Tuesday 16 June 2020

भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प China India line of actual control

भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प

गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गई है जिसमें भारतीय सेना के कमांडर अफसर और 2 जवान शहीद हो गए हैं। भारत और चीन सीमा LAC लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चीन से विवाद के बाद भारत सरकार भी एक्शन में आ गई है रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों सहित चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ मीटिंग शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला दोनों देशों के बीच पिछले कई दिनों से भारत और चीन सीमा पर लगातार विवाद जारी है और इस विवाद को सुलझाने के लिए उच्च अधिकारियों की आपस में बातचीत भी चल रही है परंतु पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है कि चीन पीछे हटने को तैयार नहीं है। कल यह साफ हो गया था कि चीनी सेना पूरी तरह से पीछे हट जाएगी परंतु चीनी सेना सहयोग नदी और बलवान नदी के मुहाने तक आ गई थी और वह पूरी तरह से पीछे नहीं हटी है जिसके कारण तनाव बहुत ज्यादा बढ़ गया और हिंसक झड़प हो गई।

पिछले 45 साल में ऐसा पहली बार हुआ है कि चीन सीमा पर खून बहा हो और भारतीय सैनिकों की शहादत हुई हो 
भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी और 2 जवान शहीद हो गए हैं। लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के भी 5 सैनिक मारे गए हैं और 11 घायल हो गए हैं चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स के हवाले से यह खबर आई है।

आज से 45 साल पहले चीन और भारत बॉर्डर पर भारत के जवान शहीद हुए थे 20 अक्टूबर 1975 को आंध्र प्रदेश के तुलंग में असम राइफल्स के पेट्रोलिंग के दौरान सैनिकों पर चीन द्वारा हमला किया गया था जिसमें भारत के 4 जवान शहीद हो गए थे।

 सन 1967 में भी भारत और चीन के बीच हिंसक टकराव हुआ था 11 सितंबर 1967 को सिक्किम के नाथूला में भारत और चीन की सेना के बीच विवाद और झड़प हो गई थी जो कि सितंबर 1967 से अक्टूबर 1967 तक 2 महीने तक चली इसमें भी भारत के 36 और चीन के लगभग 65 जवान शहीद हो गए थे।



Violent clash between India and China


 There has been a violent clash between the soldiers of the two countries in the Galvan Valley, in which the Indian Army Commander Officer and two soldiers have been killed.  The Indian government has also come into action following the dispute with China over the India-China border LAC Line of Actual Control, Defense Minister Rajnath Singh has started a meeting with the three army chiefs, including the Chief of Defense Staff and Foreign Minister S Jaishankar.


 What is the whole matter The dispute between the two countries on the Indo-China border has been going on continuously for many days and talks are going on among the high officials to resolve this dispute, but in the past, it has been many times that China is behind  Not ready to move.  Yesterday, it was clear that the Chinese army would retreat completely, but the Chinese army had come to the mouth of the Sahyog river and Balwan river and it has not fully retreated due to which the tension increased and violent clashes took place.  .


 This is the first time in the last 45 years that the China border has been bleeding and martyred by Indian soldiers.

 A senior Indian Army officer and 2 soldiers have been martyred.  5 Chinese soldiers have also been killed and 11 injured in the Galvan Valley of Ladakh, this news has been reported from the Chinese newspaper Global Times.


 45 years ago, Indian soldiers were martyred on the China and India borders. On 20 October 1975, soldiers were attacked by China during the patrolling of Assam Rifles in Tulang, Andhra Pradesh, in which 4 Indian soldiers were killed.


 In 1967, there was a violent confrontation between India and China. On 11 September 1967, there was a dispute and a clash between the Indian and Chinese army in Nathula, Sikkim, which lasted for 2 months from September 1967 to October 1967, in which also India  36 and about 65 Chinese soldiers were martyred.

No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर गूगल मैप ...