Wednesday, 22 March 2017

उद्योगों के बारे में कुछ रोचक सामान्य ज्ञान

 उद्योगों के बारे में कुछ रोचक सामान्य ज्ञान

● वे उद्योग जो अन्य उद्योगों के लिए कच्चे माल का उत्पादन करते हैं क्या कहलाते हैं— मूलभूत उद्योग
● उद्योगों के स्थानीयकरण हेतु ‘आइसोडोपन’ शबद का प्रयोग किसने किया— वेबर ने
● उद्योगों के स्थानीयकरण का प्रतिरूप किसने प्रतिपादित किया— वेबर ने
● ‘फूट लूज’ उद्योग कौन-सा उद्योग है— इलेक्ट्रॉनिक उद्योग
● किस देश का लौह-इस्पात उद्योग कोयले पर आधारित है— फ्रांस
● वर्तमान में कौन-सा उद्योग वैश्विक स्तर पर आधारभूत उद्योग माना जाता है— लौह-इस्पात उद्योग
● एल्युमीनियम उद्योग के स्थानीयकरण का आधार क्या है— विद्युत की सुविधा
● किस देश ने सर्वप्रथम कागज बनाना प्रारम्भ किया— चीन
● विश्व में अखबारी कागज का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है— कनाडा
● विश्व की पहली जूट मिल कहाँ स्थापित की गई— स्कॉटलैंड के डुंडी में
● वर्तमान में जूट उद्योग का केंद्रीयकरण कहाँ मिलता है— भारत व बांग्लादेश
● विश्व में सबसे अधिक लुग्दी का उत्पादन होता है— कनाडा
● सूती वस्त्र उद्योग में विश्व का कौन-सा देश प्रथम है— चीन
● जहाज निर्माण में विश्व का कौन-सा देश प्रथम स्थान पर है— जापान
● तेलशोधन में विश्व का कौन-सा देश अग्रणी है— संयुक्त राज्य अमेरिका
● विश्व का सबसे बड़ा औद्योगिकृत देश कौन-सा है— सिंगापुर
● विश्व में रेशमी वस्त्र उद्योग का उत्पादन कौन-सा देश करता है— चीन
● ऑटोमोबाइल उद्योग की दृष्टि से किस देश का विश्व में प्रथम स्थान है— जापान का
● सिएटल नगर में कौन-सा उद्योग सर्वाधिक महत्वपूर्ण उद्योग है— वायुयान निर्माण
● किस देश में तेलशोधक कारखाने सबसे अधिक है— संयुक्त राज्य अमेरिका में
● उद्योग धन्धे किस प्रकार की मानवीय आर्थिक क्रिया के अंतर्गत आते हैं— द्वितीयक
● वे उद्योग जो स्थानीय कच्चे मालों का उपयोग करते हैं कौन-से उद्योग कहलाते हैं— कुटीर उद्योग
● किस उद्योग के स्थानीयकरण में कुशल श्रम का सर्वाधिक प्रभाव पड़ा— हीरा कटाई उद्योग
● ऑस्ट्रेलिया में लौहा इस्पात उद्योग का मुख्य केंद्र कहाँ है— न्यू कौसल में
● भारत का सबसे संगठित उद्योग कौन-सा है— सूती वस्त्र उद्योग
● जापान का मैनचेस्टर कौन कहलाता है— ओसाका
● जापान में कोयला एवं कपास का अभाव है फिर भी वहाँ सूती वस्त्र उद्योग विकसित है क्यो— नवीन तकनीक एवं जलविद्युत की सुविधा के कारण
● कौन-सा उद्योग ‘विकास उद्योग’ के नाम से जाना जाता है— मोटरगाड़ी निर्माण उद्योग
● नाइट्रोजनी उर्वरकों का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है— चीन
● पश्चिमी एशिया का सबसे बड़ा तेलशोधक कारखाना कहाँ है— अबादान (ईरान)

No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

अप्रैल 2025 में भरे जा रहे ऑनलाइन फॉर्म Online form result admission form

अप्रैल 2025 में भरे जा रहे ऑनलाइन फॉर्म Online form result admission form  ताजा जानकारी और जल्दी इनफॉरमेशन के लिए आप हमारा व्हाट्सएप चैनल या...