Saturday 4 March 2017

भारत का पहला राज्य-जानिये महत्वूपर्ण तथ्य 👌

______________________________
भारत का पहला राज्य-जानिये महत्वूपर्ण तथ्य 👌

● पूर्ण बैंकिंग वाला देश का पहला राज्य – केरल (2011)

● सभी को भूमि उपलब्ध करने वाला देश का पहला राज्य – केरल

● वेब अधारित कोर्स लॉन्च करने वाला पहला राज्य – अरुणाचल

● विशेष बाघ बल गठित करने वाला देश का पहला राज्य – कर्नाटक

● देश में खानों की नीलामी शुरु करने वाला पहला राज्य – गुजरात

● सभी गांवों व स्कूलों के साथ ही देश में 4जी नेटवर्क वाला पहला राज्य – पंजाब

● देश का पहला ऐसा राज्य जहां आईटीआई परीक्षा आॅनलाइन ली गई – मध्यप्रदेश

● विधायक निधि की पूरी जानकारी आनलाइन करने वाला देश में का पहला राज्य – दिल्ली

● रोटावायरस टीकाकरण परियोजना आरंभ करने वाला देश का पहला राज्य – हिमाचल प्रदेश

● ई-मेल पॉलिसी को अपनाने वाला देश का पहला राज्य – मध्यप्रदेश

● गौ संरक्षण कानून लगाने वाला पहला देश का पहला राज्य – हरियाणा

● आधार आधारित भुगतान प्रणाली (एबीपीएस) शुरू करने वाला देश का पहला राज्य – हिमाचल प्रदेश (2014)

● सेवा के अधिकार के तहत ऑनलाईन सेवा देने वाला देश का पहला राज्य – महाराष्ट्र

● खाद्य सुरक्षा विधेयक पारित करने वाला देश का पहला राज्य – छत्तीगसढ़ (2012)

● देश में स्वास्थ्य अदालत आरंभ करने वाला पहला राज्य – कर्नाटक (2014)

● वह राज्य जहां पहली बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया – केरल (1959)

● सभी गांवो तक बिजली पहुंचाने वाला देश का पहला राज्य – गुजरात (2006)

● पंचायती राज आंरभ करने वाला देश का पहला राज्य – राजस्थान (1959)

● सेवा का अधिकार लागू करने वाला देश का प्रथम राज्य – मध्य प्रदेश (2010)

● सुनवाई का अधिकार लागू करने वाला देश का प्रथम राज्य – राजस्थान (2012)

● मृतकों की जनगणना करने वाला देश का पहला राज्य – कर्नाटक

● ई-जीपीएफ आरंभ करने वाला देश का पहला राज्य – अरुणाचल प्रदेश (2013)

● लोकायुक्त की नियुक्ति करने वाला देश का प्रथम राज्य – महाराष्ट्र (1971)

● प्लास्टिक बैग को प्रतिबंधित करने वाला देश का प्रथम राज्य – हिमाचल प्रदेश (2003)

● गुटखा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने वाला देश का प्रथम राज्य – मध्य प्रदेश (2012)

● मूल्यवर्धित कर यानी वैट लागू करने वाला देश का पहला राज्य – हरियाणा (2003)

● विश्वबैंक को कार्बन क्रेडिट बेचने वाला देश का पहला राज्य – हिमाचल प्रदेश (2011)

● एग्रीकल्चर कैबिनेट गठित करने वाला देश का पहला राज्य – बिहार (2011)

● संस्कृत को राजकीय भाषा का दर्जा देने वाला देश का पहला राज्य – उत्तराखंड

● भाषायी आधार पर गठित होने वाला देश का पहला राज्य – आंध्र प्रदेश

● मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी लागू करने वाला देश का प्रथम राज्य – हरियाणा

● ग्राम न्यायालय आरंभ करने वाला देश का पहला राज्य – राजस्थान

● गे प्राइड पैरेड आयोजित करने वाला देश का पहला राज्य – गुजरात

● इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के आधार पर पहला चुनाव किस राज्य में हुआ – केरल

● राज्य के सभी जिलों में महिला थाना वाला देश का पहला राज्य – उत्तर प्रदेश (2010)

● रात्रि पुलिस स्कीम (नाइट पुलिसिंग स्कीम) आरंभ करने वाला देश का पहला राज्य – पंजाब (2013)

● प्राथमिक विद्यालय में दोपहर भोजन स्कीम आरंभ करने वाला पहला राज्य – तमिलनाडु (1984)

● क्लाइमेट चेंज पर एक्शन प्लान आरंभ करने वाला देश का पहला राज्य/केंद्रशासित प्रदेश – दिल्ली

● मैला ढ़ोने की प्रथा को प्रतिबंधित करने वाला देश का पहला राज्य-केंद्र शासित प्रदेश – दिल्ली (2013)

● आधार से जुड़े बैंक खातों के माध्यम से वेतन वितरित करने वाला देश का पहला राज्य – महाराष्ट्र (2013)

● सूचना का अधिकार लागू होने से पहले सूचना का अधिकार प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य – तमिलनाडु

● अपने सभी आवासीय आबादी को स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य – गोवा (स्वर्णजयंती आरोग्य बीमा योजना, 2011)

No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर गूगल मैप ...