हरियाणा अंत्योदय फ्री परिवहन योजना
हरियाणा अंत्योदय परिवहन स्कीम
जिन साथियों की इनकम 1 लाख से कम है वो अपना अंत्योदय कार्ड बनवा सकता है। कार्ड की मदद से आप हरियाणा रोडवेज में 1000 KM की यात्रा फ्री में कर सकते हो।
जरुरी दस्तावेज :-
फैमली आईडी
आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
OTP
Form भरवाने के लिए संपर्क करे
.हरियाणा अंतोदय परिवार परिवहन योजना
इस स्कीम में आप 1000 KM/ वर्ष का सफर कर सकते है।
इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपकी *फैमिली ID* मे इनकम 1 लाख से कम होनी चाइए।
इसके लिए सबसे पहला साइट पर अपना फॉर्म भरवाना है फिर बस स्टैंड पर विजिट करना है , 15 दिन के बाद वहा पर आपको पास निकालके दिया जायेगा।
डॉक्यूमेंट आधार कार्ड, फैमिली id और फैमिली id में रजिस्टर नंबर पर OTP जावेगे।
फीस ~ मात्र 50₹
(सभी का पास अलग अलग बनेगा)
लास्ट डेट ~ बाद मे बताएगे
Form भरवाने के लिए संपर्क करे
हरियाणा रोडवेज फ्री बस पास बनने शुरू Haryana Roadways Bus Pass
https://ebooking.hrtransport.gov.in/#/ppp/apply/happy
HAPPY CARD FULL PROCESS
HAPPY BUS PASS
*मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत हरियाणा सरकार ने एक लाख रु तक की सत्यापित आय वाले गरीब परिवारों के सदस्यों के लिए 1000 किलोमीटर तक की हरियाणा रोडवेज बसों में फ्री यात्रा का एक ई पास आवेदन का प्रोसेस चालू किया है |*
*इसके लिए फैमली आई डी में सत्यापित आय एक लाख रु तक होनी अनिवार्य है*
*1. फैमली आई डी में HoF का मोबाइल नंबर चालू होना अनिवार्य है*
*2. सभी सदस्यों के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा होना अनिवार्य है*
इसके आवेदन के लिए आपको हरियाणा रोडवेज की मुख्य वेबसाइट पर जाना है
https://ebooking.hrtransport.gov.in/#/home
यहां पर ठीक ऊपर ही आपको *Apply Happy Card* दिखा जायेगा उसपर क्लिक करना है
या फिर आप चाहो तो डायरेक्ट https://ebooking.hrtransport.gov.in/#/ppp/apply/happy इस लिंक पर जाकर भी प्रोसेस कम्प्लीट कर सकते हो
यहां आपसे फैमली आई डी का नंबर माँगा जा रहा है
HoF के मोबाइल पर OTP जाएगा , लॉगिन करने के बाद परिवार के सभी सदस्यों के नाम सामने आ जायेंगे
अब आपको जिस जिले के हेड ऑफिस में बस पास की हार्ड कॉपी लेनी है उस जिले को चूज करना है
अब आपको करीबन एक सप्ताह का समय दिया जा रहा है पास लेने के लिए यानी आप अपनी सहूलियत से पास लेने की तिथि चुन सकते हो
अब जिन सदस्यों का पास बनाना है उनके नाम के आगे टिक करना है कोई भी नंबर डालकर OTP प्रदान करें उसके बाद आधार नंबर डालकर आधार वाला OTP प्रदान करें
इसी प्रोसेस को सभी सदस्यों के साथ करना है
आपका आवेदन बिना किसी कियोस्क आई डी के सफलतापूर्वक दर्ज हो गया है
जल्द ही इन कार्ड को आप ऑनलाइन भी डाउनलोड कर पाएंगे जैसा की साइट पर डाउनलोड का बटन मौजूद है
इसी तरह सभी काम सीखने के लिए आप भारत के दुकानदारों के सबसे बड़े ग्रुप को ज्वाइन करिये व दूसरे जरूरतमंदों को लिंक भेजकर जनकल्याण में अपनी भागीदारी भी सुनिश्चित करते रहे
https://whatsapp.com/channel/0029VaArfehIt5rqP6l2Gt3c