Tuesday, 1 January 2019

1 जनवरी 2020 डेली करंट अफेयर Daily Current Affairs 01 January 2020

1 जनवरी 2020 डेली करंट अफेयर Daily Current Affairs 01 January 2020

आयकर विभाग द्वारा पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने की समय सीमा कब तक निर्धारित की गई है 
31 मार्च 2020 
पहले यह तिथि 31 दिसंबर 2019 तक थी


स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के पहली और दूसरी तिमाही में कौन सा शहर संस्था में प्रथम स्थान पर रहा
 इंदौर 
2019 की पहली तिमाही में भोपाल दूसरे स्थान पर रहा


हाल ही में धानु जात्रा महोत्सव का शुभारंभ कहां पर हुआ है?
 ओडिशा में 
उड़ीसा के बारगढ़ में 11 दिन चलने वाला धानु जात्रा नामक महोत्सव शुरू हुआ है जिसे विश्व का सबसे बड़ा खुला थिएटर महोत्सव कहा जाता है। यह श्री कृष्ण और उसके मामा कंस की पौराणिक कथा पर आधारित होता है।


दुबई ग्लोब अवार्ड में मेन प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड किसे दिया गया है 
क्रिस्टियानो रोनाल्डो को जो की पुर्तगाल के खिलाड़ी है
ब्रिटेन की लूसी ब्रोंज को वूमेन ऑफ द ईयर अवार्ड मिला है
लिवरपूल को बेस्ट क्लब ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया








DSSSB LDC Clerk Online Exam Previous year Question Paper with Answer Key
Test Center Name Inspiration Online Test Centre
Test Date 25/10/2019
Test Time 12:30 PM - 2:30 PM
Post Code 51/13 Advt. No 03/2013
Subject LOWER DIVISION CLERK
DSSSB LDC Clerk Online Exam previous year 2019 clock here to download


Daily current affairs & history facts for exam 01 January 2019

भारत में डीआरडीओ दिवस कब मनाया जाता है
1 जनवरी
1 जनवरी 1958 में डीआरडीओ की स्थापना की गई थी और इसकी स्थापना अनुसंधान के लिए 10 लैबों के साथ की गई थी
DRDO का मुख्यालय दिल्ली में है

आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश कौन नियुक्त किए गए हैं 
जस्टिस प्रवीण कुमार
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा संविधान के अनुच्छेद 223 के तहत सी प्रवीण कुमार को AP High Court का प्रथम मुख्य न्यायधीस नियुक्त किया गया है

तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश के रूप में टी. बी. राधाकृष्णन को नियुक्त किया गया है ।

एशिया साउथ ईस्ट इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में किस फिल्म को बेस्ट शॉर्ट डॉक्युमेंट्री फिल्म घोषित किया गया है 
फाइंडिंग ब्यूटी इन गार्बेज
 असम के डिब्रूगढ़ के कचरे से संबंधित इस 7 मिनट की फिल्म को यह अवार्ड दिया गया है और इस फिल्म का निर्माण निर्देशन और पटकथा लेखन सत्यम दत्ता द्वारा किया गया
 इस फिल्म में दिखाया गया है कि लोग किस प्रकार कचरे के आदी हो गए हैं और इस कचरे के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं करना चाहते बल्कि कचरा ही पसंद करते हैं और 
इस फिल्म को 1 जनवरी 2019 से यूट्यूब चैनल और भिन्न-भिन्न सोशल साइटों पर रिलीज कर दिया जाएगा


 किस नगर निगम को स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 पुरस्कार मिला है?
 ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम

केंद्रीय व्यापार और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी डाटा के अनुसार भारतीय कोर सेक्टर की ग्रोथ कितने प्रतिशत रही
3.5% 
वर्ष 2018 के नवंबर माह में कोर सेक्टर की ग्रोथ पिछले 16 माह के न्यूनतम स्तर पर रही और अक्टूबर में यह 4.8% थी 
क्या होते हैं कोर उद्योग - किसी भी अर्थव्यवस्था के उद्योग जिन का योगदान अर्थव्यवस्था में सबसे अधिक होता है, यह प्रमुख उद्योग होते हैं उन्हें कोर उद्योग कहा जाता है।
भारत में 8 कोर उद्योग है जिनमें कोयला, कच्चा तेल, उर्वरक, प्राकृतिक गैस, पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पाद, स्टील, सीमेंट और बिजली प्रमुख हैं 


AICTE को 2020 से नए इंजीनियरिंग कॉलेज न खोलने का सुझाव देने वाले पैनल के अध्यक्ष कौन है
बी वी आर मोहन 
ये आईआईटी हैदराबाद के चेयरमैन है और इन्होनें साल 2020 में नए इंजीनियरिंग कॉलेज न खोलने और साथ ही सीटें न बढ़ाने का सुझाव दिया है और 
AICTE एआईसीटीई  फुल फॉर्म ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन है अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद 
तो इस परिषद ने मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों की सीटें नहीं बढ़ाने का सुझाव दिया है और साथ में नई उभरती हुई तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स साइंस, 3D प्रिंटिंग डिजाइन जैसे कुछ नए कोर्स शुरू करने का भी सुझाव दिया है और 
इसका कारण यह है कि परंपरागत इंजीनियर ट्रेडिशनल कोर्स हैं, उनके लगभग 50% कैपेस्टी की ही उपयोग हो पा रहा है यानी कि 50% बेरोजगारी है, उनको काम नहीं मिल पाता और वर्ष 2017 में लगभग 51% सीटें खाली रही थी परंपरागत कोर्स की।

महिला राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का तीसरा संस्करण कहां शुरू हुआ
 विजयनगर में 
31 दिसंबर 2018 से महिला राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का तीसरा संस्करण शुरू हुआ है और इसका समापन 6 जनवरी 2018 को होगा 
इस प्रतिस्पर्धा का आयोजन जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स में किया जा रहा है और इस स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट का उद्घाटन ओलंपिक पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने किया था और 
भारत में यह पहला अवसर है जब किसी राष्ट्रीय खेल का आयोजन निजी संस्थान में हो रहा है और इस प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय मुक्केबाजी संघ द्वारा किया जा रहा है 


जैव विविधता पर ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में रिपोर्ट पेश करने वाला एशिया का पहला देश कौन सा बना है 
भारत 
31 दिसंबर 2018 को नई दिल्ली में राज्य जैव विविधता बोर्ड की 13वीं बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन सिंह राष्ट्रीय रिपोर्ट की 6वीं रिपोर्ट सबमिट की
 अंतर्राष्ट्रीय संधियों में रिपोर्ट सबमिट करना जरूरी है और यह रिपोर्ट पेश करने वाला भारत एशिया का पहला देश बन गया है 
भारत ने 12 जैव विविधता लक्ष्यों की प्राप्त करने की प्रगति की जानकारी दी जैसे कि वर्ष 1968 में शेरों की संख्या 170 थी जो 2015 में बढ़कर 520 हो गई और हाथियों की संख्या 1968 में 12000 थी जो कि बढ़कर 30000 हो गई है एक सींग वाला गैंडा जो कि बीसवीं शताब्दी के आरंभ में लुप्त होने के कगार पर था, अब इनकी संख्या बढ़कर 2400 हो गई है 


 हाल ही  में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 30 दिसंबर को उड़ीसा में इस पहल की शुरुआत की 
उज्जवला सैनिटरी नैपकिन


किसे हाल ही में रेलवे बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है 
विनोद कुमार यादव 
विनोद कुमार यादव दक्षिण मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर थे अब भारत सरकार के प्रधान सचिव बने हैं ।
ये इंडियन रेलवे सेवा के 1980 बैच के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है 
भारतीय रेलवे विश्व के सबसे उत्कृष्ट रेलवे में से एक है और विश्व में इसका तीसरा स्थान है 
भारत में कुल 151000 किलोमीटर लंबा, 7000  रेलवे स्टेशन, 13 लाख कर्मचारी हैं और लगभग 160 साल पुरानी सेवा है 
भारतीय रेलवे की शुरुआत 16 अप्रैल 1854 में हुई थी और सबसे पहली ट्रेन मुंबई से और थाने के बीच चली थी और 
हाल ही में भारत की सबसे तेज गति से चलने वाली रेल Train 18 बनी है


बांग्लादेश के आम चुनाव में किस दल को जीत मिली है 
आवामी लीग 
सत्ताधारी दल अवामी लीग जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री शेख हसीना कर रही है इस दल को हाल ही में संपन्न बांग्लादेश के आम चुनाव में जीत मिली है जिसने 299 में से 259 सीटें मिली हैं और विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनल पार्टी को सिर्फ 5 सीटें मिली है 
प्रधानमंत्री शेख हसीना 2009 से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हैं और इस जीत के साथ ही आगे भी उनके प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है 
शेख हसीना बांग्लादेश के प्रथम राष्ट्रपति शेख मुजीब उर रहमान की पुत्री हैं जिनका जन्म 28 सितंबर 1947 को हुआ।
शेख हसीना पहली बार 23 जून 1996 से 15 जुलाई 2001 के बीच प्रधानमंत्री रही थी।

 किसे आईसीसी वूमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2018 चुना गया
 स्मृति मंधाना को 
भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को इस अवॉर्ड वन डे के लिए आईसीसी विमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2018 और वूमेन वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर 2018 चुना गया है


 हाल ही में पुर्तगाल के किस एयरलाइंस को 29 दिसंबर से सिंगल यूज़ प्लास्टिक फ्री फ्लाइट घोषित किया गया है
हाई फ्लाई
 पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन, राष्ट्रपति मार्सेलो रिबेलो डिसूजा, प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा और मुद्रा यूरो


1 जनवरी 2019 डेली करंट अफेयर समसामायिकी Daily current affair history & other facts for exam 01 January 2019


MA History 1st Year Previous exam notes by Ramu Kavi Kissan nachar Khera Jind Haryana Hindustan 
Paper number 5 Adhunik Samay Mein Cheen aur Japan ka itihas history of China and Japan in Modern Times

MA इतिहास प्रथम वर्ष पेपर 5 आधुनिक समय में चीन और जापान का इतिहास पाठ 1 आधुनिक चीन को आकार देने वाली शक्तियां 

प्रश्न - अफीम संकट से पूर्व चीन में यूरोपीय देशों के प्रवेश का संक्षिप्त इतिहास लिखिए
उतर - 
चीन का पश्चिम से संपर्क - 15वीं शताब्दी से पूर्व चीन का पश्चिमी देशों के साथ अरबों के माध्यम से व्यापार होता था और अरब व्यापारी लाल सागर से मिश्र होते हुए भूमध्य सागर तक यूरोप में चले जाते थे. एशिया की खाड़ी से बसरा व बगदाद आदि के द्वारा बंदरगाहों से व्यापार होता था. अरब लोगों के साथ यूरोपिय और एशियाई देशों के संबंध थे परंतु 1453 ईस्वी में तुर्क बादशाह मोहम्मद द्वितीय ने कुस्तुनतुनिया पर अधिकार कर लिया और तुर्क लोग व्यापार के प्रति कोई रुचि नहीं रखते थे इसलिए यूरोप और एशिया का संपर्क कट गया.

व्यापार के लिए नए मार्गों की खोज - प्राचीन काल के व्यापारिक मार्ग रुक जाने के कारण यूरोपीय व्यापारियों ने नई मार्गों की खोज शुरू कर दी. सबसे पहले पुर्तगाल के व्यापारी अफ्रीका का चक्कर काटकर सन 1498 ईस्वी में भारत पहुंचे और सबसे पहले पुर्तगाली नाविक वास्कोडिगामा इस नए मार्ग की खोज करने में सफल हुआ और इस प्रकार भारत के बाद पुर्तगाली लोगों ने चीन की तरफ रुख किया.

पुर्तगाली व्यापारीयों का आगमन
 अन्य यूरोपीय देशों के व्यापारी 
चीन का विदेशियों के प्रति दृष्टिकोण
 कैंटन का व्यापार
 व्यापार को नियंत्रित करने के लिए कोहांग संस्था की स्थापना
 सीमा शुल्क की नीति लागू करना 
अंग्रेज व्यापारियों का आगमन 
चीन में अफीम के व्यापार की शुरुआत 
अवैध रूप से चीन में अफीम का व्यापार 
अफीम व्यापार के कारण चीन और विदेशों में तनाव

No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback. u may visit our site
www.csconlinework.co.in

रामू कवि किसान विडियो लेकर आए है आपके लिए ये महत्वपूर्ण ताजा समाचार

एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived scheduled caste other scheduled cast

*सरकार ने जो SC केटेगरी का वर्गीकरण किया था। वो अब पूरी तरह से लागू हो चुका है।*  एस सी सर्टिफिकेट नए बनवाने होंगे सबको DSC OSC Deprived sch...