Sunday, 19 March 2017

भारत के प्रधानमंत्री PM of India

दिल्ली सल्तनत की एक संक्षिप्त कहानी

दिल्ली पर कब किसका रहा राज
कब किसके सर रहा ताज

👉तोमरवंश
1=736 अनंगपाल तोमार और उनके वंश
2=1049 अनंगपाल दूसरा
3=1097 सूरजपाल तोमर 1135 में तोमर वंश समाप्त्

👉चौहाण वंश
1=1153 विग्रहराज पाँचवे
2=1170 सोमेश्वर चौहाण
3=1177 पृथ्वीराज चौहाण
1193 चौहान वंश समाप्त्

👉गुलाम वंश
1=1193 महमद घोरी
2=1206 कुतबूदीन ऐबक
3=1210 आरम शाह
4=1211 इल्तुतमिश
5=1236 रुकनुदिन फिरोज शाह
6=1236 रज़िया सुल्तान
7=1240 मुइज़ुदिन बहेराम
8=1242 अल्लाउदीन मसूद शाह
9=1246 नसरुदीन महमद शाह
10=1266 धियासुदीन बल्बन
11=1286 कै खुशरो
12=1287 मुइज़ुदिन कैकुबाद
13=1290 कयुमार्श
1290 गुलाम वंश समाप्त्

👉खीलजी वंश
1=1290 जलालुदीन फ़िरोज़ शाह
2=1296 रुक्नुदिन इब्राहिम शाह
3=अल्लाउदीन फिरोज़ महमद शाह
4=1316 सहिबुदिन उमर शाह
5=1316 कुटबुदिन मुबारक शाह
6=1320 नासिरुदीन खुशरू शाह
7=1320 खिलजी वंश स्माप्त

👉तघलख वंश
1=1320 घीयसुदिन तघलख पहले
2=1325 महमद तघलख दूसरा
3=1351 फ़िरोज़ शाह
4=1388 धीयासुदिन तघलख  दूसरा
5=1389 अबु बकर शाह
6=1389 महमद तघलख तीसरा
7=1394 सिकंदर शाह पहला
8=1394 नासिरुदीन शाह दुसरा
9=1395 नसरत शाह
10=1399 नासिरुदीन महमद शाह दूसरा दुबारा सता पर
11=1413 दोलतशाह
1414 तघलख वंश समाप्त

👉सईद वंश
क्रम (ई.स) शासक नोंध
1=1414 खिजर खान
2=1421 मुइज़ुदिन मुबारक शाह दूसरा
3=1434 मुहमद शाह चौथा
4=1445 अल्लाउदीन आलम शाह
1451 सईद वंश समाप्त

👉लोदी वंश
1=1451 बुहबुल खान लोदी
2=1489 सिकंदर लोदी दूसरा
3=1517 इब्राहिम लोदी
1526 लोदी वंश समाप्त

👉मोगल वंश
1=1526 ज़ाहिरुदीन बाबर
2=1530 हुमायु
1539 मोगल वंश मध्यांतर

👉सूरी वंश
1=1539 शेर शाह सूरी
2=1545 इस्लाम शाह सूरी
3=1552 महमद आदिल शाह सूरी
4=1553 इब्राहिम सूरी
5=1554 फिरहुज़् शाह सूरी
6=1554 मुबारक खान सूरी
7=1555 सिकंदर सूरी
सूरी वंश समाप्त,मोगल वंश पुनःप्रारंभ
1=1555 हुमायू दुबारा गादि पर
2=1556 जलालुदीन अकबर
3=1605 जहांगीर सलीम
4=1628 शाहजहाँ
5=1659 औरंगज़ेब
6=1707 शाह आलम पहला
7=1712 जहादर शाह
8=1713 फारूखशियर
9=1719 रईफुदु राजत
10=1719 रईफुद दौला
11=1719 नेकुशीयार
12=1719 महमद शाह
13=1748 अहमद शाह
14=1754 आलमगीर
15=1759 शाह आलम
16=1806 अकबर शाह
17=1837 बहादुर शाह जफर
1857 मोगल वंश समाप्त

👉ब्रिटिश राज (वाइसरॉय)
1=1858 लोर्ड केनिंग
2=1862 लोर्ड जेम्स ब्रूस एल्गिन
3=1864 लोर्ड जहॉन लोरेन्श
4=1869 लोर्ड रिचार्ड मेयो
5=1872 लोर्ड नोर्थबुक
6=1876 लोर्ड एडवर्ड लुटेन
7=1880 लोर्ड ज्योर्ज रिपन
8=1884 लोर्ड डफरिन
9=1888 लोर्ड हन्नी लैंसडोन
10=1894 लोर्ड विक्टर ब्रूस एल्गिन

11=1899 लोर्ड ज्योर्ज कर्झन
12=1905 लोर्ड गिल्बर्ट मिन्टो
13=1910 लोर्ड चार्ल्स हार्डिंज
14=1916 लोर्ड फ्रेडरिक सेल्मसफोर्ड
15=1921 लोर्ड रुक्स आईजेक रिडींग
16=1926 लोर्ड एडवर्ड इरविन
17=1931 लोर्ड फ्रिमेन वेलिंग्दन
18=1936 लोर्ड एलेक्जंद लिन्लिथगो
19=1943 लोर्ड आर्किबाल्ड वेवेल
20=1947 लोर्ड माउन्टबेटन
ब्रिटिस राज समाप्त

🇮🇳आजाद भारत,प्राइम मिनिस्टर🇮🇳
1=1947 जवाहरलाल नेहरू
2=1964 गुलझरीलाल नंदा
3=1964 लालबहादुर शास्त्री
4=1966 गुलझारीलाल नंदा
5=1966 इन्दिरा गांधी
6=1977 मोरारजी देसाई
7=1979 चरणसिंह
8=1980 इन्दिरा गांधी
9=1984 राजीव गांधी
10=1989 विश्वनाथ प्रतापसिंह
11=1990 चंद्रशेखर
12=1991 पी.वी.नरसिंह राव
13=अटल बिहारी वाजपेयी
14=1996 ऐच.डी.देवगौड़ा
15=1997 आई.के.गुजराल
16=1998 अटल बिहारी वाजपेयी
17=2004 डॉ.मनमोहनसिंह
18=2014 नरेन्द्र मोदी

2017 यूनेस्को घोषित भारत के विरासत स्थल

1. एलीफेंटा की गुफाएं -महाराष्ट्र
2. एलोरा की गुफाएं - महाराष्ट्र
3. अजंता की गुफाएं - महाराष्ट्र
4. छत्रपति शिवाजी टर्मिनल -महाराष्ट्र
5. सांची स्तूप - मध्यप्रदेश
6. खजुराहो मंदिर - मध्यप्रदेश
7. भीमबेटका गुफा - मध्यप्रदेश
8. कोणार्क का सूर्य मंदिर -ओडिशा
9. मानस वन्य जीव अभयारण्य -असोम
10. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान -असोम
11. हुमायूं का मकबरा - दिल्ली
12. लाल किला - दिल्ली
13. कुतुबमीनार - दिल्ली
14. महाबोधी मंदिर, गया -बिहार
15. मुगल सिटी, फतेहपुर सिकरी -उत्तर प्रदेश
16. ताजमहल, आगरा - उत्तर प्रदेश
17. आगरा का किला - उत्तर प्रदेश
18. नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान -उत्तराखंड
19. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे -प. बंगाल
20. सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान - प.बंगाल
21. पुराने गोवा के चर्च - गोवा
22. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान -राजस्थान
23. पट्टदकल स्मारक समूह -कर्नाटक
24. विट्ठल स्वामी मंदिर -कर्नाटक
25. हम्पी स्मारक समूह - कर्नाटक
26. वृहदेश्वर मंदिर तंजावुर -तमिलनाडु
27. महाबलीपुरम का मंदिर -तमिलनाडु


भारत के उच्च न्यायालय

● भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं— 25
● भारत के किस उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या सबसे कम है— सिक्किम उच्च न्यायालय
● भारत के किस न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या सबसे अधिक है— इलाहाबाद उच्च न्यायालय
● भारत का सबसे बड़ा उच्च न्यायालय कौन-सा है—इलाहाबाद उच्च न्यायालय
● पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई— 1916 ई.
● मध्य प्रदेश का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है— जबलपुर
● उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार को हटाने या बढ़ाने का अधिकार किसको है— भारतीय संसद को
● उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है—राष्ट्रपति
● उच्च न्यायालय का न्यायाधीश कितनी आयु तक अपने पद पर रह सकता है— 65 वर्ष की आयु तक
● उच्च न्यायालय में प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश कौन थीं—श्रीमती लीला सेठ
● किसी न्यायाधीश को एक न्यायालय से दूसरे न्यायालय में भेजने का अधिकार किसको है— राष्ट्रपति को
● भारत का चलित न्यायालय किसका मानसंपुज है— डॉ. ए.पी.जे. कलाम आजाद
● किस उच्च न्यायालय में सबसे अधिक स्थाई/अस्थाई खंडपीठ है— गुवाहटी उच्च न्यायालय में
● केरल का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है— एर्नाकुलम
● उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को उसके पद व गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है— राज्यपाल
● संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत उच्च न्यायालय द्वारा दिया गया निर्देश परिवर्तित किया जा सकता है—अनुच्छेद-226
● ओड़िशा राज्य का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है— कटक
● किसी राज्य के उच्च न्यायालय के न्यायधीशों के वेतन एवं भत्ते का संबंध किससे होता है— संबंधित राज्य की लोकलेखा निधि से
● केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है— दिल्ली में


►►. वित्तीय संस्थाएं एवं स्थापना वर्ष ►►►
===========================
►- पंजाब नेशनल बैंक - 1894 ई.
►-इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया -1921 ई.
►-भारतीय रिजर्व बैंक -1 अप्रैल 1935 ई.
►-भारतीय औद्योगिक वित्त निगम(IFCI) - 1948 ई.
►-भारतीय औद्योगिक ऋण व निवेश नि.(ICICI) - 1955 ई.
►-भारतीय स्टेट बैंक (SBI)-1 जुलाई 1955 ई.
►-भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI)-1990 ई.
►-भारतीय निर्यात-आयात बैंक(EXIM BANK)-1 जनवरी, 1982 ई.
►-राष्ट्रीय आवास बैंक-जुलाई, 1988 ई.
►-भारतीय जीवन बीमा निगम(LIC)-सितंबर, 1956 ई.
►-क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक-2 अक्टूबर, 1975 ई.
►-गृह विकास वित्त निगम लि.(HDFC)-1977 ई.
*********
प्रधानमंत्री द्वारा शुरू योजनाओं की सूची :
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
➨ प्रधानमंत्री जन-धन योजना - 28 अगस्त 2014
➨ डिजिटल इंडिया - 21 अगस्त 201
➨ मेक इन इण्डिया - 25 सितम्बर 2014
➨ स्वच्छ भारत मिसन - 2 अक्टूबर 2014
➨ सांसद आदर्श ग्राम योजना - 11 अक्टूबर 2014
➨ श्रमेव जयते - 16 अक्टूबर 201
➨ जीवन प्रमाण(पेंसन भोगियों के लिए) - 10 नवम्बर 2014
➨ मिसन इंद्र धनुष(टीकाकरण) - 25दिसम्बर 2014
➨ निति(NITI) आयोग - 1 जनवरी 2015
➨ पहल(प्रत्यक्ष हस्तांतरण) - 1 जनवरी 2015
➨ ह्रदय(समृध्दसांस्कृतिक विरासत संरक्षण व कायाकल्प) - 21जनवरी 2015
➨ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ - 22 जनवरी 2015
➨ सुकन्या समृध्धि योजना - 22 जनवरी 2015
➨ मृदा स्वास्थ कार्ड - 19 फरवरी 2015
➨ प्रधानमंत्रीकौशल विकाश - 20 फरवरी 2015
➨ प्रधानमंत्रीजीवन ज्योति - 9 मई 2015
➨ प्रधानमंत्रीसुरक्षा बीमा - 9 मई 2015
➨ अटल पेंसन योजना~9 मई 2015

➨ उस्ताद(usttad)(अल्पसंख्यक कारीगर) - 14 मई 2015
➨ कायाकल्प(जन स्वास्थ) - 15 मई 2015
➨ डीडी किसान चैनल - 26मई 2015



*ध्वनि (Sound) - अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न*

*1. जब हम जल के नीचे सुराही भरने के लिए रखते हैं तो जैसे-जैसे सुराही भरती जाती है वैसे-वैसे हमें विशेष प्रकार की ध्वनि सुनायी देती है। इसका कारण है– [RPSC]*
(A) विवर्तन (B) व्यतिकरण (C) अनुनाद (D) परावर्तन (Ans : C)

*2. निम्नलिखित में से किस एक प्रकार की तरंग का प्रयोग रात्रि दृष्टि उपकरण में किया जाता है? [UPPCS]*
(A) रेडियो तरंग (B) सूक्ष्म तरंग (C) अवरक्त तरंग (D) इनमें से कोई नहीं ( Ans : C)

*3. रेडियो का समस्वरण स्टेशन उदाहरण है– [RRB]*
(A) परावर्तन (B) अनुनाद (C) व्यतिकरण (D) अपवर्तन ( Ans : B)

*4. ध्वनि के स्त्रोत व परावर्ती सतह के बीच न्यूनतम दूरी कितनी होनी चाहिए, जिससे कि प्रतिध्वनि स्पष्ट रूप से सुनाई दे सके? [RAS/RTS]*
(A) 10 मीटर (B) 17 मीटर (C) 24 मीटर (D) 30 मीटर ( Ans : B)

*5. ध्वनि के किस लक्षण के कारण कोई ध्वनि मोटी (Grave) या पतली (Shrill) होती है? [Constable]*
(A) तीव्रता (Intensity) (B) तारत्व (Pitch) (C) गुणता (Quality) (D) इनमें से कोई नहीं (Ans : B)

*6. अनुरणन काल तथा हॉल के आयतन के बीच सम्बन्ध का प्रतिपादन किया है– [Bihar Police]*
(A) डॉप्लर ने (B) न्यूटन ने (C) सेबिन ने (D) लाप्लास न ( Ans : C)

*7. एक स्त्री की आवाज का पुरुष की आवाज से अधिक तीक्ष्ण होने का कारण है– [RRB]*
(A) उच्चतर आवृत्ति (B) निम्नतर आवृत्ति (C) उच्चतम आयाम (D) कमजोर वाक तन्तु ( Ans : A)

*8. जब किसी स्थान पर दो लाउडस्पीकर साथ-साथ बजते हैं, तो किसी स्थान-विशेष पर बैठ श्रोता को इनकी ध्वनि नहीं सुनाई देती है। इसका कारण है– [SSC]*
(A) परावर्तन (B) व्यतिकरण (C) अपवर्तन (D) अनुनाद (Ans : B)

*9. स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनने के लिए परावर्तक तल व ध्वनि स्त्रोत के बीच न्यूनतम दूरी होनी चाहिए– [BPSC]*
(A) 20 मीटर (B) 30 मीटर (C) 40 मीटर (D) 17 मीटर ( Ans : D)
SABDHANI COACHING
*10. स्टेथेस्कोप ध्वनि के किस सिद्धान्त पर कार्य करता है? [Force]*
(A) परावर्तन (B) अपवर्तन (C) विवर्तन (D) ध्रुवण (Ans : A)

*11. ध्वनि तरंगें किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करती हैं? [RRB]*
(A) अपवर्तन (B) विवर्तन (C) परावर्तन (D) इनमें से कोई नहीं ( Ans : C)

*12. लगभग 20°C के तापःम पर किस माध्यम में ध्वनि की गति अधिकतम होगी? [IAS (Pre)]*
(A) हवा (B) ग्रेनाइट (C) पानी (D) लोहा (Ans : D)

*13. कीड़ों तथा हानि पहुँचाने वाले तत्त्वों को घरों से दूर भगाने के लिये प्रयोग में लाया जाता है– [Force]*
(A) अल्ट्रासोनिक तरंग (B) रेडियो तरंग (C) इन्फ्रारेड तरंग (D) सबसोनिक तरंग ( Ans : A)

*14. हम रेडियो की घुण्डी घुमाकर विभिन्न स्टेशनों के कार्यक्रम सुनते हैं। यह सम्भव है– [UPPCS]*
(A) अनुनाद के कारण (B) विस्पन्द के कारण (C) व्यतिकरण के कारण (D) विवर्तन के कारण ( Ans : A)

*15. वस्तु के वेग तथा उसी माध्यम में एवं उन्हीं परिस्थितियों में ध्वनि के वेग के अनुपात को कहते हैं– [UP PCS]*
(A) स्थायित्व संख्या (B) लैप्लास संख्या (C) ओक्टेन संख्या (D) मैक संख्या ( Ans : D)

*16. ध्वनि के वेग का मान सबसे कम होता है– [ITI]*
(A) ठोस में (B) द्रव में (C) गैस में (D) पारा में (Ans : C)

*17. ध्वनि का वेग अधिकतम होता है– [RRB]*
(A) जल में (B) वायु में (C) पारा में (D) लोहा में (Ans : D)

*18. जब ध्वनि तरंगें चलती हैं, तो अपने साथ ले जाती हैं? [RRB]*
(A) द्रव्यमान (B) ध्वनि (C) ऊर्जा (D) विभवान्तर (Ans : C)

*19. सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि उत्पन्न करता है– [RRB]*
(A) बन्दर (B) गोरिल्ला (C) चिम्पैन्जी (D) बाघ (Ans : D)

*20. श्रव्य परिसर में ध्वनि तरंगों की आवृत्ति क्या होती है? [RRB]*
(A) 20 Hz से 20,000 Hz (B) 0.5 Hz से 5 Hz (C) 1 Hz से 10 Hz (D) 20,000 Hz से 40,000 Hz ( Ans : A)

No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived scheduled caste other scheduled cast

*सरकार ने जो SC केटेगरी का वर्गीकरण किया था। वो अब पूरी तरह से लागू हो चुका है।*  एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived sch...