Wednesday 17 July 2019

आपातकाल राष्ट्रपतिशासन वित्तीय आपातकाल Emergency President's Rule Financial Emergency

 आपातकाल राष्ट्रपतिशासन वित्तीय आपातकाल

 आपातकाल भारत के संविधान में अनुच्छेद 352 से अनुच्छेद 360 तक आपातकाल का वर्णन है

भारत में आपातकाल कितने प्रकार के हैं
 तीन प्रकार के

1. राष्ट्रीय आपातकाल अनुच्छेद 352 पूरे देश में लागू होता है
2. राष्ट्रपति शासन काल अनुच्छेद 356 कुछ विशेष राज्य में लागू किया जाता है
3. वित्तीय आपातकाल अनुच्छेद 360 में वर्णन है भारत में कभी लागू नहीं हुआ

आपातकाल जर्मनी से लिया गया है जहां एडोल्फ हिटलर थे
मौलिक अधिकार संयुक्त राज्य अमेरिका से
 नीति निर्देशक तत्व आयरलैंड से
 मौलिक कर्तव्य शुरू से
 वित्तीय आपातकाल अमेरिका से
संविधान संशोधन अफ्रीका से

 राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा राष्ट्रपति करता है और इसके 3 कारण है

1. युद्ध के कारण - 26 अक्टूबर 1962 को चीन युद्ध के कारण भारत में राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया गया जिसे 1968 में हटाया गया था और उस वक्त पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रधानमंत्री थे
2. बाह्य आक्रमण के कारण - 3 दिसंबर 1971 को पूर्वी पाकिस्तान और पश्चिमी पाकिस्तान की आपसी लड़ाई छिड़ने से भारत में आपातकाल लागू किया गया और 16 दिसंबर 1977 को हटाया गया, बांग्लादेश अलग  राष्ट्र बना। उस वक्त भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थी।
3. आंतरिक अव्यवस्था के कारण - यह 26 जून 1975 को प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के वक्त लागू किया गया था और 1970 में इसे वापस ले लिया गया। भारत का 44वें संविधान संशोधन 1978 में किया गया जिसमें आंतरिक अव्यवस्था के स्थान पर सशस्त्र विद्रोह  शब्द जोड़ा गया।

 राष्ट्रपति शासन अनुच्छेद 356 में राष्ट्रपति शासन का वर्णन है
भारत में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब और कहां लगा?
 सन 1951 में पंजाब में
 सिरसा से संबंध रखने वाले पंजाब के पहले सीएम गोपीचंद भार्गव के मंत्रिमंडल के सदस्य पार्टी छोड़कर भाग गए थे जिसके कारण राष्ट्रपति शासन लागू करना पड़ा

 सबसे ज्यादा बार राष्ट्रपति शासन किस राज्य में लगा - पंजाब में
सबसे लंबे समय तक राष्ट्रपति शासन किस राज्य में लगा - जम्मू एवं कश्मीर में

 हरियाणा में राष्ट्रपति शासन
हरियाणा में कुल कितनी बार राष्ट्रपति शासन लागू हुआ
3 बार 1967, 1977 और 1991

 प्रथम बार - 21 नवंबर 1967 से 21 मई 1968 तक सबसे लंबा याद राष्ट्रपति शासन हरियाणा में लागू हुआ हो सकता राज्यपाल बीएन चक्रवर्ती राष्ट्रपति जिन्होंने इसकी घोषणा की डॉ जाकिर हुसैन मुख्यमंत्री राव वीरेंद्र सिंह प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी

 दूसरी बार - 30 अप्रैल 1977 से 20 जून 1977 सबसे छोटा राष्ट्रपति शासन हरियाणा में लागू हुआ राज्यपाल जयसुखलाल हाथी राष्ट्रपति बीडी जत्ती मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई

तीसरी बार - 5 अप्रैल 1991 से 22 जून 1991 तक हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लागू हुआ उस वक्त राज्यपाल धनिक लाल मंडल राष्ट्रपति आर वेंकटरमन मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला प्रधानमंत्री नरसिंह राव


हरियाणा में राष्ट्रपति शासन के दौरान राज्यपाल मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति याद करने की ट्रिक

राज्यपाल - आपातकाल में चक्कर आए हाथी को मंडल पीने से 
मुख्यमंत्री राव बनारस चले 
प्रधानमंत्री गांधी मोरा नरसिम्हा 
राष्ट्रपति जाकर बीडी काटकर


No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर

ई वर्क एंटरप्राइजेज, हनुमान नगर, नरवाना, नजदीक विश्वकर्मा चौक, वार्ड नंबर 5, रेलवे रोड, नैन गारमेंट्स के सामने, ब्रांड हाउस के ऊपर गूगल मैप ...