Monday 18 February 2019

Daily current affair history facts 19 फरवरी 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक तथ्य

Daily current affair history facts
19 फरवरी 2019 डेली करंट अफेयर ऐतिहासिक तथ्य


हाल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज किस देश की यात्रा पर गई है बुल्गारिया 
बुल्गारिया की राजधानी है सोफिया
राष्ट्रपति रमन रादेव
 प्रधानमंत्री बोयको बोरिसेव

मुद्रा क्या है लेव

उच्‍चतम न्‍यायालय ने राष्‍ट्रीय हरित अधिकरण के दिसम्‍बर-2018 के आदेश को खारिज करते हुए तूतीकोरिन में वेदांता के किस प्लांट को फिर से खोलने की अनुमति देने से इंकार कर दिया है।
स्‍टरलाइट संयंत्र 
शीर्ष न्‍यायालय ने केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो-सीबीआई से कहा है कि तमिलनाडु में पिछले वर्ष स्‍टरलाइट तांबा संयंत्र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में पुलिस की गोलीबारी में 13 लोगों की मौत  के मामले पर वह स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष जांच करे।  न्‍यायमूर्ति आर एफ नरिमन की अध्‍यक्षता वाली पीठ ने कहा कि इस संयंत्र को फिर से खोले जाने का आदेश देना एनजीटी के अधिकार क्षेत्र में नहीं है। शीर्ष न्‍यायालय ने कहा कि वह एनजीटी के आदेश के खिलाफ तमिलनाडु की अपील को केवल रखरखाव को ध्‍यान में रखते हुए ही अनुमति दे रहा है। 


2016 के लिए टैगोर पुरस्‍कार किसे प्रदान किया गया। 
विद्वान राम वनजी सुतार को 
जाने-माने मूर्तिकार सुतार जी ने स्‍टेच्‍यु ऑफ लिबर्टी बनाया है

बांग्‍लादेश के सांस्‍कृतिक संगठन-छायानॉट को गुरूदेव रवीन्‍द्रनाथ टैगोर की कृतियों और बंगाल की कलाओं को बढ़ावा देने में योगदान के लिए 2015 के लिए ये पुरूस्कार मिला


मणिपुरी नृत्‍य के प्रतिपादक राजकुमार सिंघाजीत सिंह को वर्ष 2014 के लिए टैगोर पुरस्‍कार प्रदान किया गया। 


हाल ही में किस क्रिकेट टीम ने ईरानी कप जीता है 
विदर्भ ने 
विदर्भ की टीम ने शेष भारतीय टीम को हराकर यह ईरानी कप जीता है पिछली बार का ईरानी कप भी विद्रभ की टीम ने जीता था और ईरानी कप की शुरुआत Z.R. ईरानी ट्रॉफी के नाम से वर्ष 1959-60 में रणजी ट्रॉफी के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में की गई थी
 इसमें सिर्फ दो टीमें खेलती है एक वह टीम रणजी ट्रॉफी जीती है और दूसरी शेष भारत की टीम तो अबकी बार रणजी ट्रॉफी भी विदर्भ की टीम ने जीती है और ईरानी कप में 2500000 रुपए की राशि मिली उसे टीम ने जम्मू कश्मीर के पूर्ण हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों लिए दान कर दिया

हाल ही में किस क्रिकेट खिलाड़ी वनडे इंटरनेशनल से सन्यास लेने की घोषणा की है 
क्रिस गेल 
वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी ने वन डे इंटरनेशनल से ICC वर्ल्ड कप 2019 के बाद सन्यास लेने की घोषणा की
हाल ही में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का गदा किस देश ने जीता है 
भारत ने
आईसीसी ICC फुल फॉर्म International Cricket Council जिसकी स्थापना जून 1909 में हुई थी और वर्तमान में इसके अध्यक्ष है शशांक मनोहर और सीईओ हैं Dev Richerdesn परंतु जुलाई 2019 में  नए सीईओ नियुक्त किए गए हैं मनू साहनी
ICC का मुख्यालय  संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में है


हाल ही में देश की सबसे बड़ी और अग्रणी कंपनी इंफोसिस ने इंजीनियरिंग छात्रों के लिए कौन सा ऐप लॉन्च किया है
InfyTQ
 इंफोसिस की स्थापना 7 जुलाई 1981 में की गई थी और इसका मुख्यालय कर्नाटक के बंगलुरु में है 
वर्ष 2017 में राजस्व के आधार पर यह देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी थी


 हाल ही में किसने महिला एकल वर्ग में 83वीं वरिष्ठ राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का खिताब जीता 
साइना नेहवाल ने
 यह प्रतियोगिता असम के गुवाहाटी में आयोजित की गई थी साइना नेहवाल ने पीवी सिंधु को हराकर यह चैंपियनशिप जीती और 
सौरभ वर्मा ने पुरुष एकल वर्ग में 83 में वरिष्ठ राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का खिताब जीता 
सौरभ वर्मा का यह तीसरा राष्ट्रीय बैडमिंटन खिताब है उन्होंने लक्ष्य सेन को हराया
साइना नेहवाल का जन्म हरियाणा के हिसार जिले में हुआ और वे विश्व के नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी भी रह चुकी हैंं
वर्ष 2015 में विश्व की नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी का खिताब जीतने वाली साइना नेहवाल भारत की ऐसी पहली महिला खिलाड़ी है जिन्हें यह खिताब मिला 
वह कुल मिलाकर 23 राष्ट्रीय बैडमिंटन खिताब जीत चुकी है और लंदन ओलंपिक में उन्होंने कांस्य पदक जीता था


भारत के नीति आयोग और सऊदी अरब के इस संस्था के बीच विकास को निरंतर गति प्रदान करने के लिए समझौता हुआ है
 सऊदी अरब सेंटर फॉर इंटरनेशनल स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप
SCISP


हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए कितने रुपए के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया है 
33000 करोड़



No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर गूगल मैप ...