगे ।

एग्जाम मार्च 2024 में होंगे

फीस - 1500 रुपये

अंतिम तिथि ( बिना लेट फीस ) 30 सितम्बर 2023

additional सब्जेक्ट के 200 एक्स्ट्रा

प्रैक्टिकल सब्जेक्ट के 100 एक्स्ट्रा

हरियाणा ओपन fresh रिअपीयर एडिशनल आदि फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज

मोबाइल नंबर

ईमेल आईडी

पासपोर्ट साइज फोटो

हस्ताक्षर साफ कोरे कागज पर

पिछले क्लास का ओरिजिनल डीएमसी या स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट या फैल का सर्टिफिकेट या रिअपीयर सर्टिफिकेट

जाति प्रमाण पत्र यदि है तो

डोमिसाइल रिहायसी प्रमाण पत्र

आधार कार्ड बिल्कुल साफ कॉपी

wa.me/918901621732

Haryana Open School 2021-22 Fresh 10 and +2 form online apply link

हरियाणा ओपन से 10वीं और 12वीं के लिए अप्लाई लिंक

https://bseh.org.in/home








हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं Haryana Open reappear compartment additional improvements form Start








हरियाणा ओपन के रोल नंबर डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

HBSE भिवानी बोर्ड के रोल नंबर डाउनलोड करें

https://bsehexam2017.in/admitcards/RandomAdmitCard.aspx







हरियाणा ओपन से जिसकी भी दो या तीन पेपर में रिअपीयर कंपार्टमेंट थी तो उनके फॉर्म भरने शुरू हो गए हैं बिना लेट फीस अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 है

CTP EXAM 2 paper reappear compart








हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा हरियाणा ओपन की फ्रैश हरियाणा ओपन से दसवीं और बारहवीं की डेट जारी कर दी गई है अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 है बिना लेट फीस के।






Haryana open fresh reappear compart CTP 2 Subject fail hbse

फ्रेश के जो फार्म भरे जाएंगे उनकी परीक्षा मार्च 2023 में होगी।

https://www.bsehexam2017.in/hosfresh2023/login.aspx



हरियाणा ओपन fresh रिअपीयर एडिशनल आदि फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज

मोबाइल नंबर 

ईमेल आईडी 

पासपोर्ट साइज फोटो 

हस्ताक्षर साफ कोरे कागज पर

पिछले क्लास का ओरिजिनल डीएमसी या स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट या फैल का सर्टिफिकेट या रिअपीयर सर्टिफिकेट

जाति प्रमाण पत्र यदि है तो

डोमिसाइल रिहाई से प्रमाण पत्र

आधार कार्ड बिल्कुल साफ कॉपी



Haryana Open School 2021-22 Fresh 10 and +2 form online apply link

हरियाणा ओपन से 10वीं और 12वीं के लिए अप्लाई लिंक

https://bsehexam2017.in/HOSFRESH2021/Login.aspx


जिन स्टूडेंट के 2 या 3पेपर में री अपीयर आया हुआ है उसके फॉर्म 1 सितंबर से भरे जायेंगे और जिस भी स्टूडेंट ने हरियाणा ओपन से 10th या 12th करनी है उसके भी 1 सितंबर से फॉर्म अप्लाई करें 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा हरियाणा ओपन की फ्रैश सीटीपी रिअपीयर इंप्रूवमेंट एडिशनल सभी प्रकार की हरियाणा ओपन से दसवीं और बारहवीं की डेट जारी कर दी गई है अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 है बिना लेट फीस के।

आईटीआई पास आउट और रिअपीयर पंजाबी एडिशनल सब्जेक्ट के लिए लिंक नीचे दिया गया है

Haryana Open School 2021-22 Reappear Compartment CTP Additional 10 and +2 and ITI Passout Students 12th Form 1 Paper form online apply link

https://bsehexam2017.in/MainReappear2021/Login.aspx

हरियाणा ओपन कपार्टमेंट रिअपीयर एडिशनल 10th पंजाबी एडिशनल आईटीआई बेस पर हिंदी अंग्रेजी प्लस टू क्लास एडिशनल 

Haryana Open reappear compartment additional improvement ITI Base 12th class exam 

हरियाणा ओपन रिअपीयर, Compartment आईटीआई पास आउट हिंदी अंग्रेजी एडीशनल सब्जेक्ट और 10th पंजाबी एडिशनल सब्जेक्ट आदि फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज

मोबाइल नंबर 

ईमेल आईडी 

पासपोर्ट साइज फोटो 

हस्ताक्षर साफ कोरे कागज पर

पिछले क्लास का ओरिजिनल डीएमसी या स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट या फैल का सर्टिफिकेट या रिअपीयर सर्टिफिकेट, आईटीआई पास के डीएमसी मार्कशीट और सर्टिफिकेट

जाति प्रमाण पत्र यदि है तो

डोमिसाइल रिहाईशी प्रमाण पत्र

आधार कार्ड बिल्कुल साफ कॉपी

wa.me/918901042594


Haryana Open School 2021-22 Fresh 10 and +2 form online apply link

हरियाणा ओपन से 10वीं और 12वीं के लिए अप्लाई लिंक

https://www.bsehexam2017.in/hosresep2022/Login.aspx


Haryana open reappar compartment additional date



आईटीआई पास आउट और रिअपीयर पंजाबी एडिशनल सब्जेक्ट के लिए लिंक नीचे दिया गया है

Haryana Open School 2021-22 Reappear Compartment CTP Additional 10 and +2 and ITI Passout Students 12th Form 1 Paper form online apply link

https://www.bsehexam2017.in/hosfresh2023/login.aspx


*💢BSEH UPDATE*


*बोर्ड की मुक्त विद्यालय परीक्षा मार्च-2023 के लिए 01 सितम्बर से ऑनलाइन आवेदन आरम्भ - बोर्ड अध्यक्ष*


हरियाणा मुक्त विद्यालय की सैकेण्डरी तथा सीनियर सैकेण्डरी पूर्ण विषय (फ्रैश कैटेगरी) परीक्षा मार्च-2023 के लिए आवेदन फार्म भरने की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर 01 सितम्बर, 2022 से ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।

    यह जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो०(डॉ.) जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. ने आज यहाँ बताया कि जो परीक्षार्थी सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) पूर्ण विषय (फ्रैश कैटेगरी) परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, ऐसे परीक्षार्थी सैकेण्डरी परीक्षा के लिए 1050/- रूपये तथा सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के लिए 1100/- रूपये निर्धारित शुल्क के साथ 01 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2022 तक बिना विलम्ब शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद परीक्षार्थी विलम्ब शुल्क 100/- रूपये सहित 01 से 31 अक्तूबर, 300/- रूपये के साथ 01 से 30 नवम्बर तथा 1000/- रूपये के साथ 01 से 31 दिसम्बर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

    उन्होंने आगे बताया कि सैकेण्डरी तथा सीनियर सैकेण्डरी पूर्ण विषय (फ्रैश कैटेगरी) की प्रायोगिक परीक्षा के लिए 100/- रूपये शुल्क प्रति प्रायोगिक विषय परीक्षा के देय होंगे। इसके अतिरिक्त सीनियर सैकेण्डरी अतिरिक्त विषय की परीक्षा हेतु 200/- रूपये शुल्क अलग से देय होंगे।


    बोर्ड सचिव ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी का हवाला देकर समय पर आवेदन न करने की अवस्था में किसी परीक्षार्थी को समय की छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय केवल अपना, माता-पिता या भाई-बहन का ही मोबाइल नम्बर दर्ज करें, किसी कोचिंग सैन्टर या साईबर कैफे वाले का मोबाईल नम्बर दर्ज न करवाएं, ताकि बोर्ड द्वारा छात्रहित के दृष्टिगत समय-समय पर बोर्ड द्वारा जो-जो जानकारियां/हिदायतें दी जाती है वे सीधे परीक्षार्थी तक पंहुच सके।

उन्होंने आगे बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने से सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश/पूर्ण जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है। परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व दिशा-निर्देशों अनुसार समय रहते ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित कर लें। आवेदन/पंजीकरण की उक्त तिथियों से अभिप्राय है कि सफल पंजीकरण के साथ-साथ निर्धारित शुल्क का बोर्ड कार्यालय के निमित बैंक खाते में जमा होना





HOS Haryana Open School HBSE Bhiwani 



Saturday 23 July 2022

जुलाई 2022 में अप्लाई हो रहे ऑनलाइन फॉर्म और एडमिशन फॉर्म Online govt job form vacancy admission test result 2022

 जुलाई 2022 में अप्लाई हो रहे हो ऑनलाइन सरकारी भर्ती फॉर्म व एडमिशन फॉर्म Online govt job form vacancy admission test result 2022


 हरियाणा ओपन कपार्टमेंट रिअपीयर एडिशनल 10th पंजाबी एडिशनल आईटीआई बेस पर हिंदी अंग्रेजी प्लस टू क्लास एडिशनल 
Haryana Open reappear compartment additional improvement



हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की एडिशनल रिअपीयर कंपार्टमेंट का पेपर 31 मई 2022 का होगा रोल नंबर डाउनलोड करें


इग्नू की एडमिट कार्ड आ गए हैं डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें




सीईटी  CET EXAM SYLLABUS 



CTI Admission सीटीआई ऑनलाइन रिजल्ट व काउंसलिंग




हरियाणा में चार वर्षीय b.a. Bed & Bsc Bed एडमिशन फॉर्म 






कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय BA, MA प्राइवेट व रिअपीयर ऑनलाइन फोरम शुरू






दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के 554 पदों पर भर्ती ऑनलाइन आवेदन शुरू हैं

कुल पद : 554

न्यूनतम योग्यता : 12 वीं पास

Age Limit : 18-25 Year

अंतिम तिथि : 16-06-2022





डाकखाना विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती 

योग्यता 10वीं पास 

आयु 18 से 40 वर्ष

कुल पोस्ट 38936 अंतिम तिथि 5 जून 2022

और अधिक जानकारी और ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

https://sarkarinokari4u.com/india-post-gds-38926-post-notification-apply-online/









लड़के व लडकियों के लिए SSC Selection Phase X/2022 में 10वी/ 12वी/ Graduation पास के लिए 1920 पदों पर भर्ती Online Apply

कुल पद : 1920

न्युनतम योग्यता : 10वी पास 

Age Limit : 18-30 Years 

अंतिम तिथि : 13-06-2022
Ssc 10th class pass



भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) Assistant के 462 पदों पर ऑनलाइन आवेदन 

कुल पद : 462

योग्यता : Any Graduation Degree

Age Limit : 20-30 year

अंतिम तिथि : 01 जून 2022
ICAR Recruitment

Qualification Graduate

Age 20 to 30 Years



ICAR IARI Recruitment




Punjab Subordinate Services Selection Board (PSSSB) में फॉरेस्ट गार्ड, फॉरेस्ट रेंजर, फॉरेस्टर के पदों पर भर्ती ऑनलाइन फॉर्म

कुल पद : 204

न्यूनतम योग्यता : 12 वीं पास 

Age Limit : 18-37 Year

अंतिम तिथि : 28-06-2022



हरियाणा के किसी भी यूनिवर्सिटी कैंपस में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा होगी तभी एडमिशन होगा




SSC MTS Group D फार्म ऑनलाइन भरने शुरू हो गए हैं

 आयु 18 से 27 वर्ष, योग्यता 10वीं पास

 अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2022






हरियाणा में प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों में हरियाणा के मूल निवासियों को 75% आरक्षण दे दिया गया है उसके लिए लेबर हरियाणा की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है पूरी जानकारी नीचे दिए गए लिंक में






CET Form Online Apply One Time registration हरियाणा में ग्रुप C ग्रुप डी पदों की भर्ती के लिए पेपर टेस्ट common eligibility test last date 30 अप्रैल 2022






हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड में डीसी रेट में सरकारी नौकरी के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2022






फ्री में ई श्रम कार्ड बनवाएं और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं E Shram Card benifits eshram card registration online portal

Last Date 30.04.2022




बेरोजगारी भत्ता के लिए रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज करवाने में सक्षम युवा योजना का लाभ लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें






केंद्रीय विद्यालय संगठन ऑनलाइन दाखिला फार्म KVS kendriya vidyalaya sangathan dakala forum admission online form

अंतिम तिथि 21 मार्च 2022




हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा पूछे गए परीक्षाओं के प्रश्न और उत्तर HSSC Haryana previous year question paper answer






Online govt job form vacancy admission test result 2022




Gk daily current affairs July 2022 month wise subject wise Date Wise

 Gk daily current affairs July 2022 month wise subject wise Date Wise 


हरियाणा की पिछली परीक्षाओं में आए हुए महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर Haryana HSSC previous year question paper answer key

https://ramukavikissan.blogspot.com/2022/04/hssc-exam-previous-year-question-paper.html

डेली करंट अफेयर्स और मंथ वाइज करंट अफेयर्स जीके 

हरियाणा में सभी सरपंच की लिस्ट जिला परिषद ब्लॉक समिति के नतीजे रिजल्ट 2022

शपथ समारोह 


3 दिसम्बर 2022 ( शनिवार)


समय --11 a.m. 


सरपंच व पंच को गांव में ही पंचायत सचिव द्वारा शपथ 


ब्लाक समिति मेम्बर को ब्लाक में S.D.M. साहब द्वारा 


जिला पार्षद को जिले में D.C. साहब द्वारा 


सभी पंचायती पदों को 3 दिसम्बर को ही दिलाएगी जाएगी शपथ


पूरे हरियाणा के किसी भी गांव के सरपंच का नाम और उसके शैक्षणिक योग्यता देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और पूरे हरियाणा के सरपंचों के नाम इसमें दिए गए हैं ऑल डिस्ट्रिक्ट नेम सरपंच नेम लिस्ट all Haryana district Sarpanch list Sarpanch name off all villages Haryana Haryana ke sabhi Sarpanch 6th general election panchayati Raj institution Haryana 2022

http://priharyana.nic.in/Result.aspx?pc=0&action1=sp&action2=a&phase=2

हरियाणा पंचायती राज छठे आम चुनाव सभी गांव के सरपंच की लिस्ट में नाम व शैक्षणिक योग्यता सरपंच इलेक्शन 2022 रिजल्ट


पूरे हरियाणा के जिला परिषद रिजल्ट 2022 चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें all Haryana jila Parishad 2022 result

https://www.amarujala.com/live/delhi-ncr/noida/haryana-panchayat-election-result-2022-live-vote-counting-for-zila-parishad-and-panchayat-samiti-members-news



Zilaprasid winner Jind Hisar jilaprisad November 2022 block samiti uklana result 2022 election

जिला परिषद जींद के नतीजे ब्लॉक समिति उकलाना के नतीजे

रामू कवि किसान नचार खेड़ा जींद


जींद जिला परिषद

वार्ड 1 से गुरमेल


वार्ड 2 से वीरेंद्र सिंगवाल


वार्ड 3 से सुनीता रानी


वार्ड 4 से सुमन


वार्ड 5 से सुरेंद्र


वार्ड 6 से इंदू बाला


वार्ड 7 से अनुराग खटकड़


वार्ड 8 से जयपाल


वार्ड 9 से आशा


वार्ड 10 से परदीप


वार्ड 11 कमलेश


वार्ड 12 से नरेश दालमवाला


वार्ड 13 से कविता


वार्ड 14 से श्रीपाल


वार्ड 15 से मनीषा रानी


वार्ड 16 से सुदेश कुमारी


वार्ड 17 विजय गोयल


वार्ड 18 से सुषमा


वार्ड 19 से सतीश


वार्ड 20 से सुशीला


वार्ड 21 से नीरज


वार्ड 22 से ज्योति


वार्ड 23 से वजीर


वार्ड 24 से पूजा


वार्ड 25 से विकास

जिला परिषद जींद में कौन कितने वोटों से जीता


उकलाना पंचायत समिति में कौन कितने वोटों से जीता





चुनावी खर्च election expenses for sarpanch panch jila prishad


पंचों का चुनावी खर्च 50000


सरपंच का 200000 


मेंबर पंचायत समिति 360000


 मेंबर जिला परिषद ₹600000 रखा गया है चुनावी खर्च


वहीं चुनाव के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट 


पंच के लिए जर्नल के 250 , जबकि महिलाओं , एससी , और बैकवर्ड क्लास के लिए 125 


इसी तरीके से सरपंच के लिए जर्नल के लिए ₹500 


महिला , एससी और बैकवर्ड क्लास के लिए 250 


मेंबर पंचायत समिति के लिए जर्नल 750 


महिला और एससी , बैकवर्ड क्लास के लिए ₹375 


मेंबर जिला परिषद के लिए 1000 रुपये 


जबकि मेंबर जिला परिषद महिला , एससी और बैकवर्ड क्लास के लिए ₹500 होगा

Sarpanch documents for sarpanch election block samiti jila parisad 

सरपंच के लिए आवश्यक दस्तावेज और कितने तक खर्च कर सकते हैं पूरी जानकारी

*पंचायत विभाग की तरफ से जारी की गई अधिसूचना*

👉 राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा चुनाव आयोग को किया निर्देशित ! 

👉 30 सितंबर तक प्रदेश में पंचायतों के चुनाव, पंचायत समितियों और जिला परिषदों के चुनाव करवाएं जाएं*

👉जिला कुरुक्षेत्र के खंड लाडवा की ग्राम पंचायत समालखा को छोड़कर सभी पंचायतों के चुनाव करवाने के राज्यपाल ने दिए निर्देश*


#पंचायत_चुनाव लड़ने वाले , इन बातों क़ी पहले ही करें तैयारी 👇👇👇


👉आगामी हरियाणा पंचायत चुनावों में उम्मीदवार को क्या क्या जरूरी है

👉सबसे पहले उम्मीदवार की वोट होनी चाहिए।

👉उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए।

👉 प्रारूप - 4(ख) शपथ पत्र नोटरी से अटेस्टेड होना चाहिए

👉पुरूष उम्मीदवार 10 वीं पास औऱ महिला उम्मीदवार 8 वीं पास होना चाहिए।

👉उम्मीदवार के पास तीन बैंकों से नो ड्यूज प्रमाण पत्र होना चाहिए।

👉मॉर्गेज बैंक,कॉपरेटिव बैंक, प्रथम सहकारिता बैंक।

👉उम्मीदवार के पास बिजली विभाग से नो ड्यूज प्रमाण होना चाहिए।

👉उम्मीदवार के पास रिहाईशी प्रमाण पत्र होना चाहिए (हरियाणा रेसिडेंस)

👉उम्मीदवार के पास चालू बैंक खाता होना चाहिए।

👉उम्मीदवार के पास फैमिली आईडी होनी चाहिये।

👉उम्मीदवार का किसी पंचायत ज़मीन व सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा ना हो।

👉उम्मीदवार के पास शौचालय होना चाहिए।

👉उम्मीदवार पर कोई पुलिस मुकदमा नहीं होना चाहिए।

👉उम्मीदवार के पास जाती प्रमाण होना चाहिए (सिर्फ रिजर्व सीटों के लिए)

👉उम्मीदवार की दो जगह वोट नहीं होनी चाहिए।

👉सरपंच पद के लिए उम्मीदवार की उसी ग्राम पंचायत में वोट होनी जिससे चुनाव लड़ रहा है।

👉ब्लॉक समिति पद के लिए उम्मीदवार की अपने ब्लॉक में वोट होनी चाहिए फिर चाहे अपने ब्लॉक के किसी भी वार्ड से नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है।

👉जिला परिषद पद के लिए अपने जिला में कहीं भी वोट हो तो उम्मीदवार उसी जिले में किसी भी वार्ड से नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है।


👉पंच पद के लिए अपनी पंचायत में किसी भी वार्ड के लिए नामांकन पत्र

पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान।।


जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए 30 अक्टूबर होंगे चुनाव।।


सरपंच और पंच के लिए 2 नवंबर को होंगे चुनाव।।


आठ अक्टूबर को होगा नोटिफिकेशन जारी।।

पंचायत इलेक्शन की तिथियां घोषित सरपंच इलेक्शन में महिला व ऐसी कैटेगरी रिजर्वेशन हरियाणा पंचायत इलेक्शन सरपंच इलेक्शन ब्लॉक समिति इलेक्शन जिला परिषद इलेक्शन Haryana Panchayat election panchayati Raj election

14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक भरे जाएंगे नॉमिनेशन।।


20 अक्टूबर को नॉमिनेशन की होगी  छँटनी।।


21 अक्टूबर को वापस लिए जा सकते हैं नॉमिनेशन।


आचारसंहिता लागू

पंचकूला ब्रेकिंग अपडेट


राज्य के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने दी जानकारी


भिवानी ,फतेहाबाद ,झज्जर , जींद ,कैथल ,नुहं ,पंचकूला ,पानीपत औऱ यमुनानगर में होंगे पहले चरण का चुनाव

पहले चरण में 10 जिलो में

सोनीपत व रोहतक में दूसरे चरण में मतदान होगा।



हरियाणा में पंचायत चुनाव नवंबर 2022 में होने की संभावना

किस गांव में पुरुष सरपंच होंगे किस गांव में महिला सरपंच होंगे और किस गांव में ऐसी रिजर्व कैटेगरी से सरपंच बनाएंगे 

जिला जींद के कुल 300 गांव की ग्राम पंचायत में से 147 महिला सरपंच होंगी 61 गांव में ऐसी कैटेगरी के सरपंच बनेंगे


Haryana punchayat panchayat election

Panch lakh inaam 5 lakhs reward award to punchayat panchayati Raj chunav elasion panchat

हरियाणा में बहुत जल्द सरपंच और पंचों के इलेक्शन होने जा रहे हैं इसके साथ-साथ ब्लॉक समिति और जिला परिषद के लिए भी इलेक्शन होंगे 

चुनाव आयोग के अनुसार अब की बार पंच सरपंचों के इलेक्शन 1 दिन में तथा ब्लॉक समिति के तथा जिला परिषद के इलेक्शन 1 दिन में होंगे 

क्योंकि 1 दिन में सभी चुनाव होने से अधिक मशीनों और चुनाव चिन्हों के चलते मतदान केंद्र भी अधिक बनाने पड़ते हैं इसलिए अब की बार 2 दिनों में यह पंचायती चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे चुनाव आयोग के अनुसार 30 सितंबर 2022 तक चुनाव संपन्न कर लिए जाएंगे और उनके परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे

 संभावना है कि 16 सितंबर को पंच और सरपंचों के तथा 18 सितंबर को ब्लॉक समिति व जिला परिषद के चुनाव करवाए जा सकते हैं।

हरियाणा सरकार के लिए पंचायत चुनाव के लिए की गई घोषणा

हरियाणा सरकार पंचायती राज चुनाव अधिसूचना

Haryana Panchayat HSSC CET Exam Previous Year Question Paper Answer Key for exam 
https://gk4ustudy.blogspot.com/2022/04/haryana-mein-panchayati-raj-se.html






 Haryana Panchayat election panchayati Raj election

Haryana sarpanch election block samiti election jila Parishad election

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर गूगल मैप ...