Friday, 19 January 2018

18 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

18 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

1670 - हेनरी मोरगन ने पानामा पर कब्ज़ा किया।
1701 - ब्रैडनबर्ग के फ्रेडरिक तृतीय प्रशिया की गद्दी पर बैठे।
1778 - जेम्स कुक 'हवाई द्वीपसमूह' की खोज करने वाले पहले यूरोपियन बने। इसका नाम उन्होंने 'सेंडविच आइलैंड' रखा।
1782 - अमेरिकी राजनेता डेनियल वेब्सटर का जन्म हुआ।
1862 - अमेरिकी में एरिजोना परिसंघ क्षेत्र का गठन।
1866 - 'वेसले कॉलेज, मेलबर्न की स्थापना हुई।
1896 - 'एक्सरे मशीन' का पहला प्रदर्शन किया गया।
1919 - 'बेंटले मोटर्स लिमिटेड' की स्थापना हुई।
1930 - रवीन्द्रनाथ टैगोर ने महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम की यात्रा की।
1945 - सोवियत संघ की सेना पोलैंड के शहर कराकोव में पहुंची तथा जर्मनी को वहां से पीछे हटने पर मजबूर किया।
1951 - नीदरलैंड में झूठ पकड़ने वाली मशीन का पहली बार इस्तेमाल हुआ।
1952 - मिस्र में ब्रिटेन विरोधी दंगे भड़के।
1954 - फनफानी ने इटली में सरकार का गठन किया।
1959 - महात्मा गांधी की सहयोगी मीरा बेन (मैडलिन स्लैड) ने भारत छोड़ी।
1960 -अमेरिका तथा जापान ने संयुक्त रक्षा समझौता किया।
1962 - अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया।
1963 - फ्रांस ने यूरोपीय साझा बाज़ार से ब्रिटेन को अलग करने की वकालत की।
1968 - अमेरिका और सोवियत संघ परमाणु हथियारों पर नियंत्रण के लिए एक संधि के प्रारूप पर सहमत हुए।
**तत्कालीन सोवियत संघ ने पूर्वी कजाखस्तान में परमाणु परीक्षण किया।
1976 - फ्रांस ने जासूसी के आरोप में 40 सोवियत अधिकारियों को देश से निष्कासित किया।
1987 - लंदन में प्रचार माध्यमों के 40 देशों के प्रतिनिधियों की हुई बैठक में सेंसरशिप के ख़िलाफ़ एकजुट होकर संघर्ष की घोषणा की गई।
1989 - चेकोस्लोवाकिया में लाखों लोगों ने आज़ादी सच्चाई और मानवाधिकार के समर्थन में प्रदर्शन किया।
1974 - इजरायल तथा मिस्र ने हथियारों का समझौता किया।
1997 - 'नफीसा जोसेफ़' 'मिस इंडिया' बनीं।
2001 - लारेंट काविला की हत्या के बाद उसके पुत्र ने कांगों की सत्ता सम्भाली।
2002 - संयुक्त राज्य अमेरिका भारत को अत्याधुनिक हथियार देने को राजी,
**कॉलिन पावेल ने कहा कि पाक आतंकवादियों की सूची पर कार्रवाई करे तभी भारत वार्ता करेगा।
**पश्चिम अफ्रीकी देश सियरा लियोन में गृह युद्ध समाप्त।
2003 - लीबिया संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त।
2004 - भारत ने क्रिकेट की एकदिवसीय शृंखला में आस्ट्रेलिया को 19 रनों से हराया।
2005 -सुप्रीम कोर्ट ने सांसदों को पेट्रोल पम्प आवंटित नहीं करने की सिफ़ारिश की।
2006 - संयुक्त राज्य अमेरिका में इच्छा मृत्यु पर सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगायी।
2007 - विश्व की सबसे वृद्ध महिला जूली विनफ़्रेड बर्टरंड का कनाडा में निधन।
2008 - जॉर्ज क्लूने को संयुक्त राष्ट्र के शांतिदूत बनाये गये।
**मुख्यमंत्री मायावती की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में निजी विश्वविद्यालय खोलने के लिए दिशा-निर्देशों की मंजूरी प्रदान की गयी।
2009 -'द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग' ने अपनी सिफ़ारिशें सरकार को पेश कीं।
**सौरभ गांगुली को 'बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन' ने सोने के बैट से सम्मानित किया।

*18 जनवरी को जन्मे व्यक्ति👉*

1841 - महाराष्ट्र के विद्वान् 'महादेव गोविन्द रानाडे' का जन्म हुआ।
1927 - वीणा वादक सुन्दरम बालचंद्रन ।
1942 - मुक्केबाज़ मुहम्मद अली ।
1972 - विनोद काम्बली - क्रिकेट खिलाड़ी।
1978 - अपर्णा पोपट - भारत की सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक हैं।
1985 - मिनिषा लांबा - बालीवुड अभिनेत्री।

*18 जनवरी को हुए निधन👉*

1947 - प्रसिद्ध भारतीय गायक और अभिनेता कुंदन लाल सहगल।
1955 - सआदत हसन मंटो - भारत के प्रसिद्ध कहानीकार, लेखक और पत्रकार।
1963 - लक्ष्मी नारायण साहू - उड़ीसा के समाजसेवी और सार्वजनिक कार्यकर्ता थे।
1966 - बद्रीनाथ प्रसाद - भारत के प्रसिद्ध गणितज्ञ।
1996 - एन. टी. रामाराव - राजनीतिज्ञ और अभिनेता।
2003 - हरिवंश राय बच्चन - हिन्दी भाषा के प्रसिद्ध कवि और लेखक का निधन।
2013 - दुलारी - भारतीय सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री थीं।

*18 जनवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*

🔅श्री हरिवंश राय बच्चन स्मृति दिवस।

   ⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜

*अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ*

 *अंतरिक्ष से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ*

👉अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे? – यूरी गगारिन ( रूस)

👉चन्द्रमा पर चरण रखने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं? – नील ए. आर्मस्ट्रांग

👉अन्तरिक्ष में जाने वाली प्रथम महिला कौन हैं? – वेलेन्टीना तेरेश्कोवा ( रूस )

👉अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं? – राकेश शर्मा

👉अन्तरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय मूल की महिला कौन हैं?— कल्पना चावला

👉पीएसएलवी-सी 37 के द्वारा कितने उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया गया था?  - 104

👉अन्तरिक्ष में सर्वाधिक दिन प्रवास, चहलकदमी व अन्तरिक्ष प्रवास के दौरान मैराथन दौड़ में भाग लेने वाली प्रथम महिला कौन है?—सुनीता विलियम्स ( भारतीय मूल की अमरीकी )

👉पहली बार अन्तरिक्ष में जाने वाला जानवर?— लाइका नाम की कुतिया

👉विश्व के प्रथम अंतरिक्ष पर्यटक?— डेनिस टीटो

👉प्रथम भारतीय उपग्रह का नाम क्या हैं?— आर्यभटट

👉 क्रोयोजेनिक इंजन का प्रयोग कहाँ किया जाता है?— स्पेस शटल में

👉 अमरीका के प्रथम स्पेस शटल का नाम बताएं ?— कोलमिबया

👉 भारत का पहला मौसम उपग्रह कौनसा है?— मैटसैट ( कल्पना –I )

👉चन्द्रमा की धरती पर भारत का पहला अन्तरिक्ष यान चन्द्रयान-1 का प्रक्षेपण किस तिथि को सफलतापूर्वककिया गया?— 22 अक्टूबर, 2008

👉आन्ध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा स्थित श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर का नया नाम क्या है?— प्रो. सतीश धवन स्पेश सेंटर

👉भारत में अन्तरिक्ष अनुसंधान की शुरूआत का श्रेय किसे जाता है?— विक्रम साराभाई को

👉भारत की प्रथम महिला अन्तरिक्ष वैज्ञानिक का नाम बताएं?— सविता रानी

👉 इसरो (ISRO) का पूरा नाम क्या है?—भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन

👉 इनसेट ( INSAT) का पूरा नाम क्या है?— भारतीय राष्ट्रीय उपग्रह प्रणाली

👉प्रथम उपग्रह आर्यभटट का प्रक्षेपण कब किया गया था?— 19 अप्रैल, 1975 की

👉 भारत का प्रथम संचार उपग्रह कौन-सा था?— एप्पल

👉 इनसेट श्रृंखला का पहला उपग्रह कौनसा था?— इनसेट -1A

👉भारत का प्रथम दूरसंवेदी उपग्रह कौन सा था?— SROSS–A

👉भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन ( इसरो ) का उद्देश्य क्या है?— अन्तरिक्ष विज्ञान, अन्तरिक्ष प्रौधोगिकी और अन्तरिक्ष अनुप्रयोग में राष्ट्र की बढ़ती हुई गतिविधियों की योजना बनाना, उन्हें व्यवस्थित करना और उन्हें कार्यानिवत करना

👉भारत सरकार द्वारा अन्तरिक्ष आयोग की स्थापना कब की गई?— 1972

👉अन्तरिक्ष आयोग का मुख्यालय कहां है?— बंगलुरु

👉 भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन किस के अधीन उसके अनुसंधान और विकास संगठन के रूप में कार्य करता है?— अन्तरिक्ष विभाग

👉 भारत का पहला रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट कहां से छोड़ा गया था?— बैकानूर

👉 भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान समिति का गठन कब किया गया था?— 1962

👉विश्व में उपग्रह छोड़ने की क्षमता रखने वाले देशों की संख्या कितनी हैं?— 7

👉 वह प्रथम मानव रहित बग्गी जिसे चंद्रतल पर चलने का गौरव प्राप्त हैं?— लूनाखोद –1 ( रूस )

👉अन्तरिक्ष में जाने वाली प्रथम अमेरिकी महिला कौन हैं?— सैली राइड ( 1983 में )

👉 चंद्रतल पर मनुष्य को उतारने वाला प्रथम देश कौन सा हैं?— अमेरिका

👉अन्तरिक्ष में तैरने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे?— अलेक्सी लियोनोव ( रूस, 1965 )

👉अन्तरिक्ष में विचरण करने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे?— एडवर्ड व्हाइट

👉 राकेश शर्मा की अन्तरिक्ष यात्रा के साथ ही भारत अन्तरिक्ष में मानव भेजने वाला विश्व का कौन सा राष्ट्र बना?— 14 वां

👉अमेरिकी स्पेस शटल की पहली महिलाचालक कौन थी?— एलिन कोलिन्स

👉 चंद्रमा के लिए यात्रा करने वाला प्रथम अन्तरिक्ष यान कौन सा है?— अपोलो-8

👉अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम एशियाई कौन हैं?— फाम तुआन ( वियतनाम, 1980 )

👉सर्वाधिक सात बार अन्तरिक्ष यात्रा करने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं?— जेरी रौस ( अमेरिका, 2002 )

👉 भारत के किस प्रधानमंत्री ने ‘जय विज्ञान’ का नारा दिया था?— श्री अटल बिहारी वाजपेयी

👉 राकेट से अन्तरिक्ष में गया पहला जानवर कौन सा हैं?— अलबर्ट नामक बंदर

👉 प्रथम भारतीय उपग्रह ‘आर्यभटट’ को अन्तरिक्ष में कब स्थापित किया गया?— 19 अप्रैल, 1975 को

👉 प्रथम स्वदेश निर्मित उपग्रह इन्सेट-2ए किस तिथि को अन्तरिक्ष में स्थापित किया गया?— 10 जुलाई 1992 को

👉भारत का प्रथम उपग्रह कहां से प्रक्षेपित किया गया था?— रूस के कोस्मोड्रोम से

👉 भारत का प्रथम संचार उपग्रह केंद्र कहां स्थापित किया गया?— महाराष्ट्र के आवी में

👉 प्रथम वाणिजियक संचार उपग्रह का नाम बतांए?— अली बर्ड

👉 भारत के पहले दूर संवेदी उपग्रह का नाम बताएं?— आई.आर.एस. – 1ए

Wednesday, 17 January 2018

कम्प्यूटर के कीबोर्ड की पहली लाइन में F1 से लेकर F12 तक की बटनों का उपयोग

कम्प्यूटर के कीबोर्ड की पहली लाइन में F1 से लेकर F12 तक की बटनों का उपयोग कहां किया जाता है

अगर नहीं जानते हैं तो हम आपको बताते हैं इनका उपयोग...

F1: कंप्यूटर को ऑन करते ही यदि आप F1 की प्रेस करें तो कंप्यूटर की सेटिंग्स का पेज खुल जाता है, जिसमें आप कंप्यूटर कि कुछ सेटिंग्स बदल सकते हैं। यह की ज्यादातर हेल्प पेज के लिए इस्तेमाल होती है। इससे आप सीधा हेल्प पेज पर चले जाते हैं।

F2: विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में किसी फाइल को रीनेम करने के लिए F2 की का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इस की को ctrl के साथ प्रेस करने पर आप उस फाइल का प्रिंट प्रिव्यू देख सकते हैं।

F3: विंडोज में इस की का इस्तेमाल करके सर्च बॉक्स खोला जाता है, जिससे किसी भी फाइल या फोल्डर को सर्च किया जा सकता है। वहीं जब आप एमएस वर्ड में शिफ्ट के साथ F3 प्रेस करते हैं तो सेलेक्ट किया हुआ मैटर अपर व लोवर केस में बदल जाता है।

F4: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इस की को प्रेस करने पर पिछला काम रिपीट हो जाता है, जैसे- जो शब्द पहले टाइप किया था वह फिर से हो जाएगा, जो शब्द बोल्ड किया है वह फिर से हो जाएगा आदि।

F5: सबसे ज्यादा इस की का इस्तेमाल रिफ्रेश करने के लिए होता है। इसके अलावा पावरपॉइंट में इसे प्रेस करने से स्लाइड शो शुरू हो जाता है।

F6: इंटरनेट इस्तेमला करते हुए F6 प्रेस करने से कर्सर बिन माउस छुए एड्रेस बार पर चला जाता है। कुछ लैपटॉप में F6 से आवाज़ कम की जा सकती है।

F7: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में अगर इस की को प्रेस करने के बाद कुछ भी टाइप करेंगे तो उस शब्द की स्पेलिंग चेक होने लगेगी।

F8: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में हम टेक्स्ट को सिलेक्ट करने के लिए इस की का इस्तेमाल किया जाता है।

F9: माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में ई-मेल भेजने या रिसीव करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। कई नए लैपटॉप में इसकी मदद से स्क्रीन की ब्राइटनेस को भी कंट्रोल किया जा सकता है।

F10: किसी भी सॉफ्टवेयर में काम करते हुए इस की को दबाते ही मेन्यू खुल जाता है। इसके अलावा Shift के साथ F10 प्रेस करने पर यह माउस के राइट क्लिक का काम करता है।

F11: इंटरनेट ब्राउजर्स (इंटरनेट एक्सप्लोरर, क्रोम) में फुल स्क्रीन व्यू करने के लिए इस की का इस्तेमाल किया जाता है।

F12: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इस की प्रेस करने से Savs As का ऑप्शन खुल जाता है। Shift के साथ F12 प्रेस करने पर माइक्रोसॉफ्ट फाइल सेव हो जाती है। शिफ्ट, ctrl और F12 से डॉक्यूमेंट प्रिंट हो जाता है।

रामनिवास नचार खेड़ा जीवनी Ramu Kavi Kissan Biography Ramniwas Biography

Ramniwas Nachar Khera Jind Haryana Biography
Ramu Kavi Kisan Biography
 
रामू कवि किसान नचार खेड़ा जीवनी

जीवन वृत्त - रामनिवास, नचार खेड़ा, जींद हरियाणा हिंदुस्तान ने अपनी तीसरी क्लास तक की पढ़ाई अपने घर और गांव नचार खेड़ा की चौपाल में ही पूरी की. 
चौथी क्लास पड़ोस के गांव काकड़ोद से की. इसके बाद परिवार उचाना शहर चला गया तो वहां के एक प्राइवेट स्कूल न्यू टैगोर हाई स्कूल से पांचवीं से आठवीं तक की पढाई की. इसके बाद फिर गांव आकर नोवीं से बाहरवी कक्षा तक सूरज भान मेमोरियल स्कूल काकड़ोद से पूरी की. बारहवीं में भिवानी बोर्ड के 0.01 फीसदी छात्रों में अपना स्थान बनाया और ग्रामीण मेरिट प्राप्त की. नोवीं क्लास में थे तभी से लिखना और खेत में बैलों से जुताई करना शुरू कर दिया था. अपना अधिकतर समय खेतों और किताबों में ही बिताना पसंद करते थे. कुछ समय गांव के स्कूल में वॉलीबॉल खेलने के लिए भी निकल लिया करते थे.
2008 तक स्नातक कुरुक्षेत्र विश्व विद्यालय से हिंदी, इंग्लिश, अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन विषयों से पूरी की और साथ में कंप्यूटर सिखा और उसी सॉफ्टवेयर कंप्यूटर सेंटर एग्जाम में 1 साल तक कंप्यूटर सिखाया भी कंप्यूटर ट्यूटर के रूप में। विदेश जाने के लिए सन 2009 में IELTS पेपर भी क्लियर किया पर दुर्भाग्यवश जा ना सके. एम् ए हिंदी महृषि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक से व एम ए इंग्लिश पूरी की. इस दौरान बीच में ही तीन कंप्यूटर कोर्स कर लिए और स्टेनो हिंदी आईटीआई डिप्लोमा भी प्राप्त कर लिया.
गांव में रिलायंस डेरी फूड्स लिटमीटड के अन्तर्गत दूध डेरी की 5 सितम्बर 2011 से शुरूआत की बीच में लक्ष्य व गोपाल डैरी को भी दूध आपूर्ति की व आजकल वीटा महिला दूध डैरी जारी है।
हरियाली किसान बाजार उचाना में काम किया. 2011 की जनगणना में सरकारी स्कूल के अध्यपकों के साथ मिलकर योगदान दिया और कंप्यूटर में डाटा एंट्री की. फिर महादेव इन्टरनेट एंड फोटो स्टेट उचाना 1 दिसंबर 2011 में जोकि आज भी सफलतापूर्वक कार्य कर रहे हैं. हरियाणा रोडवेज में मार्च 2016 में हैवी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 35 दिनों का प्रशिक्षण पूरा किया. महादेव ग्रामीण आर ओ प्लांट काकड़ोद का 6 महीने संचालन किया. पिछले लगभग आठ साल से अब तक कंप्यूटर से जुड़े रहे हैं.

18 सितम्बर 2016 से अपने भारत के उत्तर पूर्वी भाग अरुणाचल प्रदेश, आसाम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम, त्रिपुरा के भ्रमण पर हैं. साथ में अपनी यात्रा के बारे में यात्रा वृतांत में लिखते रहते हैं. 
वर्तमान में एक सितंबर 2017 से Govt ITI Women Dumerkha Jind Haryana India में‌ DEO Post पर है।
कुछ रचनायें यानि साहित्यिक कृत्तियां निम्नलिखित हैं -

सांग - सरदार उधम सिंह, गोरक्षक हरफूल (जीवनी)

कविता संग्रह - कविता रूपी सरिता, ज्ञान गंग-रागनी संग, मेरी कविताएं, किसान का सच्चा साथी, चुटकियां

ग़ज़ल दोहे - ग़ज़ल हरियाणवी में, हरयाणवी दोहे मुझे मोहे  

लघु कथा संग्रह - ज्ञान जथा लघु कथा, योग भला अक क्षेम

कहानी संग्रह - झंझट ज़िन्दगी के, खुंखार, किस्से सुने सुनाए

बाल साहित्य - छोटे बच्चे बहुत ही अच्छे, रूबी का रौब

एकांकी संग्रह - सांझापन, खंडहर

नाटक - काला मिस्त्री, सुमिता, सच्ची घटनाएं, नाटक नाटिकाएं

यात्रा वृतांत - मेरी यात्रायें अत्र तत्र

गद्य-पद्य - कभी मत भूलो, गौ माता सबकी माता, अभूतपूर्व ( बड़े महा चरित्र ), महान चरित्रों से सीख (संक्षिप्त जीवनी)

जीवनी या डायरी - मेरा अनभुव मेरी सच्चाई

अंग्रेजी में - Undesired Interesting Task, Great Characters, Something 4 Children, My travelings here & there.
...,,..........,..............,.....................,.........
Ramniwas Nachar Khera Jind Haryana Hindustan Biography

measures

most favourite questions of SSC
1.Hygrometer #measures level of humidity
2.Hypsometer #To determine boiling point of liquids
3.Barometer #measures atmospheric pressure
4.Bolometer #To measures heat radiation
5.Dilatometer #measures changes in volume of substances
6.Fathometer #measures depth of ocean
7.Altimeter #measures altitudes
8.manometer #measures the pressure of gases
9.Anemometer.           #.measures force and velocity of wind and directions
10.sphygmometer #measures blood pressure

भारतीय राष्ट्रीय उद्यान/अभ्यारण्य प्रमुख वन्यजीव प्राणी

भारत में 500 से अधिक अभयारण्य हैं, जिन्हें वन्य जीवन अभयारण्य कहा जाता है। कई राष्ट्रीय उद्यान पहले वन्य जीवन अभयारण्य ही थे। कुछ वन्य जीवन अभयारण्य अपनी कुछ मुख्य प्राणी प्रजातियों के संरक्षण के कारण राष्ट्रीय महत्व रखते हैं:
क्र:सं:
राष्ट्रीय उद्यान/अभ्यारण्य
राज्य
प्रमुख वन्यजीव प्राणी
1
पलामू अभ्यारण्य
झारखंड
हाथी, हिरण, तेंदुआ, सांभर, जंगली सूअर
2
दाल्मा वन्य जीव अभ्यारण्य
झारखंड
हाथी, हिरण, तेंदुआ, भालू, जंगली सूअर
3
हजारीबाग वन्य जीव अभ्यारण्य
झारखंड
चीता, भालू, तेंदुआ, चीतल, सांभर, जंगली सूअर
4
कैमूर वन्य जीव अभ्यारण्य
बिहार
बाघ, नीलगाय, घड़ियाल, सांभर, जंगली सूअर
5
गिर राष्ट्रीय उद्यान
गुजरात
शेर, सांभर, तेंदुआ, जंगली सूअर
6
नल सरोवर अभ्यारण्य
गुजरात
जल-पक्षी
7
जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
उत्तराखंड
हाथी, बाघ, चीता, हिरण, भालू, नीलगाय, सांभर, जंगली सूअर
8
दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
उत्तर प्रदेश
हाथी, बाघ, चीता, हिरण, नीलगाय, तेंदुआ
9
चन्द्रप्रभा अभ्यारण्य
उत्तर प्रदेश
चीता, भालू, नीलगाय, तेंदुआ, सांभर
10
बन्दीपुर राष्ट्रीय उद्यान
कर्नाटक
हाथी, चीता, तेंदुआ, हिरण, चीतल, सांभर,
11
भद्रा अभ्यारण्य
कर्नाटक
भालू, हाथी, सांभर, तेंदुआ, हिरण
12
सोमेश्वर अभ्यारण्य
कर्नाटक
चीता, जंगली कुत्ता, हिरण, तेंदुआ, सांभर
13
तुंगभद्रा अभ्यारण्य
कर्नाटक
तेंदुआ, चीतल, काला हिरण, चौसिंगा और पक्षी
14
पाखाल वन्य जीव अभ्यारण्य
आंध्र प्रदेश
चीता, तेंदुआ, सांभर, भालू, जंगली सूअर
15
कावला वन्य जीव अभ्यारण्य
आंध्र प्रदेश
चीता, तेंदुआ, सांभर, भालू, जंगली सूअर, चीतल
16
मानस राष्ट्रीय उद्यान
असम
हाथी, चीता, भालू, एक सींग वाला गेंडा, लंगूर, हिरण
17
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
असम
चीता, एक सींग वाला गेंडा, हुन्गली सूअर, भैंसा
18
घाना पक्षी विहार
राजस्थान
सांभर, काला हिरण, जंगली सूअर, मुर्गा, घड़ियाल, साइबेरियन क्रेन.
19
रणथम्भौर अभ्यारण्य
राजस्थान
चीता, बाघ, शेर, तेंदुआ, लक्कड़बग्घा, भालू, नीलगाय, सांभर
20
कुंभलगढ़ अभ्यारण्य
राजस्थान
चीता, नीलगाय, सांभर, भालू, नीलगाय
21
पेंच राष्ट्रीय उद्यान
मध्य प्रदेश
चीता, नीलगाय, सांभर, भालू, जंगली सूअर
22
तंसा अभ्यारण्य
महाराष्ट्र
तेंदुआ, सांभर, चौसिंगा, जंगली सूअर, चीतल, पक्षी
23
वोरिविली राष्ट्रीय उद्यान
महाराष्ट्र
लंगूर, हिरण, सांभर, तेंदुआ, जंगली सूअर
24
अबोहर अभ्यारण्य
पंजाब
जंगली सूअर, हिरण, नीलगाय, काला हंस, कबूतर
25
चिक्ला अभ्यारण्य
ओडिशा
क्रेन, जलकौवा, पेलिवन,प्रवासी पक्षी
26
सिम्लिपाल अभ्यारण्य
ओडिशा
हाथी, बाघ, चीता, तेंदुआ, सांभर, हिरण, मगरमच्छ, जलीय पक्षी
27
वेदांतगल अभ्यारण्य
तमिलनाडु
जलीय पक्षी
28
इंदिरा गांधी अभ्यारण्य
तमिलनाडु
हाथी, बाघ, चीतल, तेंदुआ, सांभर, रीछ, जंगली कुत्ता, लंगूर
29
मुदुमलाई अभ्यारण्य
तमिलनाडु
हाथी, चीता, तेंदुआ, सांभर, हिरण, जंगली कुत्ते
30
डाम्फा अभ्यारण्य
मिजोरम
कोबरा, चीता, बिल्ली, फीजेंट
31
पेरियार अभ्यारण्य
केरल
चीता, हाथी, तेंदुआ, सांभर, हिरण, भालू, नीलगाय, जंगली सूअर
32
पराम्बिकुलम अभ्यारण्य
केरल
चीता, हाथी, तेंदुआ, सांभर, हिरण, नीलगाय, जंगली सूअर
33
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
मध्य प्रदेश
बाघ, चीतल, तेंदुआ, सांभर, बारहसिंघा
34
पंचमढ़ी अभ्यारण्य
मध्य प्रदेश
बाघ, तेंदुआ, सांभर, नीलगाय, चीतल, हिरण, भालू, जंगली भैंसा.
35
डाचिगम राष्ट्रीय उद्यान
जम्मू-कश्मीर
तेंदुआ, काला भालू, लाल भालू, हिरण,
36
किश्तवार राष्ट्रीय उद्यान
जम्मू-कश्मीर
काला हिरण, जंगली याक, तिब्बती गधा
37
बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
मध्य प्रदेश
बाघ, तेंदुआ, सांभर, भालू, चकोर
38
नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान
कर्नाटक
चीता, हाथी, तेंदुआ, सांभर, भालू, चकोर, तीतर,
39
पखुई वन्य जीवन अभ्यारण्य
अरुणाचल प्रदेश
हाथी, अजगर, हिरण, सांभर
40
सुल्तानपुर झील अभ्यारण्य
हरियाणा
विभिन्न जल पक्षी
41
रोहिला राष्ट्रीय उद्यान
हिमाचल प्रदेश
कस्तूरी हिरण, भूरा भालू, पहाड़ी मुर्गा, पहाड़ी तेंदुआ
42
सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान
पश्चिम बंगाल
बाघ, चीता, हिरण, मगरमच्छ
43
भगवान् महावीर उद्यान
गोवा
हिरण, चूहा, साही, सांभर
44
नोंगखाइलेम अभ्यारण्य
मेघालय
हाथी, चीता, बाघ, हिरण, सांभर, भालू
45
कीबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान
मणिपुर
हिरण, जंगली बकरी, विभिन्न जल पक्षी

भारतीय इतिहास के प्रमुख युद्ध

*🏹भारतीय इतिहास के प्रमुख युद्ध 🏹*

*🌷326 ⚔हाईडेस्पीज का युद्ध⚔ -* सिकंदर और पंजाब के राजा पोरस के बीच जिसमे सिकंदर की विजय हुई।

*🌷261 ⚔कलिंग की लड़ाई ⚔-* कलिंग का प्रख्यात युद्ध सम्राट अशोक और कलिंग के राजा अनंत नाथन के बीच 261-262 ईसा पूर्व में दया नदी के किनारे लड़ा गया था।

*🌷712 ⚔सिंध की लड़ाई⚔-*  मोहम्मद कासिम ने अरबों की सत्ता स्थापित की।

*🌷1191 ⚔तराईन का प्रथम युद्ध ⚔-* मोहम्मद गौरी और पृथ्वी राज चौहान के बीच हुआ था। चौहान की विजय हुई।

*🌷1192 ⚔तराईन का द्वितीय युद्ध⚔-* मोहम्मद गौरी और पृथ्वी राज चौहान के बीच| इसमें मोहम्मद गौरी की विजय हुई।

*🌷1194 ⚔चंदावर का युद्ध⚔-* इसमें मुहम्मद गौरी ने कन्नौज के राजा जयचंद को हराया।

*🌷1526⚔ पानीपत का प्रथम युद्ध⚔-* मुग़ल शासक बाबर और इब्राहीम लोदी के बीच।

*🌷1527 ⚔खानवा का युद्ध⚔-* इसमें बाबर ने राणा सांगा को पराजित किया।

*🌷1529⚔ घाघरा का युद्ध⚔-*  इसमें बाबर ने महमूद लोदी के नेतृत्व में अफगानों को हराया।

*🌷1539 ⚔चौसा का युद्ध⚔-*  इसमें शेरशाह सूरी ने हुमायु को हराया।

*🌷1540 ⚔कन्नौज (बिलग्राम का युद्ध)⚔-* इसमें फिर से शेरशाह सूरी ने हुमायूँ को हराया व भारत छोड़ने पर मजबूर किया।

*🌷1556 ⚔पानीपत का द्वितीय युद्ध⚔-* अकबर और हेमू के बीच।

*🌷1565 ⚔तालीकोटा का युद्ध⚔-* इस युद्ध से विजयनगर साम्राज्य का अंत हो गया क्यूंकि बीजापुर, बीदर,अहमदनगर व गोलकुंडा की संगठित सेना ने लड़ी थी।

*🌷18 जून, 1576 ई. -⚔ हल्दी घाटी का युद्ध⚔ -* हल्दीघाटी का युद्ध मुग़ल बादशाह अकबर और महाराणा प्रताप के बीच लड़ा गया था। अकबर और राणा के बीच यह युद्ध महाभारत युद्ध की तरह विनाशकारी सिद्ध हुआ था। ऐसा माना जाता है कि इस युद्ध में न तो अकबर जीत सका और न ही राणा हारे। अन्त में यूद्ध अनिर्णायक रहा। (विकिपीडिया के अनुसार)

*🌷1757 ⚔प्लासी का युद्ध⚔-*  अंग्रेजो और सिराजुद्दौला के बीच, जिसमे अंग्रेजो की विजय हुई और भारत में अंग्रेजी शासन की नीव पड़ी।

*🌷1760 ⚔वांडीवाश का युद्ध⚔-* अंग्रेजो और फ्रांसीसियो के बीच, जिसमे फ्रांसीसियो की हार हुई।

*🌷1761 ⚔पानीपत का तृतीय युद्ध⚔-* अहमदशाह अब्दाली और मराठो के बीच। जिसमे फ्रांसीसियों की हार हुई।

*🌷1764 ⚔बक्सर का युद्ध⚔-*  अंग्रेजो और शुजाउद्दौला, मीर कासिम एवं शाह आलम द्वितीय की संयुक्त सेना के बीच। अंग्रेजो की विजय हुई। अंग्रेजो को भारत वर्ष में सर्वोच्च शक्ति माना जाने लगा।

*🌷1767-69 ⚔प्रथम मैसूर युद्ध⚔-*  हैदर अली और अंग्रेजो के बीच, जिसमे अंग्रेजो की हार हुई।

*🌷1780-84 ⚔द्वितीय मैसूर युद्ध-*  हैदर अली और अंग्रेजो के बीच, जो अनिर्णित छूटा।

*🌷1790 ⚔तृतीय आंग्ल मैसूर युद्ध ⚔-* टीपू सुल्तान और अंग्रेजो के बीच लड़ाई संधि के द्वारा समाप्त हुई।

*🌷1799⚔ चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध⚔-*  टीपू सुल्तान और अंग्रेजो के बीच , टीपू की हार हुई और मैसूर शक्ति का पतन हुआ।

*🌷1849 ⚔चिलियान वाला युद्ध⚔-*  ईस्ट इंडिया कंपनी और सिखों के बीच हुआ था जिसमे सिखों की हार हुई।

*🌷1962 ⚔भारत चीन सीमा युद्ध⚔-*  चीनी सेना द्वारा भारत के सीमा क्षेत्रो पर आक्रमण। कुछ दिन तक युद्ध होने के बाद एकपक्षीय युद्ध विराम की घोषणा। भारत को अपनी सीमा के कुछ हिस्सों को छोड़ना पड़ा।

*🌷1965 ⚔भारत-पाक युद्ध⚔-*  भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जिसमे पाकिस्तान की हार हुई। भारत पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता हुआ।

*🌷1971 ⚔भारत-पाक युद्ध⚔-* भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जिसमे पाकिस्तान की हार हुई। फलस्वरूप बांग्लादेश एक स्वतन्त्र देश बना।

*🌷1999⚔ कारगिल युद्ध⚔-*  जम्मू एवं कश्मीर के द्रास और कारगिल क्षेत्रो में पाकिस्तानी घुसपैठियों को लेकर हुए युद्ध में पुनः पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा और भारतीयों को जीत मिली।

Thursday, 16 November 2017

कार्नेलिया सोराबजी भारत की प्रथम महिला वकील (Advocate, barrister)

कार्नेलिया सोराबजी का जन्म 15 नवम्बर 1866 को भारत मेँ महाराष्ट्र के नासिक मे एक पारसी परिवार मे हुआ था। वो भारत की प्रथम महिला वकील (Advocate, barrister) थी। उनके नाम कई उपलब्धियां हैं जैसे वो भारत की बॉम्बे यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने वाली पहली युवती थी और लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई करने वाली पहली भारतीय महिला भी थी। यानि की भारत एवं लंदन मे कानून की पढ़ाई एवं अभ्यास करने वाली प्रथम महिला।

सन 1892 मे कानून के अध्ययन के लिए विदेश गई थी ओर सन 1894 मे वापिस भारत आई। उस वक्त महिलाओं को वकालत का अधिकार नहीं था पर सन 1907 मे कार्नेलिया सोराबजी ने बंगाल, बिहार, उड़ीसा और असम की अदालतों में सहायक महिला वकील के पद पर कार्य किया।

सन 1929 में कार्नेलिया हाईकोर्ट की वरिष्ठ वकील के पद से सेवानिवृत्त हुईं। सन 1954 में कार्नेलिया का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया
कार्नेलिया सोराबजी एक समाज सुधारक एवं लेखिका भी थी। उन्होने कई पुस्तकों, लघुकथाओं एवं लेखों की रचना भी की। जिनमे उनकी दो आत्मकथाएं- इंडिया कॉलिंग (1934) और इंडिया रिकॉल्ड (1936) भी हैं।
सन 2012 मे उनके चेहरे की मूर्ति का अनावरण Lincon's Inn लंदन मे किया गया।

Tuesday, 31 October 2017

मूली खाने के फायदे क्या क्या लाभ हैं

मूली खाने के फायदे क्या क्या लाभ हैं 

1. कैंसर मे आराम 
मूली में भरपूर मात्रा में फॉलिक एसिड, विटामिन C और एंथोकाइनिन पाए जाते हैं. ये तत्‍व शरीर को कैंसर से लड़ने में मदद करते हैं. मुंह, पेट, आंत और किडनी के कैंसर से लड़ने में यह बहुत सहायक होती है.
 
2. डायबिटीज से छुटकारा 
मूली कम ग्‍लाइसेमिक इंडेक्‍स के लिए जानी जाती है. यानी कि इसे खाने से ब्‍लड शुगर पर असर नहीं होता है. रोजाना सुबह खाने में मूली का सेवन करने से डायबिटीज से जल्द छुटकारा मिल सकता है.
 

3. सर्दी-जुकाम में राहत
मूली खाने से जुकाम भी नही होता है. कुछ नहीं तो मूली को कम से कम सलाद में तो जरूर खाना चाहिए.
 
4. दूर भगाए बीमारियां
बवासीर में कच्ची मूली या मूली के पत्तों की सब्जी बनाकर खाना फायदेमंद होता है. हर रोज सुबह उठते ही एक कच्ची मूली खाने से पीलीया रोग में आराम मिलता है. अगर पेशाब का बनना बंद हो जाए तो मूली का रस पीने से पेशाब दोबारा बनने लगती है. आधा गिलास मूली का रस पीने से पेशाब के साथ होने वाली जलन और दर्द मिट जाता है. खट्टी डकारें आती है तो मूली के एक कप रस में मिश्री मिलाकर पीने से लाभ मिलता है.
 
5. पायरिया से राहत 
पायरिया से परेशान लोग मूली के रस से दिन में 2-3 बार कुल्ले करें और इसका रस पिएं तो बहुत फायदा होगा. मूली के रस से कुल्ला करना, मसूड़ों-दांतों पर मलना और पीना दांतों के लिये बहुत लाभकारी है. मूली को चबा-चबा कर खाने से दांतों और मसूड़ों की बीमारियां दूर होती हैं.
 

6. मिटेगी थकान, दूर होगा मोटापा
थकान मिटाने और नींद लाने में मूली बेहद फायदेमंद है. वहीं, अगर आपको मोटापे से छुटकारा पाना है तो मूली के रस में नींबू और नमक मिलाकर खाने से बहुत लाभ मिलता है. दरअसल, मूली खाने से आपकी भूख शांत होती है. 
 

7. मुंहासों से मुक्ति
मूली में विटामिन C, जिंक, B कांप्‍लेक्‍स और फॉस्‍फोरस होता है. मुंहासों के लिए मूली का टुकड़ा गोल काट कर मुंहासों पर लगाएं और तब तक लगाए रखें जब तक यह खुश्क न हो जाए. थोड़ी देर बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. कुछ ही दिनों में चेहरा साफ हो जाएगा.

Friday, 14 April 2017

Earn Money and Free Mobile Recharge Website

some websites link from which you can get a little money or free recharge



http://www.rupeeinbox.com/register.asp?ref=8041310-335589

Monday, 27 March 2017

भीमराव अम्बेडकर यानि *बाबा साहब* के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी

डॉ भीमराव अम्बेडकर यानि *बाबा साहब* के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी ............

*प्रश्न 1-*      डॉ अम्बेडकर का जन्म कब हुआ था?

*उत्तर-*       14 अप्रैल 1891
-----------------------------------------

*प्रश्न 2-*       डॉ अम्बेडकर का जन्म कहां हुआ था ?

*उत्तर-*      मध्य प्रदेश  इंदौर के  महू छावनी  में हुआ था।
-----------------------------------------
*प्रश्न 3-*     डॉ अम्बेडकर के पिता का नाम क्या था?

*उत्तर-*        रामजी मोलाजी सकपाल था।
-----------------------------------------
*प्रश्न 4-*      डॉ अम्बेडकर की माता का नाम क्या था?
*उत्तर-*         भीमा बाई ।
-----------------------------------------
*प्रश्न 5-*      डॉ अम्बेडकर के पिता का क्या करते थे?

*उत्तर-*        सेना मैं सूबेदार थे ।
-----------------------------------------                        
*प्रश्न 6-*      डॉ अम्बेडकर की माता का देहांत कब  हुआ था?

*उत्तर-*        1896
-----------------------------------------
*प्रश्न 7-*      डॉ अम्बेडकर की माता के  देहांत के वक्त उन कि आयु क्या थी ?

*उत्तर-*          50  वर्ष।
-----------------------------------------
*प्रश्न 8-*      डॉ अम्बेडकर किस जाती से थे?

*उत्तर-*         महार जाती।
-----------------------------------------
*प्रश्न 9-*       महार जाती को कैसा माना जाता था?

*उत्तर-*      अछूत (निम्न वर्ग )।
-----------------------------------------
*प्रश्न10-*      डॉ अम्बेडकर को स्कूल मैं कहां बिठाया जाता था?

*उत्तर-*      क्लास के बहार।
-----------------------------------------
*प्रश्न 11-*     डॉ अम्बेडकर को स्कूल मैं पानी कैसे पिलाया जाता था?

*उत्तर-*       ऊँची जाति का व्यक्ति ऊँचाई से पानी उनके हाथों पर डालता था!
-----------------------------------------
*प्रश्न12-*      बाबा साहब का विवाह कब और किस से हुआ?

*उत्तर-*     1906 में रमाबाई से।
-----------------------------------------
*प्रश्न 13-*        बाबा साहब ने मैट्रिक परीक्षा कब पास की?

*उत्तर-*         1907 में।
-----------------------------------------
*प्रश्न 14-*     डॉ अम्बेडकर के बंबई विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने से क्या हुवा?

*उत्तर-*      भारत में कॉलेज में प्रवेश लेने वाले पहले अस्पृश्य बन गये।
-----------------------------------------
*प्रश्न 15-*       गायकवाड़ के महाराज ने डॉ अंबेडकर को पढ़ने कहां भेजा?

*उत्तर-*       कोलंबिया विश्व विद्यालय न्यूयॉर्क अमेरिका भेजा।
-----------------------------------------
*प्रश्न 16-*        बैरिस्टर के अध्ययन के लिए बाबा साहब कहां और कब गए?

*उत्तर-*     11 नवंबर 1917 लंदन में।
-----------------------------------------
*प्रश्न 17-*        बड़ौदा के महाराजा ने डॉ आंबेडकर को अपने यहां किस पद पर रखा?

*उत्तर-*        सैन्य सचिव पद पर।
-----------------------------------------
*प्रश्न 18-*       बाबा साहब ने सैन्य सचिव पद को क्यों छोड़ा?

*उत्तर-*       छुआ छूत के कारण।
-----------------------------------------
*प्रश्न 19-*     बड़ौदा रियासत में बाबा साहब कहां ठहरे थे?

*उत्तर-*        पारसी सराय में।
-----------------------------------------
*प्रश्न 20-*      डॉ अंबेडकर ने क्या संकल्प लिया?

*उत्तर-*      जब तक इस अछूत समाज की कठिनाइयों को समाप्त ने कर दूं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा।
-----------------------------------------
*प्रश्न 21-*      डॉ अंबेडकर ने कौनसी पत्रिका निकाली?

*उत्तर-*          मूक नायक ।

-----------------------------------------
*प्रश्न 22-*       बाबासाहेब वकील कब बने?

 *उत्तर-*           1923 में ।
-----------------------------------------
*प्रश्न 23-*      डॉ अंबेडकर ने वकालत कहां शुरु की?

*उत्तर-*        मुंबई के हाई कोर्ट से ।
-----------------------------------------
*प्रश्न 24-*     अंबेडकर ने अपने अनुयायियों को क्या संदेश दिया?

*उत्तर-*    शिक्षित बनो संघर्ष करो संगठित रहो ।
-----------------------------------------
*प्रश्न 25-*     बाबा साहब ने बहिष्कृत भारत का
प्रकाशन कब आरंभकिया?

*उत्तर-*       3 अप्रैल 1927
-----------------------------------------
*प्रश्न 26-*     बाबासाहेब लॉ कॉलेज के प्रोफ़ेसर कब बने?

*उत्तर-*        1928 में।
-----------------------------------------
*प्रश्न 27-*    बाबासाहेब मुंबई में साइमन कमीशन के सदस्य कब बने?

*उत्तर-*       1928 में।
-----------------------------------------
*प्रश्न 28-*      बाबा साहेब द्वारा विधानसभा में माहर वेतन बिल पेश कब हुआ?

*उत्तर-*       14 मार्च 1929
-----------------------------------------
*प्रश्न 29-*    काला राम मंदिर मैं अछुतो के प्रवेश के लिए आंदोलन कब किया?

 *उत्तर-*     03 मार्च 1930
-----------------------------------------
*प्रश्न 30-*    पूना पैक्ट किस किस के बीच हुआ?

*उत्तर-*       डॉ आंबेडकर और महात्मा गांधी।
-----------------------------------------
*प्रश्न 31-*    महात्मा गांधी के जीवन की भीख मांगने बाबा साहब के पास कौन आया?

*उत्तर-*        कस्तूरबा गांधी
-----------------------------------------
*प्रश्न 32-*    डॉ  अम्बेडकर को गोल मेज कॉन्फ्रंस का निमंत्रण कब मिला?

*उत्तर-*      6 अगस्त 1930
-----------------------------------------
*प्रश्न 33-*     डॉ अम्बेडकर ने पूना समझौता कब किया?

*उत्तर-*        1932 ।
-----------------------------------------
*प्रश्न 34-*     अम्बेडकर को सरकारी लॉ कॉलेज का प्रधानचार्य नियुक्त कियागया?

*उत्तर-*     13 अक्टूबर 1935 को।
-----------------------------------------
*प्रश्न 35-*    मुझे पढे लिखे लोगोँ ने धोखा दिया ये शब्द बाबा साहेब ने कहां कहे थे?

*उत्तर-*    आगरा मे 18 मार्च 1956 ।
-----------------------------------------
*प्रश्न 36-*    बाबा साहेब के पि. ए. कोन थे?

*उत्तर-*     नानकचंद रत्तु।
-----------------------------------------
*प्रश्न 37-*    बाबा साहेब ने अपने अनुयाइयों से क्या कहा था?

*उत्तर-*    - इस कारवां को मै बड़ी मुस्किल से यहाँ तक लाया हु !
इसे आगे नहीं ले जा सकते तो पीछे मत जाने देना।
-----------------------------------------
*प्रश्न 38-*      देश के  पहले कानून मंत्री कौन थे?

*उत्तर-*      डॉ अम्बेडकर।
-----------------------------------------
*प्रश्न 39-*    स्वतंत्र भारत के नए संविधान की रचना किस ने की?

*उत्तर-*      डॉ अम्बेडकर।
-----------------------------------------
*प्रश्न 40-*     डॉ अंबेडकर ने भारतीय संविधान कितने समय में लिखा?

*उत्तर- 2 साल 11 महीने 18 दिन।
-----------------------------------------
*प्रश्न 41-*    डा बी.आर. अम्बेडकर ने  बौद्ध धर्मं कब और कहा अपनाया?

*उत्तर -*   14 अक्टूबर 1956,  दीक्षा भूमि,   नागपुर।
-----------------------------------------
*प्रश्न 42-*    डा बी.आर. अम्बेडकर ने  बौद्ध धर्मं कितने लोगों के साथ अपनाया?

*उत्तर-*   लगभग 10 लाख।
-----------------------------------------
*प्रश्न 43-*    राजा बनने के लिए रानी के पेट की जरूरत नहीं,
तुम्हारे वोट की जरूरत है ये शब्द किस के है?

*उत्तर-*     डा बी.आर. अम्बेडकर।
-----------------------------------------
*प्रश्न 44-*  डा बी.आर. अम्बेडकर के दुवारा लिखित महान पुस्तक का क्या नाम है?

*उत्तर-*      दी बुद्ध एंड हिज धम्मा।
-----------------------------------------
*प्रश्न 45* - बाबा साहेब को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

*उत्तर-*       भारत रत्न।
-----------------------------------------
★★★★★★★★★★★★★★

डॉ अंबेडकर : अनसुनी बातें, खोए किस्से

14 अप्रैल को डॉ अंबेडकर जयंती है।  डॉ अंबेडकर के व्यक्तित्व के अनेक पहलू ऐसे हैं जो प्रायः चर्चा से गायब है।
सामाजिक समानता के लिए उनके संघर्ष की तो चर्चा होती है लेकिन उनकी असंदिग्ध राष्ट्र निष्ठा पर बहुत कम बात होती है। कैसे उन्होंने धारा 370 का विरोध किया था। कितनी प्रखरता से यूनिफार्म सिविल कोड की माँग की थी। कितनी स्पष्टता से समाज के वंचित वर्ग को अंग्रेज़ों और मुस्लिम लीगी मानसिकता से दूर रहने को कहा था।

उनके पास साधन नहीं थे परंतु समाजिक समरसता के लिए उन्होंने नित निरंतर सामाजिक संस्थाएँ खड़ी कीं, और उनमें समाज के सभी वर्गों के लोगों को शामिल किया।  महाड़ सत्याग्रह के समय जब एक साथी ने उनसे कहा कि 'ब्राह्मणो को इस आंदोलन से दूर रखा जाए ' तो  उन्होंने दो टूक उत्तर दिया था  कि वो किसी का भी विरोध उसकी जाति के आधार पर नहीं होने देंगेऔर जो कोई भी अस्पृश्यता का विरोध करेगा उसे अपने साथ लेकर चलेंगे।  महाड़ सत्याग्रह में उन्होंने शिवाजी महाराज की जयजयकार करवाई।

अध्ययन के दौरान उन्होंने ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा भारत की लूट पर विस्फोटक शोध प्रबंध लिखा था। अर्थशास्त्र पर उनकी गहरी पकड़ थी। RBI की स्थापना की बात सबसे पहले उन्होंने उठाई थी। बड़े  शिक्षाशास्त्री थे। 1945 में उन्होंने पीपल्स एजुकेशन सोसाइटी की स्थापना की जो आज भी बड़ी-बड़ी 40 शिक्षण संस्थाएँ चला रही है। यह संस्था सामाजिक विज्ञान को स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के रूप में देश में लाने वाली पहली संस्था थी। उन्होंने जनता के प्रबोधन के लिए अखबार निकाले। इसके साथ ही समाज के वंचित वर्ग के लिए सामाजिक तथा राजनैतिक स्तर पर संघर्ष करते रहे। खुद के लिए कुछ भी नहीं चाहा।

इस त्याग और संघर्ष ने उन्हें जननायक बनाया। अंबेडकर  सक्षम प्रशासक भी थे। केंद्र सरकार के मंत्री के रूप में पीडब्ल्यूडी विभाग उनके पास था  तब उन्होंने सारे देश में हवाई अड्डों  निर्माण अत्यंत तीव्र गति से करवाया। 1956 में उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र है इसे सार्थक बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देने वाले संस्थान की स्थापना होनी चाहिए। बाद में एकमात्र भारतीय जनता पार्टी  ने उनके इस सुझाव को अपनाया और ऐसा प्रशिक्षण अपने जनप्रतिनिधियों के लिए प्रारंभ किया।

अंग्रेज़ नीति थी कि भारत में जाति समस्या बनी रहे ताकि वे सदा के लिए राज कर सकें। समाज की कुरीतियां अत्यंत जटिल थीं और रूढ़िवादी बदलने को तैयार नहीं थे। अँगरेज़ इस मौके का फायदा उठाकर वंचित वर्ग को भारत की मूल जड़ों से तोड़ने का षड़यंत्र रच रहे थे। आर्य-अनार्य जैसे झूठ गढ़े जा रहे थे।  डॉ अंबेडकर ने उनके ऊपर कठोर वैचारिक प्रहार किया और उन्हें बेनकाब किया कि आर्य भारत के ही मूल निवासी हैं  कोई बाहर से आये हमलावर नहीं।

छुआछूत की समाप्ति के लिए उन्होंने मंदिर प्रवेश, तालाब सत्याग्रह आदि आंदोलन किये लेकिन जब आम समाज की मानसिकता में तेज़ी से परिवर्तन आता नहीं दिखा तो उन्होंने अपने अनुयायियों के साथ बुद्ध का मार्ग पकड़ा और जब उन्हें इस्लाम और ईसाइयत में आने का प्रलोभन दिया गया तो उन्होंने कहा कि "मैं ऐसा करके राष्ट्र  विध्वंसकों में अपना नाम दर्ज नहीं करवाना चाहता। "

आज तक हमे बताया जाता है कि 22years का Cricket खेलने वाला,
10वीं मे फेल होने वाला सचिन Cricket का भगवान बना........

Petrol पंप पर काम करने वाला, अबांनी करोडपती बना,

चाय बेचने वाला मोदी Prime minister. बना.......

लेकिन कभी किसी ने ये नही बताया कि...
*Class Room के बाहर बैठकर पढने वाला एक दलित बालक*
*"डा• भीम राव अम्बेडकर "* इस देश का शिल्पकार (संविधान निर्माता ) बना..........

🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵

Wednesday, 22 March 2017

उद्योगों के बारे में कुछ रोचक सामान्य ज्ञान

 उद्योगों के बारे में कुछ रोचक सामान्य ज्ञान

● वे उद्योग जो अन्य उद्योगों के लिए कच्चे माल का उत्पादन करते हैं क्या कहलाते हैं— मूलभूत उद्योग
● उद्योगों के स्थानीयकरण हेतु ‘आइसोडोपन’ शबद का प्रयोग किसने किया— वेबर ने
● उद्योगों के स्थानीयकरण का प्रतिरूप किसने प्रतिपादित किया— वेबर ने
● ‘फूट लूज’ उद्योग कौन-सा उद्योग है— इलेक्ट्रॉनिक उद्योग
● किस देश का लौह-इस्पात उद्योग कोयले पर आधारित है— फ्रांस
● वर्तमान में कौन-सा उद्योग वैश्विक स्तर पर आधारभूत उद्योग माना जाता है— लौह-इस्पात उद्योग
● एल्युमीनियम उद्योग के स्थानीयकरण का आधार क्या है— विद्युत की सुविधा
● किस देश ने सर्वप्रथम कागज बनाना प्रारम्भ किया— चीन
● विश्व में अखबारी कागज का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है— कनाडा
● विश्व की पहली जूट मिल कहाँ स्थापित की गई— स्कॉटलैंड के डुंडी में
● वर्तमान में जूट उद्योग का केंद्रीयकरण कहाँ मिलता है— भारत व बांग्लादेश
● विश्व में सबसे अधिक लुग्दी का उत्पादन होता है— कनाडा
● सूती वस्त्र उद्योग में विश्व का कौन-सा देश प्रथम है— चीन
● जहाज निर्माण में विश्व का कौन-सा देश प्रथम स्थान पर है— जापान
● तेलशोधन में विश्व का कौन-सा देश अग्रणी है— संयुक्त राज्य अमेरिका
● विश्व का सबसे बड़ा औद्योगिकृत देश कौन-सा है— सिंगापुर
● विश्व में रेशमी वस्त्र उद्योग का उत्पादन कौन-सा देश करता है— चीन
● ऑटोमोबाइल उद्योग की दृष्टि से किस देश का विश्व में प्रथम स्थान है— जापान का
● सिएटल नगर में कौन-सा उद्योग सर्वाधिक महत्वपूर्ण उद्योग है— वायुयान निर्माण
● किस देश में तेलशोधक कारखाने सबसे अधिक है— संयुक्त राज्य अमेरिका में
● उद्योग धन्धे किस प्रकार की मानवीय आर्थिक क्रिया के अंतर्गत आते हैं— द्वितीयक
● वे उद्योग जो स्थानीय कच्चे मालों का उपयोग करते हैं कौन-से उद्योग कहलाते हैं— कुटीर उद्योग
● किस उद्योग के स्थानीयकरण में कुशल श्रम का सर्वाधिक प्रभाव पड़ा— हीरा कटाई उद्योग
● ऑस्ट्रेलिया में लौहा इस्पात उद्योग का मुख्य केंद्र कहाँ है— न्यू कौसल में
● भारत का सबसे संगठित उद्योग कौन-सा है— सूती वस्त्र उद्योग
● जापान का मैनचेस्टर कौन कहलाता है— ओसाका
● जापान में कोयला एवं कपास का अभाव है फिर भी वहाँ सूती वस्त्र उद्योग विकसित है क्यो— नवीन तकनीक एवं जलविद्युत की सुविधा के कारण
● कौन-सा उद्योग ‘विकास उद्योग’ के नाम से जाना जाता है— मोटरगाड़ी निर्माण उद्योग
● नाइट्रोजनी उर्वरकों का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है— चीन
● पश्चिमी एशिया का सबसे बड़ा तेलशोधक कारखाना कहाँ है— अबादान (ईरान)

Monday, 20 March 2017

सुविचार सूक्तियां मतलब कुछ अच्छी पंक्तियां suvichar Anmol Vachan good thoughts

सुविचार सूक्तियां मतलब कुछ अच्छी पंक्तियां Quotas अनमोल वचन







Distance will tell you the real meaning of closeness
दूरियां ही बताएगी नजदीकियों का असली मतलब


वक्त कहता है मैं फिर न आऊंगा,
मुझे खुद नहीं पता
तुझे हसाऊंगा या रुलाऊंगा,

जीना है तो इस पल को जी ले, क्योंकि

मै किसी भी हाल में इस पल को, अगले पल तक रोक न पाऊंगा।
          ✨मैं वक्त हूं चलता जाऊंगा✨


*संघर्ष के समय कोई*
*नजदीक नहीं आता,*
                    *और..*
*सफलता के बाद*
 *किसी को आमंत्रित*
*नहीं करना पड़ता..!*


*गलती जीवन का एक पन्ना है*
        *लेकिन रिश्ता पूरी किताब है*
                  *जरुरत पड़ने पर*
           *गलती का पन्ना फाड़ देना*
      *लेकिन एक पनने के लिए पूरी                 
   *किताब कभी ना खो देना*


*"समस्या" के बारे में सोचने से,*
         *बहाने मिलते हैं*
*"समाधान" के बारे में सोचने*                                     
    *से हमें रास्ते मिलते हैं*




*सिर्फ संतोष ढूँढिये, आवश्यकताएं तो कभी समाप्त नही होंगी...”॥*
 *गलत सोच और गलत अंदाजा*
       *इंसान को हर रिश्ते से*
           *गुमराह कर देता है*
     
       


*बुरा वक्त एक ऐसी तिजोरी है जंहा से सफलता के हथियार मिलते हैं*





*ख़ामोशी की तह में,* *छुपा लीजिए सारी  उलझनें;* *
*शोर कभी......* *मुश्किलों को आसान नहीं करता!*




*"गलतियां"*
*सुधारी जा सकती है,*
*"गलतफहमियां"*
*भी सुधारी जा सकती है,*
*लेकिन....*
*”गलत धारणाएं"*
*कभी सुधारी नही जा सकती..!!
     




*अनमोल वचनः*

*खिचड़ी अगर रसोईघर में पके तो बीमार व्यक्ति के लिए दवाई का काम करती हैं,लेकिन अगर खिचड़ी "दिमाग" में पके तो अच्छे-भले इंसान को भी बीमार कर देती हैं.....*



*"बहस" और "बातचीत" में एक बड़ा फर्क होता है।*

*"बहस" सिर्फ़ यह सिद्ध करती है, कि  कौन सही है, जबकि "बातचीत" यह तय करती है, कि क्या सही है।*





*उस पछतावे के साथ मत जागिये,*
      *जिसे आप कल*
            *पूरा नहीं कर सके...*

*उस संकल्प के साथ जागिये,*
     *जिसे आपको आज*
             *पूरा करना है...*
         


सफर का मजा लेना है तो सामान कम रखिए 
जिंदगी का मजा लेना है तो अरमान कम रखिए











मैं चाहता तो टांग देता सूरज को तुम्हारे माथे पर बिंदी की तरह 
परंतु इस जमाने में मैं अंधेरे के खिलाफ हूं




Sunday, 19 March 2017

भारत के शहरो व राज्य के भौगोलिक उपनाम

भारत के शहरो व राज्य के भौगोलिक उपनाम
.....................................................
1. भारत का निवास स्थान - प्रयाग
2. पांच नदियों की भूमि -पंजाब
3. सात टापुओं का नगर- मुंबई
4. बुनकरों का शहर- पानीपत
5. अंतरिक्ष का शहर बेंगलुरू
6. डायमंड हार्बर -कोलकाता
7. इलेक्ट्रॉनिक नगर -बेंगलुरू
8. त्योहारों का नगर -मदुरै
9. स्वर्ण मंदिर का शहर -अमृतसर
10. महलों का शहर कोलकाता
11. नवाबों का शहर- लखनऊ
12. इस्पात नगरी -जमशेदपुर
13. पर्वतों की रानी -मसूरी
14. रैलियों का नगर -नई दिल्ली
15. भारत का प्रवेश द्वार मुंबई
16. पूर्व का वेनिस- कोच्चि
17. भारत का पिट्सबर्ग -जमशेदपुर
18. भारत का मैनचेस्टर- अहमदाबाद
19. मसालों का बगीचा -केरल
20. गुलाबी नगर- जयपुर
21. क्वीन ऑफ डेकन- पुणे
22. भारत का हॉलीवुड -मुंबई
23. झीलों का नगर -श्रीनगर
24. फलोद्यानों का स्वर्ग -सिक्किम
25. पहाड़ी की मल्लिका -नेतरहाट
26. भारत का डेट्राइट -पीथमपुर
27. पूर्व का पेरिस- जयपुर
28. सॉल्ट सिटी- गुजरात
29. सोया प्रदेश -मध्य प्रदेश
30. मलय का देश- कर्नाटक
31. दक्षिण भारत की गंगा- कावेरी
32. काली नदी- शारदा
33. ब्लू माउंटेन - नीलगिरी पहाड़ियां
34. एशिया के अंडों की टोकरी - आंध्र
प्रदेश
35. राजस्थान का हृदय - अजमेर
36. सुरमा नगरी - बरेली
37. खुशबुओं का शहर -कन्नौज
38. काशी की बहन -गाजीपुर
39. लीची नगर - देहरादून
40. राजस्थान का शिमला -माउंट आबू
41. कर्नाटक का रत्न -मैसूर
42. अरब सागर की रानी -कोच्चि
43. भारत का स्विट्जरलैंड -कश्मीर
44. पूर्व का स्कॉटलैंड- मेघालय
45. उत्तर भारत का मैनचेस्टर - कानपुर
46. मंदिरों और घाटों का नगर - वाराणसी
47. धान का डलिया- छत्तीसगढ़
48. भारत का पेरिस -जयपुर
49. मेघों का घर -मेघालय
50. बगीचों का शहर- कपूरथला
51. पृथ्वी का स्वर्ग -श्रीनगर
52. पहाड़ों की नगरी- डुंगरपुर
53. भारत का उद्यान -बेंगलुरू
54. भारत का बोस्टन -अहमदाबाद
55. गोल्डन सिटी -अमृतसर
56. सूती वस्त्रों की राजधानी
- मुंबई
57. पवित्र नदी -गंगा
58. बिहार का शोक -कोसी
59. वृद्ध गंगा- गोदावरी
60. फाउंटेन और माउंटेन शहर - उदयपुर
61. सिल्क सिटी -भागलपुर.बिहार
62.गौतम बुद्ध -बिहार.गया
63.महावीरजैन . बिहार" 

भारत के प्रधानमंत्री PM of India

दिल्ली सल्तनत की एक संक्षिप्त कहानी

दिल्ली पर कब किसका रहा राज
कब किसके सर रहा ताज

👉तोमरवंश
1=736 अनंगपाल तोमार और उनके वंश
2=1049 अनंगपाल दूसरा
3=1097 सूरजपाल तोमर 1135 में तोमर वंश समाप्त्

👉चौहाण वंश
1=1153 विग्रहराज पाँचवे
2=1170 सोमेश्वर चौहाण
3=1177 पृथ्वीराज चौहाण
1193 चौहान वंश समाप्त्

👉गुलाम वंश
1=1193 महमद घोरी
2=1206 कुतबूदीन ऐबक
3=1210 आरम शाह
4=1211 इल्तुतमिश
5=1236 रुकनुदिन फिरोज शाह
6=1236 रज़िया सुल्तान
7=1240 मुइज़ुदिन बहेराम
8=1242 अल्लाउदीन मसूद शाह
9=1246 नसरुदीन महमद शाह
10=1266 धियासुदीन बल्बन
11=1286 कै खुशरो
12=1287 मुइज़ुदिन कैकुबाद
13=1290 कयुमार्श
1290 गुलाम वंश समाप्त्

👉खीलजी वंश
1=1290 जलालुदीन फ़िरोज़ शाह
2=1296 रुक्नुदिन इब्राहिम शाह
3=अल्लाउदीन फिरोज़ महमद शाह
4=1316 सहिबुदिन उमर शाह
5=1316 कुटबुदिन मुबारक शाह
6=1320 नासिरुदीन खुशरू शाह
7=1320 खिलजी वंश स्माप्त

👉तघलख वंश
1=1320 घीयसुदिन तघलख पहले
2=1325 महमद तघलख दूसरा
3=1351 फ़िरोज़ शाह
4=1388 धीयासुदिन तघलख  दूसरा
5=1389 अबु बकर शाह
6=1389 महमद तघलख तीसरा
7=1394 सिकंदर शाह पहला
8=1394 नासिरुदीन शाह दुसरा
9=1395 नसरत शाह
10=1399 नासिरुदीन महमद शाह दूसरा दुबारा सता पर
11=1413 दोलतशाह
1414 तघलख वंश समाप्त

👉सईद वंश
क्रम (ई.स) शासक नोंध
1=1414 खिजर खान
2=1421 मुइज़ुदिन मुबारक शाह दूसरा
3=1434 मुहमद शाह चौथा
4=1445 अल्लाउदीन आलम शाह
1451 सईद वंश समाप्त

👉लोदी वंश
1=1451 बुहबुल खान लोदी
2=1489 सिकंदर लोदी दूसरा
3=1517 इब्राहिम लोदी
1526 लोदी वंश समाप्त

👉मोगल वंश
1=1526 ज़ाहिरुदीन बाबर
2=1530 हुमायु
1539 मोगल वंश मध्यांतर

👉सूरी वंश
1=1539 शेर शाह सूरी
2=1545 इस्लाम शाह सूरी
3=1552 महमद आदिल शाह सूरी
4=1553 इब्राहिम सूरी
5=1554 फिरहुज़् शाह सूरी
6=1554 मुबारक खान सूरी
7=1555 सिकंदर सूरी
सूरी वंश समाप्त,मोगल वंश पुनःप्रारंभ
1=1555 हुमायू दुबारा गादि पर
2=1556 जलालुदीन अकबर
3=1605 जहांगीर सलीम
4=1628 शाहजहाँ
5=1659 औरंगज़ेब
6=1707 शाह आलम पहला
7=1712 जहादर शाह
8=1713 फारूखशियर
9=1719 रईफुदु राजत
10=1719 रईफुद दौला
11=1719 नेकुशीयार
12=1719 महमद शाह
13=1748 अहमद शाह
14=1754 आलमगीर
15=1759 शाह आलम
16=1806 अकबर शाह
17=1837 बहादुर शाह जफर
1857 मोगल वंश समाप्त

👉ब्रिटिश राज (वाइसरॉय)
1=1858 लोर्ड केनिंग
2=1862 लोर्ड जेम्स ब्रूस एल्गिन
3=1864 लोर्ड जहॉन लोरेन्श
4=1869 लोर्ड रिचार्ड मेयो
5=1872 लोर्ड नोर्थबुक
6=1876 लोर्ड एडवर्ड लुटेन
7=1880 लोर्ड ज्योर्ज रिपन
8=1884 लोर्ड डफरिन
9=1888 लोर्ड हन्नी लैंसडोन
10=1894 लोर्ड विक्टर ब्रूस एल्गिन

11=1899 लोर्ड ज्योर्ज कर्झन
12=1905 लोर्ड गिल्बर्ट मिन्टो
13=1910 लोर्ड चार्ल्स हार्डिंज
14=1916 लोर्ड फ्रेडरिक सेल्मसफोर्ड
15=1921 लोर्ड रुक्स आईजेक रिडींग
16=1926 लोर्ड एडवर्ड इरविन
17=1931 लोर्ड फ्रिमेन वेलिंग्दन
18=1936 लोर्ड एलेक्जंद लिन्लिथगो
19=1943 लोर्ड आर्किबाल्ड वेवेल
20=1947 लोर्ड माउन्टबेटन
ब्रिटिस राज समाप्त

🇮🇳आजाद भारत,प्राइम मिनिस्टर🇮🇳
1=1947 जवाहरलाल नेहरू
2=1964 गुलझरीलाल नंदा
3=1964 लालबहादुर शास्त्री
4=1966 गुलझारीलाल नंदा
5=1966 इन्दिरा गांधी
6=1977 मोरारजी देसाई
7=1979 चरणसिंह
8=1980 इन्दिरा गांधी
9=1984 राजीव गांधी
10=1989 विश्वनाथ प्रतापसिंह
11=1990 चंद्रशेखर
12=1991 पी.वी.नरसिंह राव
13=अटल बिहारी वाजपेयी
14=1996 ऐच.डी.देवगौड़ा
15=1997 आई.के.गुजराल
16=1998 अटल बिहारी वाजपेयी
17=2004 डॉ.मनमोहनसिंह
18=2014 नरेन्द्र मोदी

2017 यूनेस्को घोषित भारत के विरासत स्थल

1. एलीफेंटा की गुफाएं -महाराष्ट्र
2. एलोरा की गुफाएं - महाराष्ट्र
3. अजंता की गुफाएं - महाराष्ट्र
4. छत्रपति शिवाजी टर्मिनल -महाराष्ट्र
5. सांची स्तूप - मध्यप्रदेश
6. खजुराहो मंदिर - मध्यप्रदेश
7. भीमबेटका गुफा - मध्यप्रदेश
8. कोणार्क का सूर्य मंदिर -ओडिशा
9. मानस वन्य जीव अभयारण्य -असोम
10. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान -असोम
11. हुमायूं का मकबरा - दिल्ली
12. लाल किला - दिल्ली
13. कुतुबमीनार - दिल्ली
14. महाबोधी मंदिर, गया -बिहार
15. मुगल सिटी, फतेहपुर सिकरी -उत्तर प्रदेश
16. ताजमहल, आगरा - उत्तर प्रदेश
17. आगरा का किला - उत्तर प्रदेश
18. नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान -उत्तराखंड
19. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे -प. बंगाल
20. सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान - प.बंगाल
21. पुराने गोवा के चर्च - गोवा
22. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान -राजस्थान
23. पट्टदकल स्मारक समूह -कर्नाटक
24. विट्ठल स्वामी मंदिर -कर्नाटक
25. हम्पी स्मारक समूह - कर्नाटक
26. वृहदेश्वर मंदिर तंजावुर -तमिलनाडु
27. महाबलीपुरम का मंदिर -तमिलनाडु


भारत के उच्च न्यायालय

● भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं— 25
● भारत के किस उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या सबसे कम है— सिक्किम उच्च न्यायालय
● भारत के किस न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या सबसे अधिक है— इलाहाबाद उच्च न्यायालय
● भारत का सबसे बड़ा उच्च न्यायालय कौन-सा है—इलाहाबाद उच्च न्यायालय
● पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई— 1916 ई.
● मध्य प्रदेश का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है— जबलपुर
● उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार को हटाने या बढ़ाने का अधिकार किसको है— भारतीय संसद को
● उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है—राष्ट्रपति
● उच्च न्यायालय का न्यायाधीश कितनी आयु तक अपने पद पर रह सकता है— 65 वर्ष की आयु तक
● उच्च न्यायालय में प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश कौन थीं—श्रीमती लीला सेठ
● किसी न्यायाधीश को एक न्यायालय से दूसरे न्यायालय में भेजने का अधिकार किसको है— राष्ट्रपति को
● भारत का चलित न्यायालय किसका मानसंपुज है— डॉ. ए.पी.जे. कलाम आजाद
● किस उच्च न्यायालय में सबसे अधिक स्थाई/अस्थाई खंडपीठ है— गुवाहटी उच्च न्यायालय में
● केरल का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है— एर्नाकुलम
● उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को उसके पद व गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है— राज्यपाल
● संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत उच्च न्यायालय द्वारा दिया गया निर्देश परिवर्तित किया जा सकता है—अनुच्छेद-226
● ओड़िशा राज्य का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है— कटक
● किसी राज्य के उच्च न्यायालय के न्यायधीशों के वेतन एवं भत्ते का संबंध किससे होता है— संबंधित राज्य की लोकलेखा निधि से
● केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है— दिल्ली में


►►. वित्तीय संस्थाएं एवं स्थापना वर्ष ►►►
===========================
►- पंजाब नेशनल बैंक - 1894 ई.
►-इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया -1921 ई.
►-भारतीय रिजर्व बैंक -1 अप्रैल 1935 ई.
►-भारतीय औद्योगिक वित्त निगम(IFCI) - 1948 ई.
►-भारतीय औद्योगिक ऋण व निवेश नि.(ICICI) - 1955 ई.
►-भारतीय स्टेट बैंक (SBI)-1 जुलाई 1955 ई.
►-भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI)-1990 ई.
►-भारतीय निर्यात-आयात बैंक(EXIM BANK)-1 जनवरी, 1982 ई.
►-राष्ट्रीय आवास बैंक-जुलाई, 1988 ई.
►-भारतीय जीवन बीमा निगम(LIC)-सितंबर, 1956 ई.
►-क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक-2 अक्टूबर, 1975 ई.
►-गृह विकास वित्त निगम लि.(HDFC)-1977 ई.
*********
प्रधानमंत्री द्वारा शुरू योजनाओं की सूची :
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
➨ प्रधानमंत्री जन-धन योजना - 28 अगस्त 2014
➨ डिजिटल इंडिया - 21 अगस्त 201
➨ मेक इन इण्डिया - 25 सितम्बर 2014
➨ स्वच्छ भारत मिसन - 2 अक्टूबर 2014
➨ सांसद आदर्श ग्राम योजना - 11 अक्टूबर 2014
➨ श्रमेव जयते - 16 अक्टूबर 201
➨ जीवन प्रमाण(पेंसन भोगियों के लिए) - 10 नवम्बर 2014
➨ मिसन इंद्र धनुष(टीकाकरण) - 25दिसम्बर 2014
➨ निति(NITI) आयोग - 1 जनवरी 2015
➨ पहल(प्रत्यक्ष हस्तांतरण) - 1 जनवरी 2015
➨ ह्रदय(समृध्दसांस्कृतिक विरासत संरक्षण व कायाकल्प) - 21जनवरी 2015
➨ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ - 22 जनवरी 2015
➨ सुकन्या समृध्धि योजना - 22 जनवरी 2015
➨ मृदा स्वास्थ कार्ड - 19 फरवरी 2015
➨ प्रधानमंत्रीकौशल विकाश - 20 फरवरी 2015
➨ प्रधानमंत्रीजीवन ज्योति - 9 मई 2015
➨ प्रधानमंत्रीसुरक्षा बीमा - 9 मई 2015
➨ अटल पेंसन योजना~9 मई 2015

➨ उस्ताद(usttad)(अल्पसंख्यक कारीगर) - 14 मई 2015
➨ कायाकल्प(जन स्वास्थ) - 15 मई 2015
➨ डीडी किसान चैनल - 26मई 2015



*ध्वनि (Sound) - अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न*

*1. जब हम जल के नीचे सुराही भरने के लिए रखते हैं तो जैसे-जैसे सुराही भरती जाती है वैसे-वैसे हमें विशेष प्रकार की ध्वनि सुनायी देती है। इसका कारण है– [RPSC]*
(A) विवर्तन (B) व्यतिकरण (C) अनुनाद (D) परावर्तन (Ans : C)

*2. निम्नलिखित में से किस एक प्रकार की तरंग का प्रयोग रात्रि दृष्टि उपकरण में किया जाता है? [UPPCS]*
(A) रेडियो तरंग (B) सूक्ष्म तरंग (C) अवरक्त तरंग (D) इनमें से कोई नहीं ( Ans : C)

*3. रेडियो का समस्वरण स्टेशन उदाहरण है– [RRB]*
(A) परावर्तन (B) अनुनाद (C) व्यतिकरण (D) अपवर्तन ( Ans : B)

*4. ध्वनि के स्त्रोत व परावर्ती सतह के बीच न्यूनतम दूरी कितनी होनी चाहिए, जिससे कि प्रतिध्वनि स्पष्ट रूप से सुनाई दे सके? [RAS/RTS]*
(A) 10 मीटर (B) 17 मीटर (C) 24 मीटर (D) 30 मीटर ( Ans : B)

*5. ध्वनि के किस लक्षण के कारण कोई ध्वनि मोटी (Grave) या पतली (Shrill) होती है? [Constable]*
(A) तीव्रता (Intensity) (B) तारत्व (Pitch) (C) गुणता (Quality) (D) इनमें से कोई नहीं (Ans : B)

*6. अनुरणन काल तथा हॉल के आयतन के बीच सम्बन्ध का प्रतिपादन किया है– [Bihar Police]*
(A) डॉप्लर ने (B) न्यूटन ने (C) सेबिन ने (D) लाप्लास न ( Ans : C)

*7. एक स्त्री की आवाज का पुरुष की आवाज से अधिक तीक्ष्ण होने का कारण है– [RRB]*
(A) उच्चतर आवृत्ति (B) निम्नतर आवृत्ति (C) उच्चतम आयाम (D) कमजोर वाक तन्तु ( Ans : A)

*8. जब किसी स्थान पर दो लाउडस्पीकर साथ-साथ बजते हैं, तो किसी स्थान-विशेष पर बैठ श्रोता को इनकी ध्वनि नहीं सुनाई देती है। इसका कारण है– [SSC]*
(A) परावर्तन (B) व्यतिकरण (C) अपवर्तन (D) अनुनाद (Ans : B)

*9. स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनने के लिए परावर्तक तल व ध्वनि स्त्रोत के बीच न्यूनतम दूरी होनी चाहिए– [BPSC]*
(A) 20 मीटर (B) 30 मीटर (C) 40 मीटर (D) 17 मीटर ( Ans : D)
SABDHANI COACHING
*10. स्टेथेस्कोप ध्वनि के किस सिद्धान्त पर कार्य करता है? [Force]*
(A) परावर्तन (B) अपवर्तन (C) विवर्तन (D) ध्रुवण (Ans : A)

*11. ध्वनि तरंगें किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करती हैं? [RRB]*
(A) अपवर्तन (B) विवर्तन (C) परावर्तन (D) इनमें से कोई नहीं ( Ans : C)

*12. लगभग 20°C के तापःम पर किस माध्यम में ध्वनि की गति अधिकतम होगी? [IAS (Pre)]*
(A) हवा (B) ग्रेनाइट (C) पानी (D) लोहा (Ans : D)

*13. कीड़ों तथा हानि पहुँचाने वाले तत्त्वों को घरों से दूर भगाने के लिये प्रयोग में लाया जाता है– [Force]*
(A) अल्ट्रासोनिक तरंग (B) रेडियो तरंग (C) इन्फ्रारेड तरंग (D) सबसोनिक तरंग ( Ans : A)

*14. हम रेडियो की घुण्डी घुमाकर विभिन्न स्टेशनों के कार्यक्रम सुनते हैं। यह सम्भव है– [UPPCS]*
(A) अनुनाद के कारण (B) विस्पन्द के कारण (C) व्यतिकरण के कारण (D) विवर्तन के कारण ( Ans : A)

*15. वस्तु के वेग तथा उसी माध्यम में एवं उन्हीं परिस्थितियों में ध्वनि के वेग के अनुपात को कहते हैं– [UP PCS]*
(A) स्थायित्व संख्या (B) लैप्लास संख्या (C) ओक्टेन संख्या (D) मैक संख्या ( Ans : D)

*16. ध्वनि के वेग का मान सबसे कम होता है– [ITI]*
(A) ठोस में (B) द्रव में (C) गैस में (D) पारा में (Ans : C)

*17. ध्वनि का वेग अधिकतम होता है– [RRB]*
(A) जल में (B) वायु में (C) पारा में (D) लोहा में (Ans : D)

*18. जब ध्वनि तरंगें चलती हैं, तो अपने साथ ले जाती हैं? [RRB]*
(A) द्रव्यमान (B) ध्वनि (C) ऊर्जा (D) विभवान्तर (Ans : C)

*19. सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि उत्पन्न करता है– [RRB]*
(A) बन्दर (B) गोरिल्ला (C) चिम्पैन्जी (D) बाघ (Ans : D)

*20. श्रव्य परिसर में ध्वनि तरंगों की आवृत्ति क्या होती है? [RRB]*
(A) 20 Hz से 20,000 Hz (B) 0.5 Hz से 5 Hz (C) 1 Hz से 10 Hz (D) 20,000 Hz से 40,000 Hz ( Ans : A)

Wednesday, 15 March 2017

हिंदी भाषा सामान्य ग्यान Hindi Language GK

वर्ण एवं वर्ण विचार


किसी भाषा में पाए जाने वाले सभी वर्णों के समुह को स्वर – अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ऋ, ए, ऐ, ओ, औ (11)
वर्णमाला कहते हैं । हिन्दी वर्णमाला में कुल 46 वर्ण हैं । इनमें 11 स्वर और 35 व्यंजन हैं>
व्यंजन – कवर्ग – क् ख् ग् घ् ड्.
चवर्ग – च् छ् ज् झ् ञ्
टवर्ग – ट् ठ् ड् ढ् ण् (ड़,ढ़ – मान्य व्यंजन) (2)
तवर्ग – त् थ् द् ध् न्
पवर्ग – प् फ् ब् भ् म्
अंतःस्थ – य् र् ल् व्
ऊष्म – श् ष् स् ह् (33)
अनुस्वार (अं) तथा विसर्ग (अः) अयोगवाह कहलाते हैं ।
अंग्रेजी और उर्दू भाषा को शुद्ध-शुद्ध लिखने के लिए नीचे लिखी ध्वनियों का प्रयोग किया जाता है –
ऑ, ख, ग, ज, फ
स्वर वे ध्वनियाँ हैं, जो बिना किसी अन्य ध्वनि की सहायता से बोली जा सकती हैं । अ, आ, इ, उ आदि स्वर हैं ।
स्वरों के तीन भेद हैं –
1. ह्स्व – ये मूल स्वर कहलाते हैं । इनके उच्चारण में बहुत कम समय लगता है । अ, इ, उ और ऋ-ये चार ह्स्व स्वर हैं ।
2. दीर्घ स्वर – जिनके उच्चारण में ह्स्व स्वरों से दुगना समय लगता है, वे दीर्घ स्वर कहलाते हैं । जैसे – आ, ई, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ, ये सात दीर्घ स्वर हैं ।
3. प्लुत स्वर – जब किसी स्वर का उच्चारण लंबा करके किया जाता है, तब वह प्लुत कहलाता है । यह उच्चारण प्रायः दूर से पुकारते समय होता है । जैसे – ओ3म्, रा3म ।
उच्चारण स्थानों के आधार पर व्यंजनों को नौ वर्गों में रखा गया है जो निम्न रूप से हैं –
1. कंठ्य – जिनका उच्चारण कंठ से होता है – अ, आ, अः क्, ख्, ग्, घ्, ह्
2. तालव्य – जिनका उच्चारण तालु से होता है – च्, छ्, ज्, झ्, य्, श्, इ, ई, ज्
3. मूर्धन्य – जिनका उच्चारण मूर्द्धा से होता है – ट्, ठ्, ड्, ढ़्, र्, ऋ, ष्
4. दंत्य – जिनका उच्चारण ऊपर के दाँतों पर जीभ के लगने से होता है – त्, थ्, द्, ध्, ल्, स्
5. ओष्ठ्य – जिनका उच्चारण दोनों होंठों की सहायता से होता है – उ, ऊ, प्, फ्, ब्, भ्
6. नासिक्य – जिनका उच्चारण मुख और नासिका से किया जाता है – अं, ड़्, ञ, ण, न,म्
7. दंतोष्ठ्य – जिनका उच्चारण निचले होंठों के साथ दाँतों के मिलने से होता है – व्,
8. कंठोष्ठ्य – जिनका उच्चारण कंठ और होंठों द्वारा होता है – ओ, औ
9. कंठ तालव्य – जिनका उच्चारण कंठ और तालु दोनों से होता है – ए, ऐ
हिन्दी में स्वरों का प्रयोग दो प्रकार से होता है – स्वतंत्र प्रयोग और व्यंजनों के साथ मिलाकर प्रयोग । जैसे – आई, आइए, आओ में स्वरों का स्वतंत्र रूप से प्रयोग किया गया है । पर स्वरों का व्यंजनों के साथ प्रयोग करते हैं तो स्वरों के रूप में परिवर्तन कर दिया जाता है । स्वरों के इसी बदले हुए रूप को मात्रा कहते हैं । प्रत्येक स्वर की मात्रा और उसका प्रयोग इस प्रकार है-
स्वर मात्रा प्रयोग
अ कोइ मात्रानहीं क्+अ=क
आ लाला, मामा
इ मिल, खिल
ई दीदी, ढीली
उ मुकुल, मुकुट
ऊ धूम, घूम
ऋ कृपा, मृग
ए नेक, मेरे
ऐ मैना, रैना
ओ भोला, बोलो
औ पौधा, कौआ
जिन वर्णों के उच्चारण में किसी स्वर की सहायता लेनी पड़ती है, वे व्यंजन कहलाते हैं । क, ख, ग, घ, प, फ, ब आदि व्यंजन हैं ।
व्यंजनों के तीन भेद हैं –
1. स्पर्श, 2. अंतःस्थ, 3. ऊष्मा ।
क से म तक पच्चीस व्यंजन स्पर्श हैं ।
य, र, ल, व अंतःस्थ हैं ।
श, ष, स, ह ऊष्म हैं ।
इनके अतिरिक्त चार संयुक्त अक्षर भी हैं –
क्ष = क्+ष्+अ
त्र = त्+र्+अ
ज्ञ = ज्+ञ+अ
श्र = श्+र्+अ
अनुस्वार – जिस स्वर का उच्चारण करते समय हवा केवल नाक से निकलती है और उच्चारण कुछ जोर से किया जाता है और लिखते समय वर्ण के ऊपर केवल बिंदु (.) लगाया जाता है, उसे अनुस्वार कहते हैं ।
जैसे – चंचल, कंठ, ठंड, कंधा आदि
वर्णों के परस्पर मेल को वर्ण संयोग कहते हैं । यह प्रायः दो प्रकार से होता है –
1. व्यंजन और स्वर का संयोग और
2. व्यंजन तथा व्यंजन का संयोग ।
व्यंजन और स्वर का संयोग – व्यंजनों का उच्चारण स्वरों के मेल के बिना नहीं हो पाता । व्यंजनों के साथ जब स्वरों को मिलाकर लिखा जाता है तो वह व्यंजन और स्वर का संयोग कहलाता है । जैसे – क्+ए=के; क्+आ = का ।
जब व्यंजन स्वर के बिना होता है तो व्यंजन के निचे हलंत लगा देते हैं ।
जैसे – क्, च्, ट्, त् आदि ।
व्यंजन तथा व्यंजन का संयोग – व्यंजन से व्यंजन मिलाने के अनेक नियम हैं –
1. कई व्यंजनों के अंत में एक खड़ी रेखा होती है, इसे पाई कहते हैं । ख, ग, घ, च, ज, झ आदि व्यंजन पाई वाले हैं । जब ऐसे व्यंजनों को आगे वाले व्यंजन से मिलाते हैं तो इनकी पाई हटा ली जाती है । जैसे – स्नान, स्तुति, सम्मान, सत्य ।
2. बिना पई वाले व्यंजनों को जब किसी अन्य व्यंजन से मिलाते हैं तो इनमें हलंत लगा देते हैं । जैसे – विद्यालय, बुद्ध, चिह्न, भद्दा ।
3. ‘क’ और ‘फ’ को दूसरे व्यंजनों से मिलाने के लिए इन वर्णों की घुंडी के झुके भाग को हटा दिया जाता है । जैसे – वक्त, रक्त, रफ्ता ।
4. ‘र्’ अगले वर्ण से मिलाए जाने पर उसके ऊपर लग जाता है । जैसे – पर्वत, सौंदर्य, धर्म, कर्म, सूर्य ।
5. ‘र’ से पहले यदि कोई स्वर रहित व्यंजन दो तो ‘र’ उसके नीचे लगाया जाता है । जैसे – प्राप्त, पत्र, चक्र, चंद्र ।
6. ‘ट्’ और ‘ड्’ में ‘र’ के मिलाने पर ‘र’ क्रमशः इस प्रकार जुड़ जाता है – ट्+र= ट्र (ट्रक), ड्+र= ड्र (ड्रम)
7. ‘श्’ के साथ ‘र’ के मिलाने पर श्र हो जाता है ।
8. ‘स’ के साथ ‘र’ के संयोग से स्त्र होता है ।

कुछ चुनिंदा चुटकले कहीं कहीं से

हिंदी में चुटकले

जरूर पढ़ना हंस-हंस के पागल हो जाओगे😂😂👇👇
...

😝😝
जज : तुम्हारा जुर्म साबित हो चूका है,,, कल तुम्हे फांसी पे चढ़ाया जायेगा....

बनिया  : वो तो ठीक है,,,, लेकिन उतारा कब जायेगा,,, दूकान भी तो खोलनी है..

😎😂😝😛

पत्नी : मेरी शराफत देखो ..
मैंने तुम्हे देखे बिगर ही शादी कर ली ...
पती : और मेरी शराफत देखो....
मैंने देख कर भी इन्कार नहीं किया....
😝😝😝😝😝😝
...........................................
😰😰😂😂😂

..........................................

पत्नी : सुनो जी, अगर आपके बाल इसी रफ़्तार से झड़ते रहे तो मैं तुम्हे तलाक़ दे दूँगी!!

पती: या अल्लहा, और मैं पागल इनको बचानेकी कोशिश कर रहा था.....
☺😝😱😏

..........................................

पत्नी : तुम सारी दुनिया ढूँढो, तो भी मुझ जैसी दूसरी नहीं मिलेगी .....

पती : तुम क्या समझती हो? मैं दूसरी भी तुम्हारी जैसी ढुँढूगा ..! हद्द हो गयी..
😛😜😂😝😛

..........................................

टॅक्सीवाला :-
"साहब, ब्रेक फेल हो गई है, गाड़ी रूकती ही नहीं है, क्या करू?"

सवारी :- "पहले तू मीटर बंद कर दे.!"

😂😂😝😂😂
..........................................

जगजीत सिंग गा रहे थे -  "ये दौलत भी ले लो, ये शौहरत भी ले लो.."
Suddenly Santa stands up & says - मैं तो बहोत परेशान हूँ, मेरी तो औरत भी ले लो....
😜😂😛😝😂😜
..........................................

तूफानी बारिश आधी रात

एक आदमी  Pizza Hut से पिज़्ज़ा लेने गया

पिज़्ज़ावाला:- आप शादीशुदा हो ??

आदमी:- साले, ऐसे तूफान में कौनसी माँ अपने बेटे को पिज़्ज़ा लाने भेजेगी..
🍪🍪🍪
........................................
.......................................

भिकारी (कार में बैठी सेठानी से):
"मैडम, १० रूपया दे दो.!"

मैडम ने पैसे दे दिये... . . भिकारी जाने लगा तभी .. . .

मैडम बोली :- बाबा, दुआ तो देते जाओ ..!

भिकारी :- BMW में तो बैठी हो मोटी, अब क्या ...रॉकेट में बैठेगी .!!"
😆😆😆😆
..........................................

TV Reporter ने  एक जख्मी से पूछा :
जब बॉम्ब गिरा तो क्या वो जोरसे गिरा ?
जख्मी गुस्से मे:
नहीं साले, वो रेंगता हुआ मेरे पास आया और शर्मा के बोला ..... dhummm
💣💣💣
[ ➖➖➖😜😜😜➖➖➖

😜😜          🎭🎭          😜😜


: गाड़ी पर लिफ्ट लेने के बाद कुछ प्रतिक्रियाएं :
पंजाबी - धन्यवाद वीरे।
दिल्ली- ओए थैंक्स यार।
बंगाली - खुब खुब धोन्योबाद।
हरियाणवीं- भाई रोज आड़े कै जाया करै है कै?

😂😂😂😂
: कमीने दौस्त।।।
.
.
मै- हेल्लो भाई क्या हाल है ?
.
दोस्त - मस्त भाई , तू सुना ?
.
मै- यार एक काम था
.
दोस्त- हाँ तो करले , बाद में बात कर लियो, काम
जरूरी है !

😜😜😜
: 😜😜😜😜
कोर्ट में एक एक्सीडेंट केस
पर सुनवाई चल रही थी :

जज : क्या    सबूत  है ... , की   तुम
          कार  धीमे  चला  रहे  थे ... ?

आरोपी : हुजुर , मै अपनी बीवी  को
     लेने  अपने  ससुराल जा रहा था ...।

जज : रिहा कर दो इस मासूम को ...।

😿😆😆😂😝😂x

: पुलिस दरवाजा खटखटाते हैं..

संता : कौन दरवाजा खटखटा रहा हैं?

पुलिस : हम पुलिस हैं, दरवाजा खोलो!

संता – क्यूँ खोलू ?

पुलिस – कुछ बात करनी हैं |

संता : तुम लोग कितने हो !

पुलिस : हम ३ हैं |

संता : तो सालों आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है ।

😂😂😂😂😂

: अगर परीक्षा मे पेपर कठिन हो तो
आंखें बंद करो.

गहरी सांस लो और जोर से कहो.
.
.
ये विषय बहुत मजेदार है हम अगले साल इसे फिर से पड़ेगे
😝😝😘



हरियाणवी आदमी जवाब उल्टे नही देता...
लोग सवाल उल्टे करते हैं

 😄😄😄😄😄😄😄

जज: तू तीसरी बार अदालत आया है, तने शर्म कोनी आती?

आदमी: तू तो रोज़ आवे है, तने तो डूब के मर जाना चाहिए ।

😄😄😄😄😄😄😄😄

😄😄😄😄😄😄😄😄
हज़्ज़ाम: ताऊ, बाल छोटे करने है के...?

ताऊ: बड़े कर सके है के !!

😝😝😝😍😍😍

😜😜😜

😂😂😂😂😂😂

👳„ताऊ मास्टर से -" मेरा छोरा
पढाई मै कैसा सै ?"

😎मास्टर  -"चौधरी यू समझ ले,......आर्यभट्ट ने जीरो  की खोज इसके खातिर ही करी थी ।"

               
😅😆😆😂

 Haryana Special.

टीचर: तुम्हें पता है हमारे पूर्वज बन्दर थे।

जाट: थारे होंगे, महारे तो चौधरी थे।?

😂😂
😂😂😂😂😂

जाट...... दिल्ली चला गया
 रेलवे स्टेशन पै अखबार वाले से bola
एक अखबार देना...
 .
 .
अखबार वाला-हिन्दी या अंग्रेजी ka
 .
 .जाट ..... भाई कोईसा दे दे
 मने तो रोटी लपेटनी है|
😄😄😄

पत्नी हरियाणा पुलिस से- जी म्हारा
घरवाला 5 दिन पेहला गोभी लेन
गया था इब तक कोणी आया

हरियाणा पुलिस- फेर के होया,
कोई और सब्जी बना ले, जरुरी है
गोभी बनानी .
😄😜😂😄😜😳
फूलवाला: "साहब अपनी गर्लफ्रेंड के लिए फूल ले लो..
.
लड़का: "मेरी गर्लफ्रेंड नहीं है..
.
फूलवाला: "तो मंगेतर के लिए ले लो...
लड़का : "मेरी मंगेतर नहीं है..
.
फूलवाला: "तो बीवी के लिए ले लो..
.
लड़का: "मेरी बीवी नहीं है...
.
फूलवाला: "ए दुनिया के
खुशनसीब इंसान.... मेरी तरफ से फूल फ्री में ले लो..
😄😜😂😄😜😳

😃Great Children😃😃
टीचर : भारत से विदेश जाने वाली पहली महिला कौन थी?
चंटू : सीता, श्रीलंका गई थी.
टीचर अभी भी बेहोश है.
स्कूल मे भी तूफ़ानी
😂😂😂😂😂
,
अध्यापक -छात्र से -'बताओ तुम इतिहास पुरूष मॆ सब से
ज्यादा किससे नफरत करते हो
बच्चा : राजा राम मोहन राय से
अध्यापक - क्यू ??😴
,
बच्चा - उसी नें बाल विवाह बँद करवाया था वरना आज
हम भी बीवी बच्चे वाले होते !
😂😂😂😆😆😆
,
टीचर - बताओ अगर एक छोटा ग्रह पृथ्वी से टकरा जायेगा तो क्या होगा।
मोनू - टन्न्न्न्न्न की आवाज आएगी।
टीचर - क्यों।
मोनू - क्योकि ये दुनिया,
ये दुनिया पीतल दी।
😂😂


,
गणित से परेशान एक विद्यार्थी गुरु जी से
अगर शून्य की खोज आर्यभट्ट ने की थी,
और
आर्यभट्ट का जन्म कलयुग में हुआ,
तो उससे पहले 100 कौरव और रावण के 10 सर की
गिनती किसने की थी??😴
,
point to be noted
गुरु जी अवकाश लेकर उत्तर की खोज में भटक रहे हैं
😜😜😜😜😜😜



एक बार संता जंगल से होकर गुजर रहा था
.
.
सामने पेड़ पर लटकते सांप को देखकर रुक गया
.
.
और बोला - सिर्फ लटकने से कुछ नहीं होगा मम्मी को बोलो कॉम्प्लान पिलाये..!!
😝😝😄😄




टीचर ने परीक्षा में चार पेज का निबन्ध लिखने को दिया
विषय था- "आलस्य क्या हैं ?😴
.
एक स्टूडेंट ने तीन पेज खाली छोड़कर चौथे पर बड़े - बड़े अक्षरों में लिखा - "यही आलस्य हैं |
.
गुरूजी ने अगले दिन ही रिटायर्मेंट ले लिया😴😛👍


‬: एक बन्दा जो इलेक्शन में किस्मत आजमा रहा था, उसे सिर्फ तीन वोट मिले...

अब, उसने सरकार से जेड प्लस की सुरक्षा माँग की...

जिले के डी. एम. साहब ने समझाते हुए कहा "आप को सिर्फ तीन वोट मिले है, फिर आप को जेड प्लस कैसे दी जा सकती है"...

वह आदमी बोला "जिस शहर में लोग मेरे इतने खिलाफ हो तो मुझे सुरक्षा मिलनी ही चाहिए।"

🙄🙃😬😂


पत्नी ( बड़े प्यार से ) -  सुनिये जी , मेरी स्किन बहुत ऑयली ऑयली सी हो गयी है , बताइये न , मैं क्या लगाऊं ?
.
.
पति . ये लो विम बार , ये पूरी चिकनाई हटा देगा ….☺☺☺😢😢😢  ???👍👍😂😂😂


‬: एक बार हरियाणा की एक लड़की की शादी
नेवी के
अफसर के साथ हुई वो उसको समुंदर दिखाने
ले
गया ...
समुंदर देखते ही लड़की
बोली..

oh my God,
इतना बड़ा जोहड़ अर डांगर एक भी कोनी. 😂😃😃

‬: बारहवी के बाद B.A करना उतना ही जरूरी है,
जितना मरने के बाद तेरहवीं करना।
.
.
होता कुछ नहीं, बस आत्मा को शांति मिल जाती है।🤗😅😅😅


‬: हंसना मत.....

रमलू दवाई की दूकान पर गया और दुकानदार से बोला..
भाई मदद चाहिए, करेगा के ?

दवाई वाला:-
 हाँ हाँ क्यों नहीं...

 रमलू ने अपनी जेब से शीशी निकाली, एक चम्मच भर कर दुकानदार को चटा दी... और पूछा मीठी है क्या ?

दुकानदार :- नहीं तो ....

रमलू:- बस यही पता करना था। डॉक्टर ने कहा था पेशाब टेस्ट करवाओ, कहीं शुगर तो नहीं...!!
😨😵😜😝😂😆


‬: 😀😀😀
मायके से पत्नी फोन पर:-

Wife: आपके बिना जी नहीं लगता..

Husband: अरे पगली,ZEE नहीं लगता तो
स्टार और सोनी लगा कर देख लिया कर..
वो भी अच्छे चैनल हैं!
😂😂😂😂😂😂😂😜

‬: भिखारी :- साहब एक रुपये दे दो.. 😒
.
पप्पू :- कल आना कल
.
भिखारी :- साला इस कल-कल के चक्कर में इस कॉलोनी मेरे लाखों रुपये फंसे हुए हैं!!! -
😜 😜 😜 😜 😜‬: 😀😊
पत्नी ने सुबह उठते ही अपने पति को पंखे से रस्सी बांधते
देखा, तो घबराकर पूछा, "यह आप क्या कर रहे हो जी...?"
.
पति ने दुखी स्वर में कहा, "मैं तेरी रोज़-रोज़ की नए कपड़े दिलानेकी फरमाइशों से तंग आ गया हूं, इसलिए खुदकुशी करने जा रहा हूं..."

पत्नी ने दहाड़ें मार-मारकर रोना शुरू कर दिया, और बोली, "एक सफेद सूट तो दिलवा दो, वरना तेरहवीं पर क्या पहनूंगी...?"😂😂😂


😂😬😀😃😃😃😂😀😀😃
अच्छा हुआ कि सारे देवी-देवताओं की जन्म-भूमी भारत ही है वरना...
.
पत्नियाँ तो कहती रहती कि
 लन्दन वाले भैरो बाबा के यहाँ मन्नत मांगी है वहाँ जाना है,
 .
ऑस्ट्रेलिया वाली माता जी के यहाँ चढावा चढाना है,
.
अमेरिका के ज्योतिर्लिंग में जल चढाने जाना है!
.
बेचारा पति  तो ऐसे ही खत्म हो जाता
😝😝😜😂😁😁😁😁😜👌


‬: सास बहू से - उठ जा heroine देख  सूरज 🌞
कबका निकल आया है

Bahu=Relax ममी जी
वो सोता भी तो मुझसे पहले है ना ..!

THiNK Different 😜😜😜😜




‬: 😆😆लड़की : “पापा ने हमारी शादी के लिए एक शर्त रखी है।”

लड़का : “क्या?”

लड़की : “तुम्हे कांग्रेस पार्टी का टिकट लेकर चुनाव जीतकर दिखाना होगा”

लड़का :  “अच्छा  चलता हूं दुआओं में याद रखना बहन😀😆😆



संता ने अपना एक्स-रे करवाया।

डॉक्टर बन्ता -आप के एक्स-रे में आप की हड्डी टूटी हुई है।

सन्ता: चलो शुक्र है कि एक्स-रे में ही टूटी है,
अगर असल में टुटी होती तो काफी खर्चा होता।।
😂😂😂




😜😜गाँव में प्रवचन हो रहे थे 😜😜
महाराज बोले---

" मृत्यु एक अटल सत्य है।

इस गाँव का प्रत्येक मनुष्य कभी ना कभी अवश्य मरेगा। "

महाराज के वचन सुनकर वहाँ उपस्थित गाँव के सभी श्रोता रोने लगे।

उन्हीं के बीच बैठा झामलू जोर जोर से हँसने लगा।
महाराज को उसपर बहुत दया आयी।
उन्होंने पूछा---" क्यों हँस रहे हो ? "

झामलू---" मैं इस गाँव का नहीं हूँ !! "

😂😂😡😡😡😡😡

महाराज ने उसे तबला फेंककर मारा !!



: लड़का-लड़की समंदर किनारे बैठे थे,😍
लड़की बोली – “तुम कब तक मेरे साथ रहोगे ?”😘
लड़के ने अपना एक आँसू समंदर में गिराया
और बोला –
“जब तक तुम इस आँसू को ना ढूँढ लो तब तक…”😋😢
ये देखकर समंदर खुद बोल उठा –
“सालो तुम लोग इतनी हरामखोरी सीखते कहा से हो ?”😤😜😂😂😂



: संता अपने कुत्ते को पकड़ कर...
उस की पुंछ को पाइप में डाल रहा था...

बंता : "ओए...
कुत्ते की पूंछ कभी सीधी नहीं होती..."
.
.
.
संता : "मालुम है मुझे...
*मेरे को तो पाइप टेढ़ा करना है...!!*"

😋 😜 😂 😜 😂 😜


लड़की स्कूटी से लड़के के सामने जोर से गिरी

और शर्मिंदगी से फौरन खड़ी हो गयी

लड़का : ओह माई गॉड, आपको लगी तो नहीं ?

लड़की : नहीं मै स्कूटी से ऐसे ही उतरती हूँ।
😝😝😝



: लड़की-तुम मुझसे कितना प्यार करते हो😇
.
लड़का- अपनी जान  से भी ज्यादा ।😍😒
.
लड़की- क्या तुम मेरे लिए चाँद तोड़ के ला सकते हो.....?????
.
लड़का – फिर करवा चौथ क्या तेरे बाप के टकले को देख के मनाएँगे ???? 😂 😂 😂



Pappu आधी रात को अपनी मोटी
बीवी को जगा कर बोला..
.
.घुट घुट कर मरना सही है या फिर
एकदम से मर जाना ?
.
Biwi: एकदम से मर जाना अच्छा होता है !!
.
.Pappu : तो अपनी दूसरी टांग भी
मुझ पे रख दे
और
.
किस्सा खत्म कर मेरा..
😂😂😂😂😂



एक समय था जब 12 बजे के बाद भूतों का राज हुआ करता था,

पर WhatsApp और Facebook ने इनका भी रोजगार छीन लिया।😂😂😂😆😆😆



एक भिखारी रोज-रोज मांग कर खाते-खाते तंग आ गया था।

एक दिन उसने भगवान से प्रार्थना की – “भगवान, मुझे खाने को ऐसा कुछ दे जो खाने पर भी खत्म न हो !”

भगवान बोले – “ये ले बेटा ….

च्यूइंग गम !”
 😜😜😜😜😜😜😳😳😳😜😜



: 👊😍
बचपन से लेकर आज तक….. सिर्फ अच्छे काम ही किये है,
☝😆
बस गलती से…… whatsapp install हो गया!
😝😜😛



"सोचा था हर मोड़ पे "याद" करेंगे
आपको,
-.-
-.-
-.-
पर कमबख्त पूरी सड़क
सीधी थी,
कोई मोड़ ही नहीं आया."😳😂😄😁


 हरियाणे की कोई सी ये गली मे जा कै।।।

रूका मार दयो....

काले रररै

जबे 4,5 लिकड कै आवैगै।।

😜😜😂😂😂👌👌

Tuesday, 14 March 2017

ऐ पी जे अब्दुल कलाम के अनमोल विचार Important Quote of Dr. APJ Abdul Kalam Azad

Important Quote of Dr. APJ Abdul Kalam Azad
 भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक और शिक्षक ऐ पी जे अब्दुल कलाम किसी परिचय के मोहताज़ नहीं है। यह भारत के सबसे पसंदीदा युथ आइकॉन है। इन्होने अपनी मेहनत, लगन और इच्छा शक्ति से अर्श से शिखर तक का सफर तय किया है। इन्होने बहुत सी ऐसी बाते कही है जिन्हे अपने जीवन में अपनाकर कोई कामयाबी के शिखर तक पहुँच सकता है। हमने यहाँ पर इनके ऐसे ही विचारो का संकलन किया है।

ऐ पी जे अब्दुल कलाम के अनमोल विचार
सुविचार



Quote 1 : इससे पहले की सपने सच हो आपको सपने देखने होंगे।



Quote 2 : सपना वो नहीं है जो आप नींद में देखे, सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे।



Quote 3 : इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है।



Quote 4 : एक अच्छी पुस्तक हज़ार दोस्तों के बराबर होती है जबकि एक अच्छा दोस्त एक लाइब्रेरी (पुस्तकालय) के बराबर होता है



Quote 5 : जीवन में कठिनाइयाँ हमे बर्बाद करने नहीं आती है, बल्कि यह हमारी छुपी हुई सामर्थ्य और शक्तियों को बाहर निकलने में हमारी मदद करती है, कठिनाइयों को यह जान लेने दो की आप उससे भी ज्यादा कठिन हो।



Quote 6 : आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत, असफलता नामक बिमारी को मारने के लिए सबसे बढ़िया दवाई है। ये आपको एक सफल व्यक्ति बनाती है।



Quote 7 : देश का सबसे अच्छा दिमाग, क्लास रूम की आखरी बेंचो पर मिल सकता है।



Quote 8 : आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते पर आप अपनी आदते बदल सकते है और निश्चित रूप से आपकी आदते आपका फ्यूचर बदल देगी।



Quote 9 : अपने जॉब से प्यार करो पर अपनी कम्पनी से प्यार मत करो क्योकि आप नहीं जानते की कब आपकी कम्पनी आपको प्यार करना बंद कर दे।



Quote 10 : अपनी पहली सफलता के बाद विश्राम मत करो क्योकि अगर आप दूसरी बार में असफल हो गए तो बहुत से होंठ यह कहने के इंतज़ार में होंगे की आपकी पहली सफलता केवल एक तुक्का थी।



Quote 11 : किसी को हराना बहुत आसान है लेकिन किसी को जितना बहुत आसान है।



Quote 12 : यदि आप अपनी ड्यूटी को सैल्यूट करोगे तो आपको किसी भी व्यक्ति को सैल्यूट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन यदि आप अपनी ड्यूटी को पोल्यूट करेंगे तो आपको हर किसी को सैल्यूट करना पडेगा।



Quote 13 : महान सपने देखने वालो के महान सपने हमेशा पुरे होते है।



Quote 14 : जब हमारे सिग्नेचर (हस्ताक्षर), ऑटोग्राफ में बदल जाए तो यह सफलता की निशानी है।



Quote 15 : सफलता की कहानियां मत पढ़ो उससे आपको केवल एक सन्देश मिलेगा। असफलता की कहानियां पढ़ो उससे आपको सफल होने के कुछ आइडियाज (विचार) मिलेंगे।



Quote 16 : ब्लैक कलर भावनात्मक रूप से बुरा होता है लेकिन हर ब्लैक बोर्ड विधार्थियों की जिंदगी ब्राइट बनाता है।



Quote 17 : शिखर पर पहुँचने के लिए सामर्थ्य चाहिए। फिर वो चाहे माउंट एवेरेस्ट का शिखर हो या आपके केरियर का।



Quote 18 : मैं एक हैंडसम इंसान नहीं हूँ लेकिन मैं अपना हैंड उस किसी भी व्यक्ति को दे सकता हूँ जिसको की मदद की जरूरत है। सुंदरता हृदय में होती है, चेहरे में नहीं।



Quote 19 : नकली सुख की बजाय ठोस उपलब्धियों के पीछे समर्पित रहिये।



Quote 20 : अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।



Quote 21 : एक मुर्ख जीनियस बन सकता है यदि वो समझता है की वो मुर्ख है लेकिन एक जीनियस मुर्ख बन सकता है यदि वो समझता है की वो जीनियस है।



Quote 22 : बारिश की दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है लेकिन बाज़ बादलों के ऊपर उडकर बारिश को ही अवॉयड कर देते है। समस्याए कॉमन है, लेकिन आपका एटीट्यूड इनमे डिफरेंस पैदा करता है।



Quote 23 : कभी कभी कक्षा से बंक मारकर दोस्तों के साथ मस्ती करना अच्छा होता है, क्योंकि आज जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूँ तो ये सिर्फ हंसाता ही नहीं है, बल्कि अच्छी यादे भी देता है।



Quote 24 : प्रशन पूछना, विधार्थियों की सभी प्रमुख विशेषताओ में से एक है। इसलिए छात्रों सवाल पूछों।



Quote 25 : मेरे लिए नकारात्मक अनुभव जैसी कोई चीज़ नहीं है।



Quote 26 : जिंदगी और समय, विशव के दो सबसे बड़े अध्यापक है। ज़िंदगी हमे समय का सही उपयोग करना सिखाती है जबकि समय हमे ज़िंदगी की उपयोगिता बताता है।



Quote 27 : जब हम दैनिक समस्याओ से घिरे रहते है तो हम उन अच्छी चीज़ों को भूल जाते है जो की हम में है।



Quote 28 : इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये जरूरी है।



Quote 29 : मैं हमेशा इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता।



Quote 30 : जो लोग आधे अधूरे मन से कोई काम करते है उन्हें आधी अधूरी, खोकली सफलता मिलती है जो चारो और कड़वाहट भर देती है।

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived scheduled caste other scheduled cast

*सरकार ने जो SC केटेगरी का वर्गीकरण किया था। वो अब पूरी तरह से लागू हो चुका है।*  एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived sch...